Click Here To Read This Paper in English Language
81. लोक न्यूसेंस और लोक पर प्रभाव डालने वाले अन्य दोषपूर्ण कार्यों के लिए निम्नलिखित में से कौन वाद ला सकता है ?
(a) केवल महाधिवक्ता
(b) केवल दो या दो से अधिक व्यक्ति न्यायालय की अनुमति से
(c) कोई भी व्यक्ति जो इससे प्रभावित हो ।
(d) (a) एवं (b) दोनों
Show Answer/Hide
82. “तथ्यों का एक समूह उनसे सम्बन्धित विधि के साथ वादी को प्रतिवादी के विरुद्ध उपचार का अधिकार प्रदान करता है ।” इसे कहा जाता है
(a) वादपत्र
(b) लिखित कथन
(c) वाद-हेतुक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. पक्षकार की मृत्यु पर एक वाद की क्या स्थिति होगी ?
(a) वादी की मृत्यु से वाद का उपशमन हो जाएगा।
(b) प्रतिवादी की मृत्यु से वाद का उपशमन हो जाएगा।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों।
(d) यदि वाद लाने का अधिकार बचा रहता है तो वादी या प्रतिवादी की मृत्यु से वाद का उपशमन नहीं होगा।
Show Answer/Hide
84. सिविल प्रक्रिया संहिता के किस भाग में वाद संस्थित करने का स्थान वर्णित है ?
(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग III
(d) भाग IV
Show Answer/Hide
85. वह परिस्थिति, जहाँ एक ऐसे व्यक्ति को वाद में सम्मिलित नहीं किया गया है जो कि या तो आवश्यक पक्षकार था या उचित पक्षकार था, को कहेंगे
(a) अ-संयोजन
(b) कु-संयोजन
(c) एडज्वाइन्डर (अभिसंयोजी)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
86. ‘क’ आभूषणों का एक बक्सा ‘ख’ जो उसके क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है के पास रखता है । ‘ग’ का अभिवचन है कि आभूषण ‘क’ ने उससे सदोष अभिप्राप्त किए थे और वह उन्हें ‘ख’ से लेने का दावा करता है । विधिक तौर पर निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘ख’ का होगा ?
(a) ‘क’ को आभूषण वापस लौटा दे ।
(b) आभूषण को पुलिस के पास जमा कर दे।
(c) ‘क’ एवं ‘ग’ के विरुद्ध अन्तराभिवाची वाद लाए।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से कौन सी विवाद निपटारा प्रक्रिया सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 के अन्तर्गत सन्दर्भित नहीं है ?
(a) माध्यस्थम्
(b) वार्ता
(c) सुलह
(d) मध्यस्थता
Show Answer/Hide
88. सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 6, नियम 2 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन अभिवचन के मूल नियम है ?
(a) प्रत्येक अभिवचन में केवल तथ्यों का उल्लेख होना चाहिए न कि विधि का ।
(b) इसमें केवल सारभूत तथ्यों का उल्लेख किया जाना चाहिए।
(c) केवल इसमें तथ्यों को संक्षिप्त रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए ।
(d) उपरोक्त सभी।
Show Answer/Hide
89. एक विभाजन का वाद में निम्न में कौन सी डिक्री सम्मिलित होती है ?
(a) केवल प्रारम्भिक डिक्री
(b) केवल मध्यवर्ती डिक्री
(c) अन्तिम डिक्री
(d) (a) एवं (c) दोनों
Show Answer/Hide
90. सिविल प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित कौन सी धारा विधायी निकायों के सदस्यों की सिविल मामलों में गिरफ्तारी और निरोध से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 139 B
(b) धारा 132 A
(c) धारा 135 A
(d) धारा 140 A
Show Answer/Hide
91. सिविल प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित में से कौन सी धारा वाद के स्थगन से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 16
(b) धारा 10
(c) धारा 13
(d) धारा 12
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा अधिवक्ता पर प्रक्रिया की तामील से सम्बन्धित है :
(a) आदेश 3, नियम 5
(b) आदेश 2, नियम 2
(c) आदेश 7, नियम 3
(d) आदेश 4, नियम 8
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारित किया है कि, “जहाँ प्रतिपरीक्षा के दौरान जब साक्षी कुछ भ्रमित हो, तो उससे सच्चाई निकलवाने हेतु न्यायालय प्रश्न पूछ सकता है ?”
(a) राजस्थान राज्य बनाम एनी
(b) डी.सी. वाधवा बनाम बिहार राज्य
(c) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
(d) लीलाधर बनाम राजस्थान राज्य
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से कौन सा आधार अस्थाई व्यादेश हेतु एक उचित आधार सिविल प्रक्रिया संहिता के अधीन नहीं
(a) यह कि विवादग्रस्त किसी सम्पत्ति के बारे में खतरा है कि उसका दुर्व्ययन हो सकता है ।
(b) यह कि प्रतिवादी अपनी सम्पत्ति को व्ययनित करने की धमकी देता है ।
(c) यह कि विवादग्रस्त सम्पत्ति की सरकार द्वारा अधिग्रहण की सम्भावना है ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
95. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा ‘इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर’ के बारे में प्रमाणकर्ता प्राधिकारी की राय को सुसंगत बनाती है ?
(a) धारा 45-A
(b) धारा 47-A
(c) धारा 53-A
(d) धारा 73-A
Show Answer/Hide
96. एक अभियुक्त द्वारा की गयी संस्वीकृति दूसरे सह-अभियुक्त के विरुद्ध, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित किस धारा के अधीन, सुसंगत है ?
(a) धारा 26
(b) धारा 27
(c) धारा 30
(d) धारा 29
Show Answer/Hide
97. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा द्वितीयक साक्ष्य से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 60
(b) धारा 62
(c) धारा 63
(d) धारा 65
Show Answer/Hide
98. मृत्युकालिक कथन को साक्ष्य में ग्राह्य होने के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक नहीं है ?
(a) यह कि ऐसा कथन करने वाले की मृत्यु के कारण से सम्बन्धित होना चाहिए ।
(b) यह कि कथन करने वाले व्यक्ति को उसकी मृत्यु की प्रत्याशंका थी।
(c) यह कि ऐसा कथन उस संव्यवहार की किसी परिस्थिति के बारे में किया गया जिससे मृत्यु हुई ।
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
99. अंकीय चिह्न के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सुसंगत है ?
(a) न्यायालय उस व्यक्ति या प्राधिकारी को अंकीय हस्ताक्षर प्रमाण पत्र पेश करने का निर्देश दे सकेगा।
(b) यह कि वह स्वयं न्यायालय में अपने हस्ताक्षर की पहचान करे ।
(c) कोई अन्य व्यक्ति उसके हस्ताक्षर की पहचान न्यायालय के समक्ष करे ।
(d) ऐसा अंकीय चिह्न न्यायालय के समक्ष किसी कार्यवाही में ग्राह्य नहीं है ।
Show Answer/Hide
100. अभियोजन पक्ष को अपने साक्षी से सूचक प्रश्न पूछने की अनुमति कब दी जा सकती है ?
(a) मुख्य परीक्षा में
(b) पुन: परीक्षा में
(c) जब साक्षी को पक्षद्रोही घोषित किया जाय
(d) सभी परिस्थितियों में
Show Answer/Hide
Plzz provide total questions
Please Click the Pages:1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 you view all the questions, every page have 20 questions.
Thank you exam pillar