41. ‘काल्डेरा’ का सम्बन्ध किसके साथ है ?
(a) हिमनद अपरदन
(b) ज्वार-भाटा
(c) ज्वालामुखी
(d) नदी के कार्य
Show Answer/Hide
42. निम्न में से कौन सी स्थलाकृति हिमनद अपरदन से निर्मित होती है ?
(a) अन्धी घाटी
(b) बोलसन
(c) कन्दरा
(d) लटकती घाटी
Show Answer/Hide
43. डब्ल्यू.एम. डेविस का नाम सम्बन्धित है :
(a) अपरदन चक्र से
(b) भूकम्प से
(c) पृथ्वी की उत्पत्ति से
(d) ज्वार-भाटा से
Show Answer/Hide
44. रिक्टर पैमाना किससे सम्बन्धित है ?
(a) ज्वालामुखी
(c) पृथ्वी की आन्तरिक संरचना
(b) ज्वार
(d) भूकम्प
Show Answer/Hide
45. पृथ्वी की उत्पत्ति की ग्रहाणु (Planetesimal) परिकल्पना किसके साथ सम्बन्धित है ?
(a) बफन
(b) चम्बरलेन तथा मोल्टन
(c) जीन तथा जैफ़ै
(d) लाप्लास
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में कौन सा ए. वेगनर द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त है ?
(a) महाद्वीपीय विस्थापन
(b) अपरदन चक्र
(c) भू-सन्नति
(d) भू-संतुलन
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में कौन पृथ्वी के भूगर्भिक इतिहास का नवीनतम काल है ?
(a) केम्ब्रीयन
(b) परमीयन
(c) क्वारटरनरी
(d) टर्शरी
Show Answer/Hide
48. ‘पी’ और ‘एस’ तरंगों का सम्बन्ध है।
(a) भूकम्प से
(b) महासागरीय धाराओं से
(c) विकिरण से
(d) ज्वार-भाटा से
Show Answer/Hide
49. ‘नीफे’ सम्बन्धित है।
(a) पृथ्वी की सबसे बाहरी परत से
(b) पृथ्वी की मध्यवर्ती परत से
(c) पृथ्वी की सबसे भीतरी परत से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. ‘ड्रिप-स्टोन’ कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) हिमनद प्रदेश में
(b) कस्र्टप्रदेश में
(C) रेगिस्तान प्रदेश में
(d) बाढ़ के मैदान में
Show Answer/Hide
Plz sir political science ka v solved paper chahiye