UBTER Regional Youth Welfare and Provincial Guard Officer Exam 2017 (Answer Key) | TheExamPillar
UBTER Regional Youth Welfare and Provincial Guard Officer Exam 2017 (Answer Key)

UBTER Regional Youth Welfare and Provincial Guard Officer Exam 2017 (Answer Key)

61. इन्सुलिन एक प्रकार का ______ होता है।
(A) इन्जाइम
(B) लवण
(C) विटामिन
(D) हार्मोन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. मनुष्य द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली प्रथम धातु ______ था।
(A) ताँबा
(B) एल्यूमिनियम
(C) पीतल
(D) कांसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. मनुष्य के रक्त का pH मान क्या होता है ?
(A) 6.40
(B) 7.40
(C) 8.40
(D) 9.40

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ______ चित्र संग्रहालय श्रीनगर (गढ़वाल) में स्थित है :
(A) श्री देव सुमन
(B) मनु राम
(C) मोलाराम
(D) गोलूराम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. शारदा कैनाल सिस्टम किस नदी पर बना है :
(A) काली
(B) यमुना
(C) टॉस
(D) नर्मदा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. बद्रीदत्त पाण्डे को ______ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) गाँधी ऑफ उत्तराखण्ड
(B) कुर्माचल केसरी
(C) गढ़वाल केसरी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सोमनाथ मेला आयोजित होता है :
(A) देहरादून
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. वर्तमान में उत्तराखण्ड विधान सभा के अध्यक्ष (स्पीकर) कौन है :
(A) प्रकाश पंत
(B) प्रेमचंद अग्रवाल
(C) यशपाल आर्य
(D) हरवंश कपूर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है :
(A) 26 जुलाई
(B) 26 अगस्त
(C) 15 अक्टूबर
(D) उपरोक्त में कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. मध्य प्रदेश में नेपानगर ______ के लिए जाना जाता है।
(A) स्टील मिल
(B) पोट्रीज
(C) शुगर मिल
(D) अखबारी कागज फैक्ट्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. निम्न में कौन सा केन्द्र शासित प्रदेश नहीं है ?
(A) दमन एवं दिव
(B) लक्षद्वीप
(C) त्रिपुरा
(D) पुडुचेरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. नीलगिरि, ______ का भाग है।
(A) शिवालिक
(B) हिमालयन रेन्ज
(C) नार्दन घाट
(D) वेस्टर्न घाट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप ______ है।
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) आस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. अक्षांश का 1° कितने किलोमीटर के समकक्ष होता है ?
(A) 111.7 किमी
(B) 401 किमी
(C) 502 किमी
(D) 991 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. उत्तराखण्ड पुलिस का ‘आपरेशन स्माइल’ (मुस्कान योजना) सम्बन्धित है :
(A) परिवहन से
(B) वरिष्ठ नागरिकों से
(C) बच्चों से
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. कोटेश्वर बाँध किस नदी पर बन रहा है :
(A) टाँस
(B) काली
(C) भागीरथी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर हरिद्वार में स्थित है ?
(A) टपकेश्वर मन्दिर
(B) कालीमठ मन्दिर
(C) दक्ष प्रजापति मन्दिर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. बगलियार बाँध, ______ नदी पर निर्मित है।
(A) सतलज
(B) रावि
(C) इन्डस
(D) चेनाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. कौन सा देश भारत के साथ सबसे लम्बी सीमा (बार्डर) साझा करता है ?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. किन दो देशों की सीमा को 49वाँ समानान्तर रेखा के नाम से जाना जाता है ?
(A) जर्मनी एवं फ्रान्स
(B) यू.एस.ए. एवं कनाडा
(C) दक्षिण कोरिया एवं उत्तर कोरिया
(D) जर्मनी एवं पोलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!