UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Biology)

61. ताल पारिस्थितिक तंत्र में जैव मात्रा पिरेमिड की आकृति होती है ।
(a) सीधी
(b) उलटी
(c) सीधी एवं उलटी दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. पारिस्थितिक तंत्र में फास्फोरस का मुख्य संग्रह है।
(a) पौधों में
(b) जन्तुओं में
(c) चट्टानों में
(d) जल में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. पारिस्थितिक तंत्र में, प्रत्येक खाद्य स्तर को उसके पूर्ववर्ती खाद्य स्तर से कम ऊर्जा उपलब्ध होती है, क्योंकि
(a) प्रत्येक खाद्य स्तर पर ऊर्जा शारीरिक ऊष्मा के रूप में संचित कर ली जाती है।
(b) प्रत्येक खाद्य स्तर पर, श्वसन क्रिया में ऊर्जा का ह्रास होता है।
(c) प्रत्येक खाद्य स्तर पर, जीवों द्वारा भोजन के पाचन में काफी ऊर्जा का उपभोग होता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ओजोन की पर्त पायी जाती है।
(a) ट्रोफोस्फीयर में
(b) लिथोस्फीयर में
(c) स्ट्रेटोस्फीयर में
(d) क्रायोस्फीयर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. लॉस-एन्जेलिस की तरह के स्मॉग में मुख्य प्रदूषक है।
(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) ओजोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. वायुमंडलीय वायु में, निम्नलिखित में से कौन सा पर्टिकुलेट पदार्थ का एक घटक हो सकता है ?
(a) धूल
(b) एरोसोल्स
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. निम्नलिखित में से कौन जैव विविधता के ह्रास का कारक है ?
(a) अंत:प्रजनन
(b) आबादी के आकार में कमी
(c) विषमयुग्मजी में कमी
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. “पारिस्थितिक तंत्र’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया गया
(a) हटचिन्सन द्वारा 1950 में
(b) ई.पी. ओडम द्वारा 1935 में
(c) टेन्सले द्वारा 1935 में
(d) अर्नस्ट हेकेल द्वारा 1935 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. ग्रीनहाउस गैसों में सम्मिलित है।
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मीथेन
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. बेहतर पोषण की गुणवत्ता के लिए प्रजनन फसलों को संदर्भित किया जाता है।
(a) बायोमाइनिंग
(b) बायोमेग्नीफिकेशन
(c) बायोफोर्टिफिकेशन
(d) बायोरिमिडिएशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!