UGC NET PAPER 1 Dec 2014 Answer Key

UGC-NET December 2014 Paper 1 (Answer Key)

41. निम्नलिखित में से कौन सा नवीकरणीय प्राकृतिक स्रोत नहीं है ?
(A) स्वच्छ वायु
(B) ताज़ा पानी
(C) उर्वर मिट्टी
(D) नमक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 2014 में अभिनिर्धारित जाली संस्थाओं/विश्वविद्यालयों की अधिकतम संख्या निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ राज्यक्षेत्र में है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. निम्नलिखित में से कौन सी संस्थाएँ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 के अधीन डिग्री देने या प्रदान करने के लिए सक्षम हैं ?
1. संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय
2. विधान-मंडल के अधिनियम द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय
3. भाषायी अल्पसंख्यकों द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय/संस्था
4. विश्वविद्यालय समझी जाने वाली संस्था
नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. निम्नलिखित में से कौन सुशासन के साधन हैं ?
1. सामाजिक लेखापरीक्षा
2. शक्तियों का विभाजन
3. नागरिक चार्टर
4. सूचना का अधिकार
नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) 1, 3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. लोक सभा के संबंध में राष्ट्रपतिजी को निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति प्राप्त है ?
1. बैठक बुलाना
2. अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना
3. सत्रावसान
4. भंग करना
नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) 1 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. संसद के दो सत्रों के बीच का अंतराल निम्नलिखित में से किससे अधिक नहीं होना चाहिए ?
(A) 3 माह
(B) 6 माह
(C) 4 माह
(D) 100 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. मौलिक अधिकार के रूप में निजता का अधिकार निम्नलिखित में से किसमें अंतर्निहित है ?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन शैक्षणिक योजना में क्षमता निर्माण कार्यक्रम’ से सम्बन्ध रखता है ?
(A) एन.सी.ई.आर.टी.
(B) यू.जी.सी.
(C) एन.ए.ए.सी.
(D) एन.यू.ई.पी.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. “शिक्षा मनुष्य में पहले से विराजमान पूर्णता का आविर्भाव है”______ के द्वारा कहा गया है ।
(A) महात्मा गाँधी
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) श्री अरबिंदो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षण का पूर्वनिर्धारित स्तर नहीं है ?
(A) स्मरण
(B) बोध
(C) परावर्तित
(D) विभेदीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. शिक्षण के दौरान विद्यार्थियों की अधिकतम सहभागिता किसके द्वारा संभव है ?
(A) व्याख्यान पद्धति
(B) निदर्शन पद्धति
(C) आगमनात्मक पद्धति
(D) पाठ्यपुस्तक पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. नैदानिक मूल्यांकन अभिनिश्चित करता है
(A) अनुदेशों के प्रारंभ में विद्यार्थियों का कार्य-निष्पादन
(B) अनुदेशों के दौरान अधिगम की प्रगति और विफलता
(C) अनुदेशों के अंत में उपलब्धि की स्थिति
(D) अनुदेशों के दौरान अधिगम की सतत समस्याओं के कारण और निदान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. अध्यापक द्वारा अनुदेशात्मक सहायक सामग्री का उपयोग
(A) कक्षा को गरिमा प्रदान करने के लिए
(B) विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए
(C) संकल्पनाओं की स्पष्टता के लिए
(D) अनुशासन की सुनिश्चितता के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. शिक्षक की अभिवृत्ति जिसका उसके शिक्षण पर प्रभाव पड़ता है, का संबंध है
(A) भावात्मक क्षेत्र से
(B) ज्ञानात्मक क्षेत्र से
(C) सहजातात्मक क्षेत्र से
(D) मनश्चालक क्षेत्र से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. जब सामाजिक शोध की योजना बनाई जाए तो बेहतर होगा
(A) खुले दिमाग से विषय के बारे में सोचना ।
(B) उसमें पूरी तरह डूबने से पहले मार्गदर्शी अध्ययन करना ।
(C) विषय से जुड़े साहित्य से परिचित होना ।
(D) सैद्धांतिकता को भूलना चाहिये क्योंकि यह एक व्यावहारिक व्याख्या है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. जब शिक्षाविदों को व्याख्यान देने अथवा कुछ विशिष्ट शिक्षा संबंधी प्रकरणों पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया जाता है, तो यह कहलाता है
(A) प्रशिक्षण कार्यक्रम
(B) सेमिनार
(C) कार्यशाला
(D) सिम्पोजियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. शोध निबंध के अनिवार्य तत्त्व हैं
(A) प्रस्तावना; आँकड़ा-संग्रह; आँकड़ा-विश्लेषण; निष्कर्ष और अनुशंसा
(B) कार्यकारी सारांश; साहित्य पुनर्वीक्षण; आँकड़ा संग्रहण; निष्कर्ष; ग्रंथसूची
(C) शोध-योजना; शोध-आँकड़ा; विश्लेषण; संदर्भ
(D) प्रस्तावना; साहित्य पुनर्वीक्षण; शोध-प्रणालियाँ; परिणाम; चर्चा और निष्कर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. शोध डिजाइन क्या है ?
(A) शोध संचालन का एक तरीका जो सिद्धान्त पर आधारित न हो ।
(B) गुणात्मक या परिमाणात्मक पद्धतियों के उपयोग के मध्य विकल्प ।
(C) वह शैली जिसमें आप अपनी शोध खोजों को प्रस्तुत करना चाहें जैसे ग्राफ ।
(D) आँकड़ों के संकलन और विश्लेषण के प्रत्येक स्तर के लिए एक ढाँचा बनाना ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. ‘सैम्पलिंग केसेस’ का आशय है
(A) सैम्पलिंग में सैम्पलिंग ढाँचे का प्रयोग ।
(B) शोध के लिए उपयुक्त लोगों की पहचान ।
(C) शब्दश: शोधार्थी का ब्रीफकेस ।
(D) लोग, समाचार-पत्र, टेलीविज़न कार्यक्रम इत्यादि की सैम्पलिंग ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. शोध-आँकड़ों का आवृत्ति वितरण जो आकार में सममित है और सामान्य वितरण के समान है परन्तु उसका केन्द्रीय शिखर ज्यादा ऊँचा हो, कहलाता है
(A) विषम
(B) मध्यककुदी
(C) तुंगककुदी
(D) चिपिटककुदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!