41. उत्तराखण्ड की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
(a) कोसी
(b) काली
(c) भागीरथी
(d) सरयू
Show Answer/Hide
42. ‘रम्माण’ को किस वर्ष विश्व विरासत घोषित किया गया ?
(a) 2009
(b) 2011
(c) 2008
(d) 2012
Show Answer/Hide
43. ‘गणिका नाटक’ के लेखक कौन थे ?
(a) मौलाराम
(b) ज्वालाराम
(c) शिवराम
(d) मंगतराम
Show Answer/Hide
44. अवतार सिंह पवार प्रसिद्ध है एक के रूप में।
(a) कवि
(b) मूर्तिकार
(c) राजनेता
(d) लोकगायक
Show Answer/Hide
45. नागेन्द्र सकलानी किस तिथि को शहीद हुए थे ?
(a) 6 सितम्बर, 1932
(b) 9 जून, 1930
(c) 11 जनवरी, 1948
(d) 23 अप्रैल, 1930
Show Answer/Hide
47. इकोनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा जारी किए गए सुरक्षित शहरों के सूचकांक 2021 में किस शहर को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है ?
(a) सिडनी
(b) टोकियो
(c) कोपनहेगन
(d) हेलसिंकी
Show Answer/Hide
47. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहने वाले उत्तराखण्ड के प्रथम न्यायविद कौन थे ?
(a) न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया
(b) न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चन्द्र पंत
(c) न्यायमूर्ति एम.एम. घिल्डियाल
(d) न्यायमूर्ति वी.के. बिष्ट
Show Answer/Hide
48. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने सबसे पहले किस नदी को जीवित प्राणी का दर्जा दिया है ?
(a) यमुना
(b) गंगा
(c) काली
(d) पिण्डर
Show Answer/Hide
49. पुरोला में उत्खनित यज्ञ वेदिका स्थल पर किस वंश से सम्बन्धित ताँबे का सिक्का प्राप्त हुआ है ?
(a) कत्यूरी
(b) कुषाण
(c) पौरव वर्मन
(d) कुणिन्द
Show Answer/Hide
50. उत्तराखण्ड में प्राप्त सबसे प्राचीन अभिलेख निम्नांकित में से कौन सा है ?
(a) बैजनाथ
(b) पलेठी
(c) कालसी
(d) पाण्डुकेश्वर
Show Answer/Hide
51. उत्तराखण्ड के किस जनपद का भौगोलिक क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) देहरादून
Show Answer/Hide
52. पुरस्कृत फिल्म ‘देवभूमि’ का निर्देशन किसने किया था ?
(a) गोरान पैस्केलेविच
(b) बेला नेगी
(c) शालिनी शाह
(d) तिग्मांशु धूलिया
Show Answer/Hide
53. उत्तराखण्ड में विकास खण्डों की संख्या ____ है ?
(a) 95
(b) 90
(c) 100
(d) 54
Show Answer/Hide
54. निम्नांकित में से कौन एक खिलाड़ी उत्तराखण्ड से नहीं हैं ?
(a) ललित उपाध्याय
(b) जसपाल राणा
(c) उन्मुक्त चन्द
(d) ऋषभ पंत
Show Answer/Hide
55. निम्न में से कौन सा वन्यजीव विहार हिम तेन्दुओं के संरक्षण हेतु प्रसिद्ध है ?
(a) सोना नदी वन्यजीव विहार
(b) बिनसर वन्यजीव विहार
(c) गोविन्द वन्यजीव विहार
(d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
56. हेली नेशनल पार्क की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1924
(b) 1930
(c) 1936
(d) 1951
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से किस ताल में मानव कंकाल पाए गये हैं ?
(a) डोडी ताल
(b) रूपकुण्ड
(c) हेमकुण्ड
(d) नौकुचिया ताल
Show Answer/Hide
58. उत्तराखण्ड में ‘वन राजी’ जनजाति किस जनपद में निवास करती है ?
(a) चम्पावत
(b) पिथौरागढ़
(c) बागेश्वर
(d) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
59. ‘रम्माण’ किस वर्ष नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखण्ड की झाँकी का हिस्सा रही?
(a) 2016
(b) 2011
(c) 2008
(d) 2012
Show Answer/Hide
60. उत्तराखण्ड राज्य का सबसे लम्बा हिमनद कौन सा है ?
(a) मिलम
(b) सतोपंथ
(c) पिण्डारी
(d) गंगोत्री
Show Answer/Hide
Fro female cut off.