71. ट्रान्सजीनिक खाद्य फसल जो विकासशील देशों में रतौंधी की समस्या से समाधान में सहायक हो सकती है, वह है।
(a) गोल्डन राइस
(b) बी.टी. ब्रिजल
(c) फ्लैवर सेवर टोमाटो
(d) बी.टी. कॉटन
Show Answer/Hide
72. डी एम एस ओ (डाइमिथाइल सल्फॉक्साइड) प्रयुक्त होता है।
(a) जेलिंग कारक के रूप में
(b) एल्काइलेटिंग कारक के रूप में
(c) चीलेटिंग कारक के रूप में
(d) क्रायोप्रोटेक्टेन्ट के रूप में
Show Answer/Hide
73. जिस प्रक्रिया में एक रोग जनक जीव का नियंत्रण परभक्षी का प्रयोग करते हुए किया जाता है, कहलाता है।
(a) कृत्रिम नियंत्रण
(b) भ्रम तकनीक नियंत्रण
(c) जैविक नियंत्रण
(d) जेनेटिक इंजीनियरिंग
Show Answer/Hide
74. पैबराइन् एक रोग है।
(a) रेशम कीट का
(b) लाख कीट का
(c) मधुमक्खी का
(d) मछली का
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित में से कौन सा कीटनाशक एसिटाइल कोलिनएस्टरेज अवरोधक है ?
(a) एंडोसल्फान
(b) मैलाथियन
(c) एलड्रिन
(d) 4-बी एच सी
Show Answer/Hide
76. बाह्यत्वचा (एपिडर्मिस) से उत्पन्न रेशा जिसका वृहत् वाणिज्यिक महत्त्व है, प्राप्त होता है।
(a) फ्लैक्स से
(b) हेम्प से
(c) जूट से
(d) कपास से
Show Answer/Hide
77. राऊवॉल्फिया सपेंटाइना का चिकित्सकीय रूप में सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है।
(a) जड़
(b) प्रकंद
(c) वायवीय तना
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
78. एट्रोपिन किस पादप से प्राप्त किया जाता है ?
(a) नागफनी
(b) बेलाडोना
(c) पेरीविंकल
(d) फॉक्सग्लोव
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से कौन सा राल, लकड़ी और लुग्दी प्रदान करता है ?
(a) डलबर्जिया
(b) पाइनस
(c) यूकेलिप्टस
(d) कारकस
Show Answer/Hide
80. कॉफी पाउडर के साथ मिश्रित किया जाने वाला चिकोरी पाउडर प्राप्त किया जाता है।
(a) बीजों से
(b) पत्तियों से
(c) जड़ों से
(d) तनों से
Show Answer/Hide