UGC-NET June 2015 Paper 1 (Answer Key) | TheExamPillar
UGC NET PAPER 1 June 2015 Answer Key

UGC-NET June 2015 Paper 1 (Answer Key)

43. नेटवर्क के आर-पार ट्रांसमिशन के लिए आंकड़ों को कूटबद्ध करना या गडमड करना क्या कहलाता है?
(1) सुरक्षा
(2) अवगमन
(3) कोडीकरण
(4) विकोडीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. निम्नलिखित में से कौन-सी निर्गम युक्ति नहीं है?
(1) प्रिंटर
(2) स्पीकर
(3) मॉनीटर
(4) की-बोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अरब अक्षरों का प्रतिनिधित्व करती है?
(1) किलोबाइट
(2) मेगाबाइट
(3) गिगाबाइट
(4) टेराबाइट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

46. निम्नलिखित में से कौन निशुल्क स्रोत साफ्टवेयर नहीं है?
(1) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(2) फेडोरा लाइनैक्स
(3) ओपन ऑफिस
(4) अपाचे एच टी टी पी सर्वर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

47. निम्नलिखित में से कौन-सी दशमलव संख्या 25 का दोहरा समानार्थी (बाइनरी इक्विलेंट) है?
(1) 10101
(2) 01101
(3) 11001
(4) 11011

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. बातचीत (चैटिंग) के लिए कौन-सा इस्टैंट मैसेंजर प्रयुक्त होता है?
(1) अल्टाविस्टा
(2) एम ए सी
(3) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(4) गूगल टॉक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

49. किस देश में प्रति व्यक्ति जल उपयोग अधिकतम है?
(1) यू.एस.ए.
(2) यूरोपियन यूनियन
(3) चीन
(4) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (2)

50. कुल वैश्विक कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जनों में भारत का योगदान लगभग कितना है?
(1) ~ 3%
(2) ~ 6%
(3) ~ 10%
(4) ~ 15%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51. दो भूकंप A और B रिक्टर स्केल पर क्रमश: 5 और 6 परिमाण के आए। उत्सर्जित ऊर्जाओं का अनुपात लगभग (EB/E) कितना होगा?
(1) ~8
(2) ~ 16
(3) ~ 32
(4) ~ 64

Show Answer/Hide

Answer – (3)

52. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन प्रकट करता है?
(1) उर्वर मृदा, ताजा जल और प्राकृतिक गैस
(2) स्वच्छ वायु, फॉस्फेट्स और जैव विविधता
(3) मछलियाँ, उर्वर मृदा और ताजा जल
(4) तेल, वन और ज्वार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

53. भारत में हाल ही में प्रारम्भ किये गये वायु गुणवत्ता सूचकांक में, निम्नलिखित में से कौनसा प्रदूषक सम्मिलित नहीं किया गया है?
(1) कार्बन मोनोक्साइड
(2) सूक्ष्म विविक्त (पार्टिक्युलेट) पदार्थ
(3) ओजोन
(4) क्लोरोफ्लूरोकार्बन्स

Show Answer/Hide

Answer – (4)

54. पर्यावरण पर मानवोद्भविक क्रियाओं का प्रभाव निर्धारित करने में कौनसा कारक सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?
(1) जनसंख्या, प्रति व्यक्ति धनाढ्यता, प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता
(2) जनसंख्या, प्रति व्यक्ति धनाढ्यता और संसाधनों का दोहन करने के लिये उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकी
(3) वायुमंडलीय स्थितियाँ, जनसंख्या और वनाच्छादन
(4) जनसंख्या, वनाच्छादन और प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता लब्धता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

55. संसद का सत्र निम्नांकित में से किसके द्वारा आहूत किया जाता है?
(1) राष्ट्रपति
(2) प्रधानमंत्री
(3) लोकसभा का स्पीकर
(4) लोकसभा का स्पीकर व राज्यसभा का सभापति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

56. भारत में सिविल सर्विस दिवस मनाया जाता है :
(1) 21 अप्रैल को
(2) 24 अप्रैल को
(3) 21 जून को
(4) 7 जुलाई को

Show Answer/Hide

Answer – (1)

57. द साउथ एशिया यूनिवर्सिटी निम्नांकित में से किस शहर में अवस्थित है?
(1) कोलम्बो
(2) ढाका
(3) नई दिल्ली
(4) काठमाण्डू

Show Answer/Hide

Answer – (3)

58. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को निम्नांकित में से किन उद्देश्यों के लिए गठित किया गया था?
(a) अनुसंधान के उन्नयन और उच्च शिक्षा के विकास के लिए
(b) संभावनाशील अधिगम वाले संस्थानों की पहचान एवं उन्हें उसी रूप में बनाए रखने के लिए
(c) शिक्षकों का क्षमता निर्माण
(d) भारत की उच्च शिक्षा क्षेत्र की प्रत्येक संस्था को स्वायत्तता प्रदान करने के लिए
निम्नांकित कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (b), (c) और (d)
(4) (a), (b) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

59. वर्तमान (2015) में भारत की उच्च शिक्षण संस्थाओं में सकल नामांकन अनुपात (GER) लगभग क्या है?
(1) आठ (8) प्रतिशत
(2) बारह (12) प्रतिशत
(3) उन्नीस (19) प्रतिशत
(4) तेईस (23) प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (3)

60. अप्रैल 2015 में भारत में कुल केन्द्रीय विश्वविद्यालय थे :
(1) 08
(2) 14
(3) 27
(4) 43

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!