UKPSC FRO Exam 2021 Answer Key

UKPSC FRO (Forest Range Officer) Pre Exam Paper 28 Nov 2021 (Official Answer Key)

81. अर्धसूत्री कोशिका विभाजन की किस अवस्था में काइसमेटा का निर्माण होता है ?
(a) मेटाफेज
(b) एनाफेज़
(c) प्रोफेज़
(d) टीलोफेज़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. इम्युनोग्लोबुलिन्स की प्रकृति होती है
(a) प्रोटीन की
(b) लिपिड की
(c) विटामिन की
(d) खनिज पदार्थ की

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. निम्न में से कौनसी प्राथमिक मेमोरी है?
(a) रैम
(b) हार्ड डिस्क
(c) सीडी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. म्यूकरमाईकोसिस रोग इसके द्वारा होता है
(a) कवक से
(b) जीवाणु से
(c) विषाण से
(d) एककोषीय प्रजीव से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. हाफ बाइट कहलाती है एक
(a) निब्बल
(b) वर्ड
(c) रजिस्टर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्न में से कौन सी चौथी पीढ़ी की मोबाइल तकनीक है ?
(a) जी पी आर एस
(b) एच एस पी ए
(c) एल टी ई
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. आधुनिक पीढ़ी के कम्प्यूटरों में प्रयक्त आई.सी. चिप्स बने होते है
(a) कार्बन से
(b) बोरॉन से
(c) सिलिकॉन से
(d) जर्मेनियम से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. सती प्रथा का प्राचीनतम साक्ष्य किस अभिलेख में मिलता है ?
(a) प्रयाग प्रशास्त
(b) ऐरण अभिलेख
(c) जूनागढ़ अभिलेख
(d) अजन्ता अभिलेख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. सम्राट हर्षवर्धन द्वारा रचित नाटक ‘नागानन्द’ में किस बोधिसत्व का उल्लेख है ?
(a) मंजुश्री
(b) जिमुतवाहन
(c) वज्रपाणि
(d) अवलोकितेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. गोंडोफडनीज किस राजवंश का शासक था ?
(a) कुषाण राजवंश
(b) शक राजवंश
(c) पह्लव राजवंश
(d) कण्व राजवंश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. पंजाब में ‘कूका आन्दोलन’ का नेतृत्व किसने किया ?
(a) राम सिंह
(b) बलवंत सिंह
(c) करतार सिंह
(d) कुंवर सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. “अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस” की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1920 ई.
(b) 1919 ई.
(c) 1922 ई.
(d) 1924 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. निम्नलिखित में से किसे आगरा के निकट सिकन्दरा में दफनाया गया था ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) सिकंदर लोदी
(d) बलबन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. शिवाजी के अष्ट प्रधान में निम्नलिखित में से कौन आधुनिक विदेश सचिव के समकक्ष था ?
(a) मजूमदार
(b) शुरू नवीस
(c) सर-ए-नौबत
(d) दबीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी को किस वर्ष भारतीय सिविल सेवा से हटाया गया ?
(a) 1874 ई.
(b) 1877 ई.
(c) 1885 ई.
(d) 1890 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. धरमत का युद्ध किस वर्ष हुआ ?
(a) 1656 ई.
(b) 1657 ई.
(c) 1658 ई.
(d) 1659 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय कौन था ?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड वेवेल
(d) लॉर्ड रीडिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. किस ग्रंथ की रचना संध्याकरनंदी के द्वारा की गयी है ?
(a) रामचरितम
(b) विक्रमांकदेवचरित
(c) संदेश रासक
(d) अमुक्तमाल्यद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. कौन सा लोकप्रिय समाचार-पत्र तमिल में प्रकाशित होता था ?
(a) नेशनल हेराल्ड
(b) केसरी
(c) स्वदेशमित्रम
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. एक बाईट में कितने बिट्स होते हैं ?
(a) 8
(b) 16
(c) 32
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!