UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Biology)

March 6, 2019

91. निम्न में से कौन सा सूक्ष्मदर्शी जैविक क्रियाओं जैसे चलन, भक्षकाणु क्रिया एवं अन्त:कोशिकीय शारीरत: बिना अभिरंजन के अवलोकन में प्रयुक्त होता है ?
(a) प्रतिदीप्तिशील सूक्ष्मदर्शी
(b) कला विपर्यावासी सूक्ष्मदर्शी
(c) दीप्तिक्षेत्र सूक्ष्मदर्शी
(d) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. ‘क्वाट’ निम्नलिखित में से किसके मापने के काम में लाया जाता है ?
(a) जन्तु व्यवहार प्रणाली
(b) प्राकृतिक आवास का आकार
(c) जनसंख्या घनत्व
(d) ऊर्जा बहाव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. सुकेंद्रक (यूकेरियोटिक) राइबोसोम 80 एस में निम्नलिखित दो सबयूनिट्स होते हैं :
(a) 30 एस एवं 50 एस
(b) 40 एस एवं 60 एस
(c) 40 एस एवं 50 एस
(d) 30 एस एवं 60 एस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. ट्रान्सजेनिक पौधों को बनाने में उपयोग आने वाला टी आई (Ti) प्लाज्मिड पाया जाता है :
(a) एजोटोबैक्टर में
(b) राइजोबियम में
(C) एग्रोबैक्टीरियम में
(d) यीस्ट 2μm प्लाज्मिड में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. पेप्टायड अनुबंधन है।
(a) – CO – NH –
(b) – CO – NH2
(c) – COOH – NH2
(d) – CH – N –

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्न में से किस विधि द्वारा प्रोटीन का आण्विक भार ज्ञात किया जाता है ?
(a) एगरोज जेल वैद्युतकण संचलन
(b) एस डी एस – पेज
(c) समविभव फोकसिंग
(d) प्रतिरक्षा वैद्युतकण संचलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. एसिलेशन द्वारा प्रोटीन रूपांतरण में संलग्न होता है :
(a) एसिटाइल समूह
(b) फॉस्फेट समूह
(c) शर्करा पक्ष शृंखला
(d) वसा पक्ष श्रृंखला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. यदि समांतर माध्य के परिकलन में सभी मदों का एकसमान महत्त्व न हो तब इसकी गणना की जाती है :
(a) सम्मिलित माध्य के रूप में
(b) भारित समांतर माध्य के रूप में
(c) सरल समांतर माध्य के रूप में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. यदि दंड आरेख केवल एक परिवर्ती को ही प्रदर्शित करता है, यह कहलाता है।
(a) खण्डित दंड आरेख
(b) प्रतिशत दंड आरेख
(c) बहु दंड आरेख
(d) सरल दंड आरेख

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. निम्न में से किसे गामा विविधता कहते हैं ?
(a) एक दिये हुए प्रतिदर्श में विविधता
(c) किसी द्वीप अथवा दृश्यभूमि की विविधता
(b) एक आवास में उपस्थित नमूना
(d) एक क्षेत्र समूह की सम्पूर्ण विविधता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop