UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - II (General Studies) 26 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper – II (General Studies) 26 Nov 2023 (Official Answer Key)

161. निम्न में से कौन सबसे बड़ा नदी बेसिन है ?
(a) नर्मदा
(b) कावेरी
(c) तापी
(d) महानदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

162. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण में ‘Aw’ प्रदर्शित करता है
(a) अर्द्ध-शुष्क स्टेपी तुल्य
(b) उष्णकटिबन्धीय सवाना तुल्य
(c) उष्ण- मरुस्थलीय तुल्य
(d) शुष्क शीत सहित मानसून तुल्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

163. निम्न में से किस वर्ष में भारत की प्रथम जनगणना की गई थी ?
(a) 1860
(b) 1872
(c) 1890
(d) 1891

Show Answer/Hide

Answer – (B)

164. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है ?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

165. भारत का दक्षिणतम बिन्दु है-
(a) धनुषकोडि
(b) लखपत
(c) कन्याकुमारी
(d) इन्दिरा पॉइण्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

166. ‘जोजिला दर्रा निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

167. ‘राजा भोज’ हवाई अड्डा निम्न में से किस नगर में अवस्थित है ?
(a) उदयपुर
(b) भोपाल
(c) इन्दौर
(d) रायपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

168. निम्न में से कौन ‘कुपोषण मुक्त भारत’ से सम्बन्धित है ?
(a) नीति आयोग
(b) वर्धा समिति
(c) कृषि सेवा आयोग
(d) भारतीय जनगणना विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

169. निम्न में से किस वर्ष भारतीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया ?
(a) 2011
(b) 2013
(c) 2015
(d) 2018

Show Answer/Hide

Answer – (B)

170. निम्न में से कौन सी हिमालय में सबसे बड़ी कृषि योग्य घाटी है ?
(a) सिन्धु
(b) कश्मीर
(c) कांगड़ा
(d) दून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

171. उत्तराखण्ड के निम्न जिलों में से किसमें सेब का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) अल्मोड़ा
(c) चमोली
(d) पौड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

172. निम्न श्रेणियों में से कौन एक ट्रांस हिमालयन श्रेणी नहीं है ?
(a) पीर पंजाल
(b) जास्कर
(c) कराकोरम
(d) कैलास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

173. कर्क रेखा निम्न राज्यों में से किससे होकर नहीं गुजरती है ?
(a) झारखण्ड
(b) छत्तीसगढ़
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

174. भारत के उत्तरी विशाल मैदान का ‘बौगर है
(a) चौड़ी दलदली पट्टी
(b) पुरानी जलोढ़ से निर्मित
(c) शिवालिक की तलहटी के सहारे एक संकीर्ण पट्टी
(d) नवीन जलोढ़ से निर्मित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

175. किस राज्य में जलोढ़ मिट्टी की उपलब्धता सबसे कम है ?
(a) पंजाब
(b) तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

176. रन्धावा ने भारत को कितने बृहद कृषि प्रदेशों में विभक्त किया है ?
(a) चार
(b) छ:
(c) पाँच
(d) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)
कृषि वैज्ञानिकों रंधावा ने भारत को 5 बृहद कृषि प्रदेशों में बांटा है।
1. शीतोष्ण हिमालय प्रदेश,
2. उत्तरी शुष्क प्रदेश,
3. पूर्वी तर प्रदेश,
4. पश्चिमी तटीय तर प्रदेश,
5. दक्षिणी प्रदेश

177. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसने 1974 में नहरों की श्रृंखला के निर्माण द्वारा भारतीय नदियों को जोड़ने की योजना प्रस्तुत की थी।
(a) डॉ. के. एल. राव

(b) कैप्टन डीन शाँ
(c) इस्माइल सेरागेल्दीन
(d) डॉ. ए. एन. खोसला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

178. भारत के चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3 के परियोजना निदेशक कौन हैं?
(a) पी. वीरमुथुवेल
(b) विक्रम साराभाई
(c) रितु करिधल श्रीवास्तव
(d) एस. सोमनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

179. निम्नलिखित प्राकृतिक तत्त्वों में से कौन सा कम्प्यूटर चिप्स में प्रयुक्त प्राथमिक तत्त्व है ?
(a) सिलिकॉन
(b) कार्बन
(c) लोहा
(d) यूरेनियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

180. समाचारों में देखी गई V2X तकनीक संबन्धित है :
(a) कंप्यूटर ग्राफिक्स से
(b) ऑटोमोबाइल से
(c) नोटों की छपाई से
(d) इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!