राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 12 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (History Subject) on 12th January 2020. This RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Exam Paper Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- गृह विज्ञान (Home Science)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 12 January 2020
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – Home Science
1. मानव संसाधन हैं –
a. कौशल
b. ऊर्जा
c. मुद्रा
d. ज्ञान
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) a, c, d
(3) b, c, d
(4) a, b, d
Show Answer/Hide
2. बजट क्या है?
(1) आय-व्यय की योजना
(2) आय का मूल्यांकन
(3) आवश्यकताओं का विभाजन
(4) एक राष्ट्रीय योजना
Show Answer/Hide
3. सूती कपड़ों में आसानी से सिकुड़न निम्नलिखित में से किस कारण से होती है ?
(1) रेशे में कम प्रतिस्कंदता
(2) अधिक प्रोटीन की मात्रा
(3) अधिक खनिज की मात्रा
(4) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित रेशों में असामान्य रूप से तीव्र चमक होती है:
(1) सेलुलोस रेशा
(2) रबड़ रेशा
(3) खनिज रेशा
(4) प्रोटीन रेशा
Show Answer/Hide
5. बुनाई में धागों को लम्बवत् एवं आड़ा प्रयोग करने हेतु काम आने वाले तकनीकी शब्द क्रमश: निम्नलिखित हैं:
(1) बाना व ताना
(2) ताना व बाना
(3) वस्त्र व धागा
(4) कढ़ाई व साँचा
Show Answer/Hide
6. प्रथम मानवकृत तन्तु जिसका उत्पादन सन् 1895 AD में हुआ था –
(1) रेयॉन
(2) पोलिस्टर
(3) एस्बेस्टस
(4) नायलॉन
Show Answer/Hide
7. गलाने की प्रक्रिया किस तन्तु के उत्पादन में उपयोग होती है?
(1) ऊन
(2) नॉयलान
(3) लिनन
(4) रेयॉन
Show Answer/Hide
8. नायलॉन 66 बनाने का सही क्रम दीजिये :
a. चिप्स बनाना
b. पोलिमराइजेशन
c. पिघलाना
d. रिबन बनाना
e. धागा खींचना एवं ऐंठना
f. कताई
कोड:
(1) b, d, a, c, f, e
(2) a, c, b, e, d, f
(3) b, a, d, e, f
(4) d, a, c, b,e,f
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सी रेशे की प्राथमिक विशेषता नहीं है ?
(1) मज़बूती
(2) लचीलापन
(3) बन्धन क्षमता
(4) घनत्व
Show Answer/Hide
10. निम्न में से किस बुनाई में बुनाई के समय कार्ड का प्रयोग किया जाता है ?
(1) ट्विल बुनाई
(2) सादी बुनाई
(3) पाइल बुनाई
(4) जेकॉर्ड बुनाई
Show Answer/Hide
11. किस तन्तु पर कीड़ों और फफूंदी का आसानी से प्रभाव पड़ता है ?
(1) ऊनी
(2) सूती
(3) पोलिस्टर
(4) रेयॉन
Show Answer/Hide
12. तन्तु में ऐंठन को नापा जाता है, प्रति
(1) धागा
(2) कपड़े का टुकड़ा
(3) इंच
(4) तन्तु
Show Answer/Hide
13. शरीर के नाप की सहायता से पैटर्न बनाने की प्रक्रिया है
(1) वस्त्र निर्माण
(2) पैटर्न बनाना
(3) खाका बनाना
(4) ड्रेपिंग
Show Answer/Hide
14.वस्त्र को पोशाक हेतु काटने का सही क्रम दीजिये :
a. ले आऊट योजना
b. माप लेना
c. खाका बनाना
d. सीवन रेखा छापना
e. वस्त्र की कटाई
कोड:
(1) b, c, d, e, a
(2) b, c, a, d, e
(3) a, b, c, d, e
(4) e, b, c, d, a
Show Answer/Hide
15. भ्रूण के शरीर का कौन सा भाग सबसे पहले विकसित होता है ?
(1) हाथ
(2) सिर
(3) पैर
(4) पेट
Show Answer/Hide
16. मानव शरीर की हर सामान्य कोशिका में निम्न संख्या में गुणसूत्र पाये जाते हैं :
(1) 46
(2) 23
(3) 43
(4) 26
Show Answer/Hide
17. एक भारतीय शिशु का जन्म के समय निम्नलिखित वजन सामान्य माना जाता है :
(1) 2.0-2.5 kg
(2) 2.6-3.4 kg
(3) 3.2-3.5 kg
(4) 3.5-4.0 kg
Show Answer/Hide
18. एक वर्ष की उम्र पर शिशु के शारीरिक माप में निम्नलिखित परिवर्तन आते हैं :
(1) शरीर भार तिगुना हो जाता है व लंबाई 50% बढ़ जाती है।
(2) शरीर भार दुगुना हो जाता है व लंबाई 25% बढ़ जाती है।
(3) शरीर भार तिगुना हो जाता है व लंबाई 100% बढ़ जाती है।
(4) शरीर भार दुगुना हो जाता है व लंबाई तीन गुना बढ़ जाती है।
Show Answer/Hide
19. विकास के “निकट दूर क्रम” के सिद्धांत के अनुसार कौन सा अंग सर्वप्रथम कार्यरत होता है ?
(1) सिर
(2) हृदय
(3) हाथ
(4) पैर
Show Answer/Hide
20. इनमें से कुछ नवजात सहजक्रियाएँ हैं
a. मोरो
b. किलकना
c. रूटिंग
d. बेबिन्सकी
e. रेंगना
कोड:
(1) a, c, d
(2) a, b, c
(3) b, c, d
(4) c, d, e
Show Answer/Hide