41. यह कथन – “कंप्यूटर आधारित सूचना प्रणाली का अध्ययन, अभिकल्प, विकास, क्रियान्वयन, प्रायोजन या प्रबंधन, विशेषत: सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों और कंप्यूटर हार्डवेयर” संबंधित है
(1) सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) से
(2) सूचना और प्रतिभाग आधारित प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) से
(3) सूचना और प्रदत्त प्रौद्योगिकी (आई.डी.टी.) से
(4) कृत्रिम बुद्धि (ए.आई.) से
Show Answer/Hide
42. यदि दाशमिक संख्या 48 का द्विआधारी समतुल्य 110000 है, तो दाशमिक संख्या 51 का द्विआधारी समतुल्य है
(1) 110011
(2) 110010
(3) 110001
(4) 110100
Show Answer/Hide
43. सी.डी. रॉम में फाइल को कॉपी करने की प्रक्रिया को ऐसे जाना जाता है :
(1) बर्निंग
(2) ज़िप्पिंग
(3) डिजिटाइजिंग
(4) रिप्पिंग
Show Answer/Hide
44. कई प्राप्तकर्ताओं को तुरंत भेजा गया अयाचित ई-मेल को कहा जाता है
(1) वॉर्म
(2) वाइरस
(3) थ्रेट
(4) स्पाम
Show Answer/Hide
45. ______ मेमोरी सर्किट्री का एक प्रकार है, जो कम्प्यूटर के स्टार्ट-अप रुटीन को धारण करता है ।
(1) आर.आई.एम. (रीड इनीशियल मेमोरी)
(2) आर.ए.एम. (रेंडम ऐक्सेस मेमोरी)
(3) आर.ओ.एम. (रीड ओनली मेमोरी)
(4) कैशे मेमोरी
Show Answer/Hide
46. ए.एस.सी.आई.आई. एक कैरेक्टर एन-कोडिंग स्कीम है, जो वैयक्तिक कंप्यूटर द्वारा नियोजित की जाती है ताकि ऐसे विभिन्न कैरेक्टरों, संख्याओं और नियंत्रण कुंजियों को व्यक्त किया जा सके, जिनका कम्प्यूटर प्रयोक्ता की-बोर्ड पर चयन करता है, ए.एस.सी.आई.आई. ______ लिए एक एक्रोनिम (परिवर्णी) है ।
(1) सूचना के अंतर्विनिमय के लिए अमरीकी मानक कोड
(2) बुद्धिमत्तापूर्ण सूचना के लिए अमरीकी मानक कोड
(3) सूचना की सत्यनिष्ठा के लिए अमरीकी मानक कोड
(4) पृथक् सूचना के लिए अमरीकी मानक कोड
Show Answer/Hide
47. शहरी क्षेत्रों के ऐसे वायु प्रदूषक को चिह्नित कीजिए, जिससे मनुष्य की आँखों और श्वसन नली में जलन होती है।
(1) विशिष्ट पदार्थ (पर्टिकुलेट मैटर)
(2) नाइट्रोजन का ऑक्साइड
(3) सतही ओज़ोन
(4) कार्बन मोनोक्साइड
Show Answer/Hide
48. भारत की बड़ी-बड़ी नदियों में जल प्रदूषण का निम्नलिखित में से सबसे बड़ा स्रोत क्या है ?
(1) असंसाधित मलजल
(2) कृषि संबंधी जल-प्रवाह
(3) अविनियमित लघु उद्योग
(4) धार्मिक रीति-रिवाज
Show Answer/Hide
49. संपोषक विकास का लक्ष्य निम्नलिखित में से किस वर्ष तक प्राप्त करने का विशिष्ट लक्ष्य है ?
(1) 2022
(2) 2030
(3) 2040
(4) 2050
Show Answer/Hide
50. वर्ष 2022 तक बायोमास से विद्युत उत्पादन हेतु सरकार का लक्ष्य है
(1) 50 मे.वा.
(2) 25 मे.वा.
(3) 15 मे.वा.
(4) 10 मे.वा.
Show Answer/Hide
51. अभिकथन (A) : हमारे मृदा संसाधनों का संरक्षण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है ।
तर्क (R) : मृदा कई सूक्ष्म जीवों का वास है और इसमें खनिज हैं ।
सही कूट का चयन कीजिए :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(3) (A) सही है और (R) गलत है।
(4) (A) गलत है और (R) सही है ।
Show Answer/Hide
52. विश्व मौसम संगठन (डब्ल्यू.एम.ओ.) का उद्देश्य 2010-2019 के दशक में जल-मौसम (हाइड्रोमीटीओरोलॉजीकल) आपदाओं के कारण मृत्यु की संख्या (1994-2003 के दशक की तुलना में) कितना कम करना है ?
(1) 25%
(2) 50%
(3) 75%
(4) 80%
Show Answer/Hide
53. उच्च शिक्षा की संस्थाओं में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) द्वारा निम्नलिखित में से किस संकेंद्रक मूल्य को बढ़ावा दिया गया है ?
(a) राष्ट्रीय विकास में अवदान
(b) विद्यार्थियों में वैश्विक प्रवीणताओं का सम्पोषण
(c) विद्यार्थियों और अध्यापकों में मूल्य-व्यवस्था विकसित करना
(d) आधारिक सुविधाओं के इष्टतम उपयोग को बढ़ावा देना
नीचे दिए कूटो से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(1) (b), (c) और (d)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (a), (c) और (d)
(4) (a), (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
54. मूल्य शिक्षा प्रदान करने का सर्वोत्तम तरीका है
(1) शास्त्रीय ग्रंथों पर चर्चा
(2) मूल्यों पर व्याख्यान/परिसंवादात्मक विवरण
(3) मूल्यों पर संगोष्ठियाँ/परिसंवाद
(4) मूल्यों पर आदर्शात्मक प्रस्तुति/विमर्शी सत्र
Show Answer/Hide
55. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एन.जे.ए.सी.) को निम्नलिखित में किसने असंवैधानिक घोषित किया है ?
(1) भारत के उच्चतम न्यायालय ने
(2) उच्च न्यायालय ने
(3) उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों ने
(4) भारत के राष्ट्रपति ने
Show Answer/Hide
56. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) राष्ट्रपति, राज्याध्यक्ष और शासनाध्यक्ष दोनों हैं ।
(b) संसद सर्वोच्च है ।
(c) उच्चतम न्यायालय, संविधान का संरक्षक है ।
(d) राज्य-नीति के निदेशक सिद्धांत वादयोग्य हैं ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) (b), (c) और (d)
(3) (b) और (c)
(4) केवल (c)
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन-से मूल (मौलिक) कर्त्तव्य हैं ?
(a) राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान
(b) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसमें सुधार
(c) माता-पिता द्वारा अपने बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करना
(d) राष्ट्रीय महत्त्व के स्मारकों और स्थलों की सुरक्षा करना ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(1) (a), (b) और (c)
(2) (a), (b) और (d)
(3) (a), (c) और (d)
(4) (a), (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
58. नीति आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
(a) यह एक संवैधानिक निकाय है ।
(b) यह एक सांविधिक निकाय है।
(c) यह न तो संवैधानिक निकाय है, न ही सांविधिक निकाय है ।
(d) यह एक चिंतन कोश (थिंक टैंक) है।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a) और (d)
(2) (b) और (d)
(3) (c) और (d)
(4) (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
59. एक महाविद्यालय स्तर के सहायक प्रोफेसर ने विश्लेषण और संश्लेषण कौशल पर केंद्रित, विद्यार्थियों के संज्ञानात्मक आयाम का विकास करने के उद्देश्य से अपने व्याख्यानों की एक योजना बनाई है । नीचे मदों के दो सेट दिए गए हैं – सेट-I संज्ञानात्मक अंतर्विनिमय के स्तर से संबंधित है और सेट-II उन्हें बढ़ावा देने के लिए मूलभूत अपेक्षाओं से संबंधित है । दोनों सेटों को सुमेलित कीजिए और कूट से सही विकल्प का चयन करके अपना उत्तर दीजिए :
सेट-I (संज्ञानात्मक अंतर्विनिमय का स्तर) |
सेट-II (संज्ञानात्मक अंतर्विनिमय को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत आवश्यकताएँ) |
a. स्मृति स्तर | i. किसी बिंदु के उदाहरणों और गैर-उदाहरणों को पृथक करने का अवसर देना । |
b. अवबोध स्तर | ii. प्रस्तुतीकरण के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं को दर्ज करना । |
c. विमर्शी स्तर | iii. सूचना के विभिन्न मदों पर चर्चा करने के लिए विद्यार्थियों से कहना । |
iv. विवेच्य बिंदुओं का आलोचनात्मक विश्लेषण करना और उन पर चर्चा करना । |
कूट:
. a b c
(1) ii iv i
(2) iii iv ii
(3) ii i iv
(4) i ii iii
Show Answer/Hide
60. प्रभावी शिक्षण-अधिगम व्यवस्थाओं के अभिकल्पन में शिक्षार्थी की विशेषताओं का कौन सा सेट सहायक समझा जा सकता है ? नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(i) विषय के संबंध में अधिगमकर्ताओं का पूर्व-अनुभव
(ii) अधिगमकर्ताओं के परिवार के मित्रों का अंतर्वैयक्तिक संबंध
(iii) विषय के संदर्भ में अधिगमकर्ताओं की योग्यता
(iv) विद्यार्थियों की भाषा-पृष्ठभूमि
(v) निर्धारित ड्रेस कोड अपनाने में विद्यार्थियों की रुचि
(vi) विद्यार्थियों का अभिप्रेरणात्मक अभिमुखीकरण
कूट:
(1) (i), (ii), (iii) और (iv)
(2) (i), (iii), (iv) और (vi)
(3) (ii), (iii), (iv) और (v)
(4) (iii), (iv), (v) और (vi)
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|