UKPSC Forest Ranger Officer (FRO) Pre Exam 2015 (Official Answer Key)

UKPSC Forest Ranger Officer (FRO) Pre Exam 2015 (Official Answer Key)

September 9, 2021

21. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ऋग्वेद में उल्लिखित नहीं था ?
(a) जन
(b) जनपद
(c) संग्राम
(d) ग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. भीमबेटका प्रसिद्ध है
(a) प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए
(b) स्तूपों के लिए
(c) मूर्तियों के लिए
(d) मंदिरों के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. ज़ितल नामक ताँबे के सिक्के को जारी किया था
(a) मोहम्मद-बिन-तुगलक ने
(b) अलाउद्दीन ख़िलजी ने
(c) बलबन ने
(d) इल्तुतमिश ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. जहाँगीर चन्द्रिका का लेखक कौन था ?
(a) केशव दास
(b) किशन दास
(c) राममनोहर लाल
(d) जद्रुप गुसाईं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. मुगल कालीन मनसबदारी व्यवस्था सम्बन्धित थी
(a) न्याय से
(b) व्यापार से
(c) सैनिक प्रशासन से
(d) धार्मिक मामलों से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. शिवाजी के शासन में थे
(a) अष्ट अध्यक्ष
(b) अष्ट सचिव
(c) अष्ट प्रमुख
(d) अष्ट प्रधान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. महलवाड़ी व्यवस्था सम्बन्धित थी –
(a) शिक्षा से
(b) भू-राजस्व से
(c) सामुदायिक व्यवस्था से
(d) व्यापार से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित में से किस गोलमेज सम्मेलन (सम्मेलनों) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाग लिया था ?
(a) द्वितीय
(b) प्रथम
(c) प्रथम एवं तृतीय
(d) तृतीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) की स्थापना की गई
(a) सन् 1937 ई. में
(b) सन् 1930 ई. में
(c) सन् 1920 ई. में
(d) सन् 1927 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. भारतीय नटाल कांग्रेस की स्थापना किसने की ?
(a) महात्मा गांधी
(b) बी.आर. अम्बेडकर
(c) बी.जी. तिलक
(d) मोतीलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. किस दल ने 16 अगस्त, 1946 ई. को ‘सीधी कार्यवाही दिवस’ घोषित किया ?
(a) स्वराज दल
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(c) मुस्लिम लीग
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. साईमन कमीशन के संबंध में निम्न में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं ?
1. कमीशन में पाँच सदस्य थे।
2. कमीशन में सात सदस्य थे।
3. लिबरल फेडरेशन ने कमीशन का समर्थन किया।
4. हिन्दू महासभा ने कमीशन का विरोध किया।
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 एवं 4
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में एक लोक सेवा आयोग की स्थापना का प्रावधान किया गया ?
(a) सन् 1909 ई. के
(b) सन् 1935 ई. के
(c) सन् 1942 ई. के
(d) सन् 1947 ई. के

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. ‘अखिल भारतीय महिला सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) सन् 1905 ई.
(b) सन् 1920 ई.
(c) सन् 1927 ई.
(d) सन् 1930 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्न में से कौन सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित जाति नहीं है ?
(a) डोभाल
(b) नैथानी
(c) गुरुरानी
(d) जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. निम्न में से कौन सी राजपूत उपजाति सूर्यवंशी मानी जाती है ?
(a) रौतेला
(b) पाल
(c) चंद
(d) पंवार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. उत्तराखण्ड के एक स्थानीय देवता के मंदिर में, लोग पत्र द्वारा न्याय के लिए गुहार लगाते हैं । वह देवता कौन है ?
(a) गोलू देवता
(b) बोखनाग
(c) हरुहीत
(d) मणिभद्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. गढ़वाल मण्डल में चलाँदा (घूमने वाला) के नाम से किस स्थानीय देवता को जाना जाता है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) महासू
(c) हरज्यू
(d) सिरगुल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. ‘गढ़राज्यवंश का इतिहास’ की रचना किसने की ? 
(a) मोलाराम
(b) रतनकवि
(c) स्वामी शशिधर
(d) गुमानी पंत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्न में से कौन सा लोकनृत्य गीत नहीं है ?
(a) ताँदी
(b) थड़या
(c) चौफुला
(d) खुदेड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop