प्रश्न संख्या 21 – 25 के लिए : निम्नलिखित पद्य को ध्यानपूर्वक पढ़िये एवं नीचे दिये गये प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए।
हम जंग न होने देंगे !
विश्व-शांति के हम साधक हैं, जंग न होने देंगे !
कभी न खेतों में फिर खूनी खाद फलेगी,
खलिहानों में नहीं मौत की फसल खिलेगी।
आसमान फिर कभी न अंगारे उगलेगा,
एटम में नागासाकी फिर नहीं जलेगी,
युद्धविहीन विश्व का सपना भंग न होने देंगे,
जंग न होने देंगे।
हथियारों के ढेरों पर जिनका है डेरा,
मुँह में शांति, बगल में बम, धोखे का फेरा
कफन बेचने वालों से कह दो चिल्लाकर
दुनिया जान गई है उनका असली चेहरा
कामयाब हो उनकी चालें, ढंग न होने देंगे।
जंग न होने देंगे।
हमें चाहिए शांति, जिंदगी हमको प्यारी
हमें चाहिए शांति, सृजन की है तैयारी
हमने छेड़ी जंग भूख से, बीमारी से
आगे आकर हाथ बटाए दुनिया सारी।
हरी-भरी धरती को खूनी रंग न लेने देंगे।
जंग न होने देंगे।
भारत-पाकिस्तान पड़ोसी, साथ-साथ रहना है,
प्यार करें या वार करें, दोनों को ही सहना है,
तीन बार लड़ चुके लड़ाई, कितना महँगा सौदा,
रूसी बम हो या अमेरिकी, खून एक बहना है।
जो हम पर गुजरी बच्चों के संग न होने देंगे।
जंग न होने देंगे।
21. कविता का उपयुक्त शीर्षक है :
(A) जंग लड़ेंगे
(B) जंग न होने देंगे
(C) परमाणु बम
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. भूख और बीमारी – दुनियाँ की सबसे बड़ी समस्या है, जिससे जंग छेड़ने की आवश्यकता है – भाव से सम्बन्धित पंक्ति चुने।
(A) हमने छेड़ी जंग भूख से, बीमारी से
(B) हमें चाहिए शान्ति, जिन्दगी हमको प्यारी
(C) हरी भरी धरती को खूनी रंग न लेने देंगे
(D) जंग न होने देंगे
Show Answer/Hide
23. कफन बेचने वालों के दो अन्य कार्य क्या है ?
(A) बमों और हथियारों का निर्माण करना
(B) शान्ति की लुभावनी बातें करके धोखा देना
(C) A और B दोनों
(D) खेतों में फसलें एवं अनाज पैदा करेंगे
Show Answer/Hide
24. विश्व शान्ति के लिए क्या आवश्यक है :
(A) युद्ध
(B) एटम बमों का निर्माण
(C) केवल विश्व शान्ति की बातें करना
(D) किसी भी तरह युद्धों को रोका जाना विश्व शान्ति के लिए आवश्यक है
Show Answer/Hide
25. “एटम-बम से ______ फिर नहीं जलेगी।” भाव में कविता से रिक्त स्थान भरिये।
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) नागासाकी
(D) पाकिस्तान
Show Answer/Hide
26. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय ______ में स्थित है।
(A) मुम्बई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली
Show Answer/Hide
27. इनसाइड ट्रेडिंग, ______ से सम्बन्धित है।
(A) घुड़ दौड़
(B) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
(C) शेयर बाजार
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. काफी समय पहले कौन सा बैंक ‘इम्पीरियल बैंक आफ इण्डिया’ कहलाता था ?
(A) आर बी आई
(B) एस बी आई
(C) यू बी आई
(D) पी एन बी
Show Answer/Hide
29. आयात एवं निर्यात पर लगने वाला कर ______ के नाम से जाना जाता है।
(A) आयकर
(B) व्यापार कर
(C) कस्टम कर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. भारतीय दाल अनुसंधान संस्थान ______ में स्थित है।
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) आगरा
Show Answer/Hide
31. “आर्यों का आदि निवास मध्य हिमालय” नामक पुस्तक किसने लिखी :
(A) गोविन्द बल्लभ पंत
(B) ओ. पी. आर्य
(C) भजन सिंह, “सिंह’
(D) इनमें से कोई नही
Show Answer/Hide
32. ‘ATM’ का पूरा नाम है :
(A) ऑटो टेली मशीन
(B) ऑटोमेटिड टेलर मशीन
(C) ऑल टाइम मैकेनिज्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से श्रीनगर गढ़वाल में कौन से इन्स्टीट्यूट/विश्वविद्यालय स्थित है ?
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
(B) गढ़वाल विश्वविद्यालय का मुख्यालय
(C) भारतीय प्रबन्धन संस्थान
(D) A और B दोनों
Show Answer/Hide
34. शस्त्र अन्वेषण रडार को ______ नाम से जाना जाता है।
(A) रानी
(B) स्वाती
(C) चन्दा
(D) सूर्य होप
Show Answer/Hide
35. उत्तराखण्ड के वर्तमान खेलमंत्री कौन हैं ?
(A) सुबोध उनियाल
(B) रेखा आर्य
(C) अरविन्द पाण्डेय
(D) धन सिंह रावत
Show Answer/Hide
36. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (2016) का सम्बन्ध है :
(A) उद्योगों से
(B) महिलाओं से
(C) चार धाम यात्रा से
(D) काले धन से
Show Answer/Hide
37. पुस्तक ‘द रिपब्लिक’ ______ के द्वारा लिखी गयी है।
(A) अगस्त काम्टे
(B) इमिल दुखम
(C) पारसन्स
(D) प्लेटो
Show Answer/Hide
38. समाजशास्त्र का जनक कौन था ?
(A) दुर्णीम
(B) मैकाइवर
(C) आगस्त काम्टे
(D) लुण्डबर्ग
Show Answer/Hide
39. “बिना मूल्यों के समाज को नहीं समझा जा सकता।” किसने कहा है ?
(A) मैकाइवर
(B) काम्टे
(C) क्रोबर
(D) दुर्वीम
Show Answer/Hide
40. ‘द नेचर आफ कल्चर’ नामक पुस्तक ______ के द्वारा लिखी गयी है।
(A) आगबर्न
(B) ए.एल. क्रोबर
(C) मैकाइवर
(D) ई.बी. टायलर
Show Answer/Hide