41. किसने समाजीकरण की व्याख्या अबोधात्मक (id), बोधात्मक (ego) तथा आदर्शात्मक (Super ego) के आधार पर किया है ?
(A) मीड
(B) कूले
(C) फ्रायड
(D) दुखम
Show Answer/Hide
42. गलत युग्म का चयन कीजिए :
. विधायक – विधानसभा क्षेत्र
(A) गोपाल सिंह रावत – गंगोत्री
(B) मनोज रावत – कर्णप्रयाग
(C) प्रकाश पन्त – पिथौरागढ़
(D) राम सिंह कैड़ा – भीमताल
Show Answer/Hide
43. उत्तराखण्ड सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त कौन हैं :
(A) एस. एस. रावत
(B) राजेन्द्र कोटियाल
(C) शत्रुघ्न सिंह
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. उत्तराखण्ड के निम्न में से किन जनपदों में राजाजी राष्ट्रीय पार्क फैला हुआ है :
(A) देहरादून
(B) पौड़ी (गढ़वाल)
(C) हरिद्वार
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
45. लाहौर में दयानन्द एंग्लो वैदिक कालेज की स्थापना किसने की ?
(A) लाला लाजपत रॉय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. आनन्दमठ नामक उपन्यास किसने लिखा है :
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) बारिन घोष
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. ‘इकॉनोमिक हिस्ट्री ऑफ इण्डिया’ किसके द्वारा लिखी गयी ?
(A) ओ. पी. जोशी
(B) आर. सी. दत्त
(C) बी. आर. पाटिल
(D) एस. सी. घोष
Show Answer/Hide
48. भारत के पहले मानव रहित टैंक का नाम क्या है ?
(A) अर्जुन
(B) जादू
(C) मंत्रा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. ______ एक पर्यटक ट्रेन है।
(A) गोल्डन रथ
(B) सिल्वर क्वीन
(C) बद्रीनाथ रथ
(D) केदारनाथ रथ
Show Answer/Hide
50. जयपुर ______ शहर के नाम जाना जाता है।
(A) पीला
(B) गुलाबी
(C) नीला
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. पानीपत की प्रथम लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था ?
(A) इब्राहीम लोदी
(B) महमूद गजनवी
(C) पृथ्वी सिंह चौहान
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. उत्तराखण्ड से लोकसभा के लिए कितनी सीटें हैं :
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 12
Show Answer/Hide
53. सही युग्म का चयन कीजिए :
. स्थान – जिला
(A) बेरीनाग – पिथौरागढ़
(B) भगवानपुरे – हरिद्वार
(C) बड़कोट – उत्तरकाशी
(D) उपरोक्त सभी सही हैं
Show Answer/Hide
54. वायु ______ है।
(A) मिश्रण
(B) यौगिक
(C) विलयन
(D) तत्व
Show Answer/Hide
55. न्यूट्रान की खोज ______ ने की थी।
(A) रदरफोर्ड
(B) प्रीस्टले
(C) जे. जे. थामसन
(D) चैडविक
Show Answer/Hide
56. एक कण जो इलेक्ट्रान के समान होता है :
(A) फोटान
(B) बीटा कण
(C) पाजिट्रान
(D) गामा कण
Show Answer/Hide
57. उत्प्रेरक नाम, ______ के द्वारा दिया गया था।
(A) ग्राहम
(B) बर्जीलियस
(C) रदरफोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. इन्जाइम ______ होते हैं।
(A) अम्ल
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन आवर्त सारणी के जनक हैं ?
(A) बोहर
(B) लेविसियर
(C) रदरफोर्ड
(D) मेंडलीफ
Show Answer/Hide
60. जीव विज्ञान का जनक किसे जाना जाता है ?
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) अरस्तू
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide