81. इनमें से तत्सम शब्द नहीं है :
(a) खल
(b) भिक्षा
(c) मक्खी
(d) कठिन
Show Answer/Hide
82. तत्सम शब्द ‘वत्स’ का इनमें से कौन सा तद्भव-रूप सही नहीं है ?
(a) बाखर
(b) बछड़ा
(c) बाछा
(d) बच्चा
Show Answer/Hide
83. ‘ज्वार’ का विलोम शब्द है
(a) बाजरा
(b) मंडुआ
(c) राई
(d) भाटा
Show Answer/Hide
84. ‘निकम्मा’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द है
(a) अकर्मण्य
(b) कर्मठ
(c) आलसी
(d) निठल्ला
Show Answer/Hide
85. इनमें से ‘शिव’ का पर्यायवाची शब्द है :
(a) राजराज
(b) गुडाकेश
(c) कुमार
(d) अद्रिजा
Show Answer/Hide
86. इनमें से ‘ऐहिक’ का विलोम शब्द है :
(a) दैहिक
(b) लौकिक
(c) भौतिक
(d) पारलौकिक
Show Answer/Hide
87. वृक्ष का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) द्रुम
(b) विटप
(c) अगम
(d) तड़ाग
Show Answer/Hide
88. इनमें से स्तुति का विलोम शब्द है :
(a) निन्दा
(b) घृणा
(c) क्रोध
(d) विस्मृति
Show Answer/Hide
89. ‘परा’ का विलोम शब्द है
(a) निपरा
(b) सूपरा
(c) विपरा
(d) अपरा
Show Answer/Hide
90. अनेकार्थक शब्द ‘अक्षर’ का इनमें से एक अर्थ नहीं है, वह है :
(a) जल
(b) हनुमान
(c) शिव
(d) मोक्ष
Show Answer/Hide
91. अनेकार्थक शब्द ‘हरि’ का इनमें से एक अर्थ है
(a) समुद्र
(b) अग्नि
(c) प्राण
(d) इन्द्रधनुष
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म नहीं है :
(a) आमोद-प्रमोद
(b) अमूल-अमूल्य
(c) अयुक्त-आयुक्त
(d) अरि-अरी
Show Answer/Hide
93. निर्माण-निर्वाण – श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्दों का अर्थ है –
(a) बनाना-मोक्ष
(b) रचना-खोना
(c) गतिहीन-अमर
(d) गतिशील – स्थिर
Show Answer/Hide
94. ‘अतल’ का सर्वाधिक उपयुक्त श्रुतिसम भिन्नार्थी शब्द है
(a) अक्ल
(b) अतन
(c) अतुल
(d) अचल
Show Answer/Hide
95. ‘नाग’ शब्द से निम्नलिखित में से कौन सा अर्थ द्योतित नहीं होता ?
(a) हाथी
(b) रांगा
(c) संख्या
(d) बादल
Show Answer/Hide
96. इनमें से कौन सा शब्द ‘जलज’ का समानार्थी है ?
(a) हाथी
(b) पक्षी
(c) कुशेशय
(d) रंग
Show Answer/Hide
97. ‘पतंग’ शब्द निम्नलिखित में से किसके अर्थ का द्योतक नहीं है ?
(a) सूर्य
(b) सर्प
(c) पक्षी
(d) टिड्डी
Show Answer/Hide
98. ‘सर्प’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) रासभ
(b) उरग
(c) पन्नग
(d) व्याल
Show Answer/Hide
99. ‘द्रौपदी’ का पर्यायवाची नहीं है
(a) सुभद्रा
(b) पांचाली
(c) कृष्णा
(d) याज्ञसेनी
Show Answer/Hide
100. इनमें से ‘दर्पण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(a) मुकुर
(b) दामिनी
(c) आरसी
(d) आईना
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
51. ka answer B hai.