UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Geography)

61. निम्न में से कौन सी नदी एक भ्रंश घाटी में प्रवाहित होती है ?
(a) लूनी नदी
(b) नर्मदा नदी
(c) सोन नदी
(d) यमुना नदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. भारत में कर्क रेखा कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(a) 9
(b) 7
(c) 8
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. अंडमान और निकोबार को अलग करता है।
(a) सोलह डिग्री चैनल
(b) चौदह डिग्री चैनल
(c) बारह डिग्री चैनल
(d) दस डिग्री चैनल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. निम्नलिखित में से कौन सा मानचित्र थिमैटिक मानचित्र नहीं है ?
(a) स्थलाकृति मानचित्र
(b) जनसंख्या वृद्धि मानचित्र
(c) खनिज वितरण मानचित्र
(d) रेशे वाली फसलों को दर्शाने वाला मानचित्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. निम्न में से कौन सा सागर तट भारत के पूर्वी सागर तट का भाग है ?
(a) कोरोमण्डल तट
(b) कोंकण तट
(c) मालाबार तट
(d) दक्षिणी तट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. भारतीय मानक समय (IST) और ग्रीनविच औसत समय (GMT) में कितना अन्तर है ?
(a) 6½ घण्टे
(b) 5½ घण्टे
(c) 4½ घण्टे
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. निम्न में से कौन सी सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है ?
(a) झेलम
(b) रावी
(c) सतलुज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. निम्न में से कौन भारत व श्रीलंका को अलग करता है ?
(a) जावा जलडमरूमध्य
(b) पाल्क जलडमरू मध्य
(c) सूड़ा जलडमरू मध्य
(d) दस डिग्री चैनल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. ‘रुको और जाओ’ नियतिवाद किसने प्रस्तावित किया ?
(a) जी. टेलर
(b) डिमांजियां
(c) सी. रिट्टर
(d) विडाल डी ला ब्लाश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. ग्रिफिथ टेलर का सम्बन्ध है :
(a) निश्चयवाद से
(b) नव-निश्चयवाद से
(c) सम्भववाद से
(d) असम्भववाद से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!