UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam - 2019 (Answer Key)

UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019 (Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language 

61. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अधीन अचल सम्पत्ति का एक सह स्वामी –
(a) सम्पत्ति का वैध अन्तरण कर सकता है ।
(b) केवल कब्जा दे सकता है।
(c) केवल प्रयोग का अधिकार दे सकता है थोड़ी अवधि के लिए।
(d) सम्पत्ति का अन्तरण नहीं कर सकता।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. मोचन के अधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा :
(a) केवल बन्धकग्रहीता को बन्धक धन अदा करके ।
(b) केवल बन्धक धन को न्यायालय में जमा करके ।
(c) केवल मोचन के लिए नियमित दावा दाखिल करके ।
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. ‘साम्या को चाहने वाले व्यक्ति को साम्यानुकूल आचरण करना ही होगा’ का विधिक आधार सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की निम्नलिखित में से किस धारा से है ?
(a) धारा 49
(b) धारा 50
(c) धारा 51
(d) धारा 53

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. आरिफ बनाम यदुनाथ का वाद निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) प्रभाजन से
(b) कपटपूर्ण अन्तरण से
(c) भागिक पालन से
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 58 में कितने तरह के बन्धक दिए गए हैं ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. “एक बार बन्धक सदैव बन्धक’ को निम्नलिखित में से किस वाद में प्रतिपादित किया गया था ?
(a) नोक्स एण्ड कं. बनाम राइस में
(b) एल्डरसन् बनाम ह्वाइट में
(c) हण्टर बनाम अब्दुल अली में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. पट्टे का पर्यवसान हो सकता है –
(a) केवल समय के बीत जाने से
(b) केवल विवक्षित समर्पण से
(c) केवल समपहरण से
(d) उपरोक्त सभी से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. धूलाभाई बनाम मध्य प्रदेश राज्य का वाद सिविल प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) सिविल न्यायालय के क्षेत्राधिकार से
(b) अभिवचन से
(c) अन्तरिम आदेश से
(d) प्रथम अपील से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. सर्वोच्च न्यायालय के निम्नलिखित निर्णयों में से किसका सम्बन्ध रिट-याचिकाओं में प्राङ्गन्याय के लागू होने से है ?
(a) जीवन बीमा निगम बनाम इण्डिया ऑटोमोबाइल्स एन्ड कं.
(b) दरयाव बनाम उ.प्र. राज्य
(c) भूलाभाई बनाम मध्य प्रदेश राज्य
(d) प्रीमियर ऑटोमोबाइल बनाम कमलाकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. आदेश X नियम 2 सिविल प्रक्रिया संहिता के अधीन मौखिक परीक्षा का उद्देश्य है
(a) साक्ष्य अभिलिखत करना ।
(b) स्वीकृति सुनिश्चित करना ।
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) वाद में विवादित विषय का विशदीकरण करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. एक पक्षीय आज्ञाप्ति के विरुद्ध निम्नलिखित में से कौन सा उपचार प्राप्त किया जा सकता है ?
(a) केवल आदेश IX नियम 13 सिविल प्रक्रिया संहिता में प्रार्थना-पत्र
(b) केवल धारा 96(2) सिविल प्रक्रिया संहिता में अपील
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. यदि अभिवचन के संशोधन के आदेश में संशोधन करने हेतु समय सीमा नहीं दी गई है तो पक्षकार संशोधन कर सकते हैं :
(a) 30 दिनों में
(b) 15 दिनों में
(c) 14 दिनों में
(d) 7 दिनों में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. व्यादेश के भंग या अवज्ञा के परिणामस्वरूप सिविल कारागार में निरोध की अवधि अधिक नहीं होगी –
(a) 1 माह से
(b) 3 माह से
(c) 6 माह से
(d) 1 वर्ष से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. “विबन्धन द्वारा अनुदान का परिपोषण” का सिद्धान्त सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की निम्नलिखित किस धारा में दिया गया है ?
(a) धारा 40 में
(b) धारा 42 में
(c) धारा 43 में
(d) धारा 44 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. जहाँ एक वाद सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश IX नियम 8 के अन्तर्गत पूर्णत: या आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है, वहाँ वादी
(a) नया वाद ला सकता है।
(b) नया वाद लाने से वर्जित रहेगा।
(c) न्यायालय की अनुमति से नया वाद ला सकता है ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) प्रापक की नियुक्ति से
(b) अन्तराभिवाची वाद से
(c) न्यायालय के बाहर विवादों के निपटारे से
(d) आज्ञाप्ति के निष्पादन से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. “निर्णय” का अर्थ है
(a) आज्ञाप्ति का भाग
(b) न्यायाधीशों द्वारा आज्ञाप्ति या आदेश के आधारों पर किए गए कथन
(c) अधिकारों का विनिश्चय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. सिविल प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत निम्नलिखित प्रावधानों में से किसमें वाद पत्र को वाद हेतुक न होने के कारण न्यायालय द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा ?
(a) आदेश VII नियम 11 (च)
(b) आदेश VII नियम 11 (ख)
(c) आदेश VII नियम 11 (ङ)
(d) आदेश VII नियम 11 (क)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. सिविल प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत अपील न्यायालयों की शक्तियों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह मामले को अन्तिम रूप से अवधारण कर सकता है ।
(b) यह मामले का प्रतिप्रेषण कर सकता है।
(c) यह अतिरिक्त साक्ष्य नहीं ले सकता है ।
(d) यह विवाद्यक विरचित कर उन्हें विचारण के लिए निर्देशित कर सकता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. सिविल प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत निम्न में से किस आदेश की अपील नहीं होगी ?
(a) धारा 35 क
(b) धारा 35 ख
(c) धारा 95
(d) धारा 91

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!