21. एक अध्यापक के रूप में कक्षा में आपकी प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सर्वोत्तम विकल्प का चयन कीजिए।
(1) सहयोगी समादेश का प्रयोग
(2) आक्रामक कथन करना
(3) सुस्थापित भंगिमा का अंगीकरण
(4) प्राधिकार-वादी होना ।
Show Answer/Hide
22. प्रत्येक सम्प्रेषक को किस प्रकार का अनुभव होता है ?
(1) क्षिप्त आवेग
(2) प्रत्याशित उत्तेजना
(3) होमोफिली का मुद्दा
(4) प्रस्थिति विस्थापना
Show Answer/Hide
23. कतिपय कूट में, SELECTION का कूट QCJCARGML है, AMERICANS का कूट होगा :
(1) YKCPGAYLQ
(2) BNFSJDBMR
(3) QLYAGPCKY
(4) YQKLCYPAG
Show Answer/Hide
24. श्रृंखला 3, 11, 23, 39, 59, में अगली संख्या होगी
(1) 63
(2) 73
(3) 83
(4) 93
Show Answer/Hide
25. A से B शहर की दो रेल टिकटों और A से Cशहर की तीन रेल टिकटों की कीमत ₹ 177 है । A से B शहर की तीन टिकटों और A से C शहर की दो टिकटों की कीमत ₹ 173 रुपए है । शहर A से शहर B के लिए किराया होगा :
(1) ₹ 25
(2) ₹ 27
(3) ₹ 30
(4) ₹ 33
Show Answer/Hide
26. एक व्यक्ति अपने सामने की ओर 10 मीटर और दाहिनी ओर 10 मीटर चलता है। फिर वह अपनी बायीं ओर मुड़ मुड़कर क्रमश: 5, 15 और 15 मीटर चलता है । वह इस समय अपने आरम्भ बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
(1) 20 मी.
(2) 15 मी.
(3) 10 मी.
(4) 5 मी.
Show Answer/Hide
27. A, B की बहन है, F, G की पुत्री है, C, B की माता है, D, C का पिता है, E, D की माता है, A का D से संबंध है:
(1) ग्रैंड डॉटर (पोती)
(2) डॉटर (बेटी)
(3) डॉटर-इन-लॉ (पुत्र-वधू)
(4) सिस्टर (बहन)
Show Answer/Hide
28. शृंखला AB, EDC, FGHI, __?__, OPQRST में छूटा हुआ पद है :
(1) JKLMN
(2) JMKNL
(3) NMLKJ
(4) NMKLJ
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित अभिकथनों में दो इस प्रकार संबंधित हैं कि वे एक-दूसरे के नकारात्मक हैं । वे अभिकथन कौन-से हैं ? सही कूट का चयन कीजिए :
अभिकथन :
(a) सभी महिलाएं पुरुषों के बराबर होती हैं ।
(b) कुछ महिलाएँ पुरुषों के बराबर होती हैं ।
(c) कुछ महिलाएँ पुरुषों के बराबर नहीं होती हैं ।
(d) कोई भी महिला पुरुषों के बराबर नहीं होती है ।
कूट :
(1) (a) और (b)
(2) (a) और (d)
(3) (c) और (d)
(4) (a) और (c)
Show Answer/Hide
30. यदि यह अभिकथन कि “सभी चोर गरीब होते हैं” गलत है तो निम्नलिखित में से किस अभिकथन के संबंध में निश्चित रूप से सही होने का दावा किया जा सकता है ?
अभिकथन :
(1) कुछ चोर गरीब होते हैं ।
(2) कुछ चोर गरीब नहीं होते हैं ।
(3) कोई भी चोर गरीब नहीं होता है ।
(4) कोई गरीब आदमी चोर नहीं होता है ।
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए और इसमें दिए गए तर्क की प्रकृति का उल्लेख करते हुए सही कूट का चयन कीजिए :
यह कल्पना करना कि इस अनंत अंतरिक्ष में पृथ्वी ही एक बसी हुयी दुनिया है, ऐसा असंगत कथन है जैसा यह कि बाजरे के खेत में केवल एक दाना उगेगा ।
(1) खगोलीय
(2) मानवशास्त्रीय
(3) निगमनात्मक
(4) सादृश्यात्मक
Show Answer/Hide
32. उस कूट का चयन कीजिए जो वेन डायग्राम के संबंध में सही नहीं है ।
(1) वेन डायग्राम अभिकथनों और श्रेणियों को प्रदर्शित करता है ।
(2) यह संकेतन की स्पष्ट पद्धति उपलब्ध कर सकता है ।
(3) यह वैध या अवैध हो सकता है ।
(4) यह वैधता परीक्षण की प्रत्यक्ष पद्धति उपलब्ध कर सकता है ।
Show Answer/Hide
33. उस कूट का चयन कीजिए, जो दो आधार-वाक्यों वाले निगमनात्मक तर्क के प्रसंग में सही नहीं है :
(1) एक सही आधार-वाक्य, एक गलत आधार-वाक्य और एक गलत निष्कर्ष वाला तर्क, वैध हो सकता है ।
(2) दो सही आधार-वाक्यों और एक गलत निष्कर्ष वाला तर्क वैध हो सकता है ।
(3) एक सही आधार-वाक्य, एक गलत आधार-वाक्य और एक सही निष्कर्ष वाला तर्क वैध हो सकता है ।
(4) दो गलत आधार-वाक्यों वाला तर्क और एक गलत निष्कर्ष वैध हो सकता है ।
Show Answer/Hide
34. नीचे दो आधार-वाक्य दिए गए हैं और उनसे चार निष्कर्ष लिए गए हैं (जो अलग-अलग या एक साथ लिए गए हैं) । उस कूट का चयन कीजिए, जो यह व्यक्त करता है कि निष्कर्ष वैध रूप में लिए गए हैं ।
आधार-वाक्य :
(i) सभी धार्मिक व्यक्ति भावुक होते हैं ।
(ii) राम एक धार्मिक व्यक्ति है ।
निष्कर्ष :
(a) राम भावुक है।
(b) सभी भावुक व्यक्ति धार्मिक होते हैं ।
(c) राम एक अधार्मिक व्यक्ति नहीं है ।
(d) कुछ धार्मिक व्यक्ति भावुक नहीं होते हैं ।
कूट :
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) केवल (a)
(3) केवल (a) और (c)
(4) केवल (b) और (c)
Show Answer/Hide
निम्नलिखित तालिका में वर्ष 2011-15 के दौरान A और B नामक दो कंपनियों द्वारा अर्जित लाभ की प्रतिशतता (%) दर्शाई गई है । प्रश्न 35-37 का उत्तर तालिका में दिए प्रदत्त के आधार पर दीजिए।
दो कंपनियों द्वारा अर्जित लाभ
जहाँ, होने वाला प्रतिशत (%) लाभ = (आय – व्यय )/ व्यय x 100
35. यदि दो कंपनियों का कुल व्यय, वर्ष 2012 में 9 लाख रुपये था और A और B के व्यय का अनुपात 2 : 1 था, तो उस वर्ष में कंपनी A की आय क्या थी ?
(1) ₹ 9.2 लाख
(2) ₹ 8.1 लाख
(3) ₹ 7.2 लाख
(4) ₹ 6.0 लाख
Show Answer/Hide
36. कंपनी B द्वारा अर्जित लाभ की औसत प्रतिशतता क्या है ?
(1) 35 प्रतिशत
(2) 42 प्रतिशत
(3) 38 प्रतिशत
(4) 40 प्रतिशत
Show Answer/Hide
37. किस वर्ष में कंपनी B द्वारा अर्जित लाभ की प्रतिशतता, कंपनी A द्वारा अर्जित लाभ की प्रतिशतता से कम है ?
(1) 2012
(2) 2013
(3) 2014
(4) 2015
Show Answer/Hide
निम्नलिखित तालिका में ऐसे अलग-अलग आयु समूह में लोगों को दर्शाया गया है, जिन्होंने अपनी पसंद के संगीत की शैली के संबंध में किए गए सर्वेक्षण में उत्तर दिया । इस सूचना का प्रयोग नीचे दिये गये प्रश्नों (38-40) का उत्तर देने के लिए कीजिए । प्रदत्त उत्तर निकटतम पूर्ण प्रतिशतता के आधार पर हैं :
38. कुल प्रतिदर्श का लगभग कितना प्रतिशत 21-30 आयु के थे ?
(1) 31%
(2) 23%
(3) 25%
(4) 14%
Show Answer/Hide
39. कुल प्रतिदर्श का लगभग कितना प्रतिशत यह संकेत देता है कि हिप-हॉप उनकी पसंद की संगीत शैली है ?
(1) 6%
(2) 8%
(3) 14%
(4) 12%
Show Answer/Hide
40. 31+ आयु के उत्तरदाताओं के कितने प्रतिशत ने शास्त्रीय संगीत से भिन्न पसंदीदा शैली को इंगित किया है ?
(1) 64%
(2) 60%
(3) 75%
(4) 50%
Show Answer/Hide