UKPSC Forest Ranger Officer (FRO) Pre Exam 2015 (Official Answer Key)

UKPSC Forest Ranger Officer (FRO) Pre Exam 2015 (Official Answer Key)

81. निम्न में से कहाँ मुगल राजकुमार सुलेमान शिकोह ने शरण ली थी ?
(a) गढ़वाल
(b) कुमाऊँ
(c) नेपाल
(d) हिमाचल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. गढ़वाल का राजा, जो गोरखों द्वारा पराजित होकर युद्ध में मारा गया था, था :
(a) सुदर्शनशाह
(b) प्रद्युम्नशाह
(c) प्रदीपशाह
(d) फतेहपतिशाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. पौण-टुटी थी
(a) एक मूर्ति
(b) एक सिक्का
(c) एक कर
(d) एक इमारत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. निम्नांकित में से कौन स्वतंत्रता सेनानी नहीं था ?
(a) गौरा देवी
(b) महावीर त्यागी
(c) गोविन्द बल्लभ पंत
(d) एच.एन. बहुगुणा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) लैन्सडाऊन – गढ़वाल राइफल्स
(b) रानीखेत – गोरखा रेजीमेन्ट
(c) देहरादून – भारतीय सैन्य अकादमी
(d) चम्बा – गबरसिंह स्मृति स्मारक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. निम्न में से कौन सा स्थान प्रसिद्ध मुस्लिम धार्मिक स्थल है ?
(a) कैलापीर – बूढ़ाकेदार
(b) पीरगद्दी – देवलगढ़
(c) पीरान कलियर – रुड़की
(d) सिद्धबली – कोटद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) ज़िम कॉर्बेट – राजनीतिज्ञ
(b) बी.डी. पांडे – इतिहासकार
(c) ई.टी. एटकिन्सन – कलाकार
(d) मोहन उप्रेती – अभियंता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. दसवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन आयोजित किया गया था
(a) नई दिल्ली में
(b) भोपाल में
(c) वर्धा में
(d) रायपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. ‘साई’ (एस.ए.आई.) सम्बन्धित है
(a) अंतरिक्ष से
(b) विज्ञान से
(c) रक्षा से
(d) खेल से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. वह सॉफ्टवेयर, जो आपको वेब पेज दिखाता है, कहलाता है
(a) वेब साइट
(b) वेब ब्राउजर
(c) इन्टरप्रिटर
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. निम्न में से कौन सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
(a) प्लॉटर
(b) प्रिंटर
(c) मॉनिटर
(d) स्कैनर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. फाइबर-ऑप्टिक्स में, संकेत स्रोत है
(a) प्रकाश तरंगें
(b) ध्वनि तरंगें
(c) अल्फा किरणें
(d) कॉस्मिक किरणें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. चैक समाशोधन प्रक्रिया के दौरान बैंक, पारम्परिक रूप से, निम्न में से कौन सी आई/ओ तकनीक का अनुसरण करते हैं ?
(a) ओ.सी.आर.
(b) एम.आई.सी.आर.
(c) बारकोड
(d) वी.आर.टी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्न में से कौन एक अदिश राशि नहीं है ?
(a) समय
(b) आयतन
(c) घनत्व
(d) संवेग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. पोलियो का कारक है।
(a) फफूंद
(b) बैक्टीरिया
(c) एकल तारयुक्त आर.एन.ए. वाला विषाणु
(d) एकल तारयुक्त डी.एन.ए. वाला विषाणु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. अम्ल वर्षा के लिए जिम्मेदार गैसें हैं
(a) SO2 एवं NO2
(b) Ne एवं आर्गन
(c) Ne एवं He
(d) H2 एवं He

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. विटामिन B12 में विद्यमान धातु है :
(a) कोबाल्ट
(b) मैग्नीशियम
(c) लोहा
(d) ताँबा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. आनुवंशिक अभियांत्रिकी के माध्यम से उत्पादित प्रथम वाणिज्यिक उत्पाद है
(a) पैरासिटामोल
(b) एसपिरीन
(c) इंसुलिन
(d) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. निम्न पदों में से किसका सम्बंध मधुमक्खी पालन से है ?
(a) सेरीकल्चर
(b) पिसीकल्चर
(c) टिशूकल्चर
(d) एपीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा, वर्ष 2014-15 के लिए, किस शहर को भारत का स्वच्छतम शहर घोषित किया गया है ?
(a) बेंगलुरु
(b) मैसूर
(c) शिमला
(d) धर्मशाला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!