UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Geography)

41. ‘काल्डेरा’ का सम्बन्ध किसके साथ है ?
(a) हिमनद अपरदन
(b) ज्वार-भाटा
(c) ज्वालामुखी
(d) नदी के कार्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. निम्न में से कौन सी स्थलाकृति हिमनद अपरदन से निर्मित होती है ?
(a) अन्धी घाटी
(b) बोलसन
(c) कन्दरा
(d) लटकती घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. डब्ल्यू.एम. डेविस का नाम सम्बन्धित है :
(a) अपरदन चक्र से
(b) भूकम्प से
(c) पृथ्वी की उत्पत्ति से
(d) ज्वार-भाटा से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. रिक्टर पैमाना किससे सम्बन्धित है ?
(a) ज्वालामुखी
(c) पृथ्वी की आन्तरिक संरचना
(b) ज्वार
(d) भूकम्प

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. पृथ्वी की उत्पत्ति की ग्रहाणु (Planetesimal) परिकल्पना किसके साथ सम्बन्धित है ?
(a) बफन
(b) चम्बरलेन तथा मोल्टन
(c) जीन तथा जैफ़ै
(d) लाप्लास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. निम्नलिखित में कौन सा ए. वेगनर द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त है ?
(a) महाद्वीपीय विस्थापन
(b) अपरदन चक्र
(c) भू-सन्नति
(d) भू-संतुलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. निम्नलिखित में कौन पृथ्वी के भूगर्भिक इतिहास का नवीनतम काल है ?
(a) केम्ब्रीयन
(b) परमीयन
(c) क्वारटरनरी
(d) टर्शरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. ‘पी’ और ‘एस’ तरंगों का सम्बन्ध है।
(a) भूकम्प से
(b) महासागरीय धाराओं से
(c) विकिरण से
(d) ज्वार-भाटा से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. ‘नीफे’ सम्बन्धित है।
(a) पृथ्वी की सबसे बाहरी परत से
(b) पृथ्वी की मध्यवर्ती परत से
(c) पृथ्वी की सबसे भीतरी परत से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. ‘ड्रिप-स्टोन’ कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) हिमनद प्रदेश में
(b) कस्र्टप्रदेश में
(C) रेगिस्तान प्रदेश में
(d) बाढ़ के मैदान में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!