UKPSC FRO Exam 2021 Answer Key

UKPSC FRO (Forest Range Officer) Pre Exam Paper 28 Nov 2021 (Official Answer Key)

November 28, 2021

41. उत्तराखण्ड की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
(a) कोसी
(b) काली
(c) भागीरथी
(d) सरयू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. ‘रम्माण’ को किस वर्ष विश्व विरासत घोषित किया गया ?
(a) 2009
(b) 2011
(c) 2008
(d) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. ‘गणिका नाटक’ के लेखक कौन थे ?
(a) मौलाराम
(b) ज्वालाराम
(c) शिवराम
(d) मंगतराम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. अवतार सिंह पवार प्रसिद्ध है एक के रूप में।
(a) कवि
(b) मूर्तिकार
(c) राजनेता
(d) लोकगायक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. नागेन्द्र सकलानी किस तिथि को शहीद हुए थे ?
(a) 6 सितम्बर, 1932
(b) 9 जून, 1930
(c) 11 जनवरी, 1948
(d) 23 अप्रैल, 1930

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. इकोनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा जारी किए गए सुरक्षित शहरों के सूचकांक 2021 में किस शहर को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है ?
(a) सिडनी
(b) टोकियो
(c) कोपनहेगन
(d) हेलसिंकी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहने वाले उत्तराखण्ड के प्रथम न्यायविद कौन थे ?
(a) न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया
(b) न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चन्द्र पंत
(c) न्यायमूर्ति एम.एम. घिल्डियाल
(d) न्यायमूर्ति वी.के. बिष्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने सबसे पहले किस नदी को जीवित प्राणी का दर्जा दिया है ?
(a) यमुना
(b) गंगा
(c) काली
(d) पिण्डर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. पुरोला में उत्खनित यज्ञ वेदिका स्थल पर किस वंश से सम्बन्धित ताँबे का सिक्का प्राप्त हुआ है ?
(a) कत्यूरी
(b) कुषाण
(c) पौरव वर्मन
(d) कुणिन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. उत्तराखण्ड में प्राप्त सबसे प्राचीन अभिलेख निम्नांकित में से कौन सा है ?
(a) बैजनाथ
(b) पलेठी
(c) कालसी
(d) पाण्डुकेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. उत्तराखण्ड के किस जनपद का भौगोलिक क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. पुरस्कृत फिल्म ‘देवभूमि’ का निर्देशन किसने किया था ?
(a) गोरान पैस्केलेविच
(b) बेला नेगी
(c) शालिनी शाह
(d) तिग्मांशु धूलिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. उत्तराखण्ड में विकास खण्डों की संख्या ____ है ?
(a) 95
(b) 90
(c) 100
(d) 54

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. निम्नांकित में से कौन एक खिलाड़ी उत्तराखण्ड से नहीं हैं ?
(a) ललित उपाध्याय
(b) जसपाल राणा
(c) उन्मुक्त चन्द
(d) ऋषभ पंत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. निम्न में से कौन सा वन्यजीव विहार हिम तेन्दुओं के संरक्षण हेतु प्रसिद्ध है ?
(a) सोना नदी वन्यजीव विहार
(b) बिनसर वन्यजीव विहार
(c) गोविन्द वन्यजीव विहार
(d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. हेली नेशनल पार्क की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1924
(b) 1930
(c) 1936
(d) 1951

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. निम्नलिखित में से किस ताल में मानव कंकाल पाए गये हैं ?
(a) डोडी ताल
(b) रूपकुण्ड
(c) हेमकुण्ड
(d) नौकुचिया ताल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. उत्तराखण्ड में ‘वन राजी’ जनजाति किस जनपद में निवास करती है ?
(a) चम्पावत
(b) पिथौरागढ़
(c) बागेश्वर
(d) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. ‘रम्माण’ किस वर्ष नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखण्ड की झाँकी का हिस्सा रही?
(a) 2016
(b) 2011
(c) 2008
(d) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. उत्तराखण्ड राज्य का सबसे लम्बा हिमनद कौन सा है ?
(a) मिलम
(b) सतोपंथ
(c) पिण्डारी
(d) गंगोत्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop