UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - I (General Hindi) 26 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper – I (General Hindi) 26 Nov 2023 (Official Answer Key)


61. इनमें से ‘संकर’ शब्द नहीं है :
(a) टेलीफोन
(b) बेघर
(c) खेल-तमाशा
(d) लाठीचार्ज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. स्वर – रहित अथवा स्वर सहित व्यंजन को कहते हैं
(a) ध्वनि
(b) पद
(c) वर्ण
(d) शब्द

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. इनमें से ‘व’ वर्ण नहीं है :
(a) अन्तस्थ
(b) दन्त – ओष्ठ
(c) संघर्षी
(d) अर्ध स्वर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. इनमें से संयुक्त स्वर कौन सा है ?
(a) इ
(b) ई
(c) उ
(d) ओ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. इनमें से विदेशी शब्द है :
(a) खीर
(b) चूल्हा
(c) कुश्ती
(d) तीता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. निम्नलिखित में से कौन सा एक आगत (विदेशी) शब्द नहीं है ?
(a) कुरता
(b) फ़ीता
(c) थैला
(d) गरीब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. इनमें से कौन सा शब्द देशज नहीं है ?
(a) मदद
(b) अक्खड़
(c) अचानक
(d) चकमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. ‘परिकूट’ का तद्भव – रूप है
(a) परगट
(b) परकटा
(c) परकोटा
(d) परकट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. इनमें से ‘देशज’ शब्द है :
(a) आग
(b) तेंदुआ
(c) आम्र
(d) चौदह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. चे + अन = चयन में कौन सी सन्धि है ?
(a) अयादि सन्धि
(b) गुण सन्धि
(c) वृद्धि सन्धि
(d) दीर्घ सन्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. ‘आजन्म’ में समास है
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) बहुव्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. ‘प्रत्यक्ष’ शब्द में उपसर्ग है
(a) प्र
(b) परि
(c) प्रति
(d) परा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. ‘हिन्दीतर’ में प्रयुक्त प्रत्यय है
(a) तर
(b) ईतर
(c) अर
(d) इतर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. जिस समास में अंतिम पद प्रधान होता है, उसे कहते हैं
(a) बहुव्रीहि समास
(b) द्वंद्व समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) अव्ययीभाव समास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. ‘उच्चारण’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(a) उच + चारण
(b) उच + आरण
(c) उत् + चारण
(d) उ + चारण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘आप’ प्रत्यय का योग हुआ है ?
(a) पाप
(b) शाप
(c) नाप
(d) मिलाप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. किस एक शब्द में प्रत्यय का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?
(a) बुद्धिमती
(b) आयुष्मती
(c) बलमती
(d) श्रीमती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. ‘तत्पुरुष’ समास से सम्बन्धित शब्द नहीं है
(a) पराधीन
(b) सेनानायक
(c) प्रतिमान
(d) लक्ष्मीपति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. ‘स्वागत’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है
(a) स्व
(b) सु
(c) स्वा
(d) स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. इनमें से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है ?
(a) माता
(b) अक्षर
(c) चरण
(d) गयन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!