21. तालिका में दिए वर्षों एवं समंकों को देखकर बताइए कि सिंचाई के किस स्रोत द्वारा सर्वाधिक बार शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल में ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की गई है ?
(A) सरकारी नहर
(B) निजी नहर
(C) नलकूप तथा अन्य कुएँ
(D) अन्य स्रोत
Show Answer/Hide
22. निम्न में से किस वर्ष कल शद्ध सिंचित क्षेत्रफल में नलकूप तथा अन्य कुओं का हिस्सा सर्वाधिक था ?
(A) 1998-99
(B) 2000-01
(C) 2002-03
(D) 2004-05
Show Answer/Hide
23. एफ.टी.पी. – इस संक्षिप्त रूप से क्या भाव है ?
(A) फाइल स्थानान्तरण प्रोटोकॉल
(B) त्वरित स्थानान्तरण प्रोटोकॉल
(C) फाइल परिमार्गन प्रोटोकॉल
(D) फाइल स्थानान्तरण प्रक्रिया
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन सा फाइल-प्रकार का/की छाया/बिन्दुरेखन नहीं है ?
(A) पी एन जी
(B) जी आई एफ
(C) बी एम पी
(D) जी यू आई
Show Answer/Hide
25. प्रथम वेब ब्राउसर है
(A) इण्टरनेट एक्सप्लोरर
(B) नेटस्केप
(C) वर्ल्ड वाइड वेब
(D) फाइरफॉक्स
Show Answer/Hide
26. जब कम्प्यूटर बूटिंग कर रहा हो तो मेमोरी में बी आई ओ एस किसके द्वारा लोड किया जा रहा होता है ?
(A) आर ए एम (RAM)
(B) आर ओ एम (ROM)
(C) सी डी – आर ओ एम (CD – ROM)
(D) टी सी पी (TCP)
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन सा बाकी के तीन के समान नहीं है ?
(A) एम ए सी एड्रेस
(B) हार्डवेयर एड्रेस
(C) फिजीकल एड्रेस
(D) आई पी एड्रेस
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से आई पी एड्रेस की पहचान कीजिए :
(A) 300.215.317.3
(B) 302.215@ 417.5
(C) 202.50:20.148
(D) 202 – 50 – 20 – 148
Show Answer/Hide
29. भारत की जनसंख्या लगभग 1.2 बिलियन है । मान लीजिए कि भारत में बिजली की औसत खपत प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 30 मेगा जूल है । यदि इस खपत को कार्बन आधारित ईंधनों से पूरा किया जाए और कार्बन उत्सर्जन की दर 15 x 106 किलोग्राम प्रति किलो जूल हो, तो भारत से प्रति वर्ष कुल कार्बन-उत्सर्जन कितना होगा ?
(A) 54 मिलियन मीट्रिक टन
(B) 540 मिलियन मीट्रिक टन
(C) 5400 मिलियन मीट्रिक टन
(D) 2400 मिलियन मीट्रिक टन
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित नगरों में से कौन सा नगर हाल ही के समय में नगरीय कोहरे से सर्वाधिक प्रभावित है ?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) लॉस एंजिल्स
(D) बीजिंग
Show Answer/Hide
31. ताजा जलाशयों में जैविक प्रदूषण का प्राथमिक स्रोत है
(A) नगरीय क्षेत्रों से प्रवाह
(B) कृषि फार्मों से प्रवाह
(C) मलजल का बहि:स्राव
(D) औद्योगिक जल का बहि:स्राव
Show Answer/Hide
32. ‘लहर’ एक प्राकृतिक आपदा है जिसमें
(A) भारी मात्रा में सामग्री का उद्भेदन होता हैं ।
(B) जबरदस्त हवाएं चलती हैं ।
(C) जल की बलवती लहरें उठती हैं ।
(D) जबरदस्त हवाएँ और बलवती लहरें उठती हैं ।
Show Answer/Hide
33. जलवायु परिवर्तन के भयावह परिणामों से बचने के लिए विश्व के सभी देशों में यह सहमति है कि औद्योगिक समय की औसत तापमान की वृद्धि की तुलना में धरती के सतही तापमान को किस सीमा से आगे न बढ़ने दिया जाए ?
(A) 1.5 °C से 2 °C
(B) 2.0 °C से 3.5 °C
(C) 0.5 °C से 1.0 °C
(D) 0.25 °C से 0.5 °C
Show Answer/Hide
34. राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण केंद्र के किस मन्त्रालय के अधीन कार्य करता है ?
(A) पर्यावरण
(B) जल संसाधन
(C) गृह मामले
(D) रक्षा
Show Answer/Hide
35. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची – II
a. बाढ़ 1. पर्याप्त अवधि में वर्षा का न होना
b. सूखा 2. धरती की चट्टानों में उठती लहरों के मार्ग में हलचल पैदा करना
c. भूचाल 3. एक छिद्र जिससे पिघले हुए पदार्थ निकलते हैं।
d. ज्वालामुखी 4. अति वर्षा एवं जल का असमान वितरण
कोड:
. a b c d
(A) 4 1 2 3
(B) 2 3 4 1
(C) 3 4 2 1
(D) 4 3 1 2
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित ग्रीन हाऊस गैसों में कौन सी वायुमण्डल में लघुत्तम समय तक ठहर पाती है ?
(A) क्लोरोफ्लूरोकार्बन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) मेथैन
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन प्रदत्त कूट से करें :
i. देश में सर्वाधिक सौर विकिरण राजस्थान में है ।
ii. वायु ऊर्जा में भारत देश विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा देश है ।
iii. वायु ऊर्जा की सर्वाधिक मात्रा तमिलनाडु से प्राप्त होती है ।
iv. भारत में यूरेनियम की प्राप्ति का प्रमुख स्रोत जादुगुड़ा है।
कूट :
(A) i और ii
(B) i, ii और iii
(C) ii और iii
(D) i और iv
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से कौन योजना आयोग का वास्तविक कार्यकारी मुखिया है ?
(A) चेयरमैन
(B) डिप्टी चेयरमैन
(C) योजना राज्यमंत्री
(D) सदस्य सचिव
Show Answer/Hide
39. विधि के विषय के रूप में शिक्षा किस सूची में आती है ?
(A) संघीय सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशेषी शक्तियाँ
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन केंद्रीय विश्वविद्यालय है ?
1. पाण्डिचेरी विश्वविद्यालय
2. विश्व भारती
3. एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय
4. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(A) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(B) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 4
Show Answer/Hide