21. चमगादड़ के द्वारा परागण को कहते हैं :
(A) चिरोप्टिरोफिली
(B) कोफिली
(C) मोफिली
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. लैंगिक प्रजनन के कारण होता है :
(A) एपोमिक्सिस
(B) रिकॉम्बीनेशन
(C) बहुगुणिता
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. अगुणितों (Haploids) को प्राप्त कर सकते हैं :
(A) पराग कणों से
(B) मूल शीर्ष से
(C) तना शीर्ष से
(D) भ्रूण से
Show Answer/Hide
24. बीजों के अंकुरण के दौरान :
(A) ऊष्मा निकलती है
(B) स्टार्च-संश्लेषण होता है
(C) वसा-संश्लेषण होता है
(D) प्रकाश-अवशोषित होता है
Show Answer/Hide
25. निम्न में से कौन सा प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला पादप हार्मोन नहीं है :
(A) GA2
(B) IAA
(C) जिब्रेलिन
(D) 2, 4-D
Show Answer/Hide
26. पार्थिनोकाप किसके द्वारा प्रेरित होती है :
(A) ABA
(B) ऑक्सिन
(C) NAA
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. निम्न संरचना एक आक्सिन की है जिसका नाम है :
(A) आक्सिन – b
(B) आक्सिन – a
(C) IAA
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. निम्न में से कौन सा पेस्टीसाइड लाइपोफिलिक प्रकृति का है :
(A) 2, 4-D
(B) DDT
(C) BHC
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
29. बी.एच.सी. पहली बार 1825 में किसके द्वारा संश्लेषित किया गया :
(A) ग्रेडर
(B) माइकल फैराडे
(C) जीडलर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. यूरिया में नाइट्रोजन की मात्रा का प्रतिशत होता है (लगभग) :
(A) 10%
(B) 46%
(C) 77%
(D) 90%
Show Answer/Hide
31. ब्राउन प्लांट टिड्डा होता है :
(A) निल्परावाता ल्यूजेन
(B) मोरोसस
(C) ग्रिगेरिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. फर्न के वास्कुलर सिलेन्डर में लीफ गैप होता है :
(A) एयर स्पेस
(B) पेरेनकायमेट्स क्षेत्र
(c) कोलेनकायमेटस क्षेत्र
(D) पूरी तरह से फ्लोयम क्षेत्र
Show Answer/Hide
33. सिलेजिनेला कौन सा लक्षण नहीं दर्शाता :
(A) सर्सीनेट वर्नेशन
(B) प्रिकॉशियस जर्मिनेशन
(C) माइक्रोफिल्लस पत्तियाँ
(D) प्रोटोस्टील
Show Answer/Hide
34. सुमेलित कीजिए :
(a) लाल शैवाल 1.मार्केन्शिया
(b) लीवर वर्ट 2. पाइनस
(c) वाकिंग फर्न 3. पॉलीसिफोनिया
(d) जिम्नोस्पर्म 4. एडीएण्टम
(A) a-1, b-2, c-4, d-3
(B) a-2, b-4, c-3, d -1
(C) a-2, b-3, c-1,d-4
(D) a-3, b-1, c-4, d-2
Show Answer/Hide
35. ब्रायोफाइटा में, ओपरकुलम (operculum) टोपी के समान संरचना है जो कि ______ से विकसित होता है।
(A) एन्थ्रीडियम
(B) आर्कीगोनियम
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. ग्रीवा युक्त आर्कीगोनियम जिसमें ग्रीवा कोशिकाओं की 4-6 पंक्तियाँ होती हैं, ऐसा सुविकसित आर्कीगोनियम विशिष्ट रूप से किसमें पाया जाता है।
(A) जिम्नोस्पर्म तथा पुष्पीय पौधों में
(B) ब्रायोफाइट तथा टेरिडोफाइट में
(C) केवल जिम्नोस्पर्म में
(D) टेरिडोफाइट तथा जिम्नोस्पर्म में
Show Answer/Hide
37. ब्रिटेन ने भारत पर कितने वर्ष शासन किया :
(A) लगभग 200 वर्ष
(B) लगभग 500 वर्ष
(C) लगभग 700 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ :
(A) 1879
(B) 1885
(C) 1869
(D) 1857
Show Answer/Hide
39. होम रूल लीग को प्रारम्भ किया था :
(A) महात्मा गाँधी
(B) बी.जी. तिलक
(C) रानाडे
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से भारत की सबसे विशालतम सिंचाई नहर कौन सी है :
(A) सरहिन्द नहर
(B) इन्दिरा गाँधी नहर
(C) रामगंगा नहर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide