11. निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिक तन्त्र का अजैविक घटक है ?
(a) पादक
(b) बैक्टीरिया
(c) फफूद या कवक
(d) प्रकाश
Show Answer/Hide
12. शब्द ‘इकोसिस्टम’ निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया ?
(a) ए.जी. टेन्सले
(b) ए.ओ. विल्सन
(c) ई. हैकल
(d) ई.पी. ओडम
Show Answer/Hide
13. भारत में आरक्षित जैव क्षेत्रों की संख्या क्या है ?
(a) 10
(b) 13
(c) 18
(d) 20
Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से कौन वनविनाश के प्रभाव है/हैं ?
(a) मृदा अपरदन
(b) भूस्खलन
(c) पर्यावरण असन्तुलन
(d) ये सभी
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन सी वायुमण्डलीय परत पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है ?
(a) आयतनमण्डल/बहिर्मण्डल
(b) आयनमण्डल
(c) ओजोनमण्डल
(d) समतापमण्डल
Show Answer/Hide
16. रेडियो-तरंगों का परावर्तन करने वाली वायुमण्डलीय पर्त कहलाती है।
(a) ओजोनमण्डल
(b) आयनमण्डल
(c) सममण्डल
(d) बहिर्मण्डल
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कहाँ सामान्यतया अन्तर उष्णकटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र (ITCZ) पाया जाता है ?
(a) कर्क रेखा के पास
(b) भूमध्य रेखा के पास
(c) आर्कटिक वृत के पास
(d) मकर रेखा के पास
Show Answer/Hide
18. व्यापारिक पवनें निम्न में से किन अक्षांश पट्टियों में पाई जाती हैं ?
(a) 5° N से 5° S अक्षांश
(b) 5° N – 30°N तथा 5° S – 30° S अक्षांश
(c) 30°N से 60°N अक्षांश
(d) 30° S से 60° S अक्षांश
Show Answer/Hide
19. ‘अश्व अक्षांश’ किन विश्व हवा-पट्टियों व सेल (cells) के बीच पाई जाती है ?
(a) हेड़ली सेल और फेरेल सेल
(b) फेरेल सेल और ध्रुवीय सेल
(C) NE व्यापारिक हवाएँ और SE व्यापारिक हवाएँ
(d) पछुआ पवनें और ध्रुवीय पूर्वी पवनें
Show Answer/Hide
20. निम्न में से कौन सी वायुमण्डलीय परत सममण्डल में सम्मिलित नहीं होती ?
(a) क्षोभमण्डल
(b) मध्यमण्डल
(c) आयनमण्डल
(d) समतापमण्डल
Show Answer/Hide
Plz sir political science ka v solved paper chahiye