RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान हाउस कीपर (House Keeper) की परीक्षा का आयोजन 09 जुलाई 2022 में संपन्न हुई थी। RSMSSB House Keeper Exam 2022 के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB House Keeper Exam on 09 July, 2022. RSMSSB House Keeper Exam 2022 exam paper with answer key available here.
पोस्ट (Post) — हाउस कीपर (House Keeper)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
कुल प्रश्न (Total Question) — 160
Rajasthan House Keeper Exam Paper 2022
(Official Answer Key)
1. निम्न में से किस विकल्प का विपरीतार्थी युग्म असंगत है?
(A) रक्षक – भक्षक
(B) युगल – एकल
(C) विस्तृत – संक्षिप्त
(D) क्रोध – कोप
Show Answer/Hide
2. वाक्यांश के लिए शब्द के संबंध में असंगत विकल्प चुनिए –
(A) रात का मध्य भाग – निशीथ
(B) दावे को पूरा करने वाला – दावानल
(C) भली प्रकार से सीखा हुआ – अभ्यस्त
(D) देखने की इच्छा – दिदृक्षा
Show Answer/Hide
3. ‘सज्जन’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A) सज्
(B) सः
(C) सत्
(D) सम्
Show Answer/Hide
4. किस विकल्प में अंग्रेज़ी परिभाषित शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही नहीं है?
(A) Ancillary – आनुषांगिक
(B) Cantonment – परिकलन
(C) Census – जनगणना
(D) wage – वेतन
Show Answer/Hide
5. निम्न में से कौन-सा प्रत्यय की दृष्टि से असुमेलित है?
(A) गांगेय – ‘एय’ प्रत्यय
(B) ठकुराइन – ‘इन’ प्रत्यय
(c) आभिजात्य – ‘य’ प्रत्यय
(D) कात्यायन – ‘आयन’ प्रत्यय
Show Answer/Hide
6. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्द अशुद्ध हैं?
(A) शाश्वत, शत-प्रतिशत
(B) ज्योत्स्ना, महीना
(C) तदुपरांत, तद्गति
(D) दुरावस्था, सौहार्द
Show Answer/Hide
7. निम्न में से कौन-सा नाव का पर्यायवाची है?
(A) वाहिनी
(B) तटनी
(C) तरुणी
(D) तरणि
Show Answer/Hide
8. ‘अब तक बच्चे छात्रावास पहुँच चुके होंगे।’ अर्थ की दृष्टि से उक्त वाक्य है
(A) इच्छार्थक
(B) विधानार्थक
(c) संदेहार्थक
(D) संकेतार्थक
Show Answer/Hide
9. निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए –
(A) दुर्घटना में अनेकों लोग घायल हुए।
(B) इन प्रश्नों का उत्तर पचास शब्द में दो।
(C) क्या ये सारी पुस्तकें मुझे पढ़नी हैं?
(D) यहाँ से अनेक गाड़ी गुजरती हैं।
Show Answer/Hide
10. संगत विकल्प का चयन कीजिए –
(A) सूर्य – सूर, इंदीवर, अर्णव, शीघ्रग
(B) आम – करभक, सहकार, अतिसौरभ, अमी
(C) चंद्रमा – अमीकर, अब्धिजा, स्वयंभू, मृगांक
(D) कामदेव – मदन, कंदर्प, प्रद्युम्न, मकरध्वज
Show Answer/Hide
11. निम्न में से कौन-सा शब्द विसर्ग संधि का उदाहरण है?
(A) यशोवर्मन
(B) दुराशा
(C) दोनों
(D) दोनों ही नहीं
Show Answer/Hide
12. समास-विग्रह की दृष्टि से कौन-सा विकल्प असंगत है?
(A) दीनानाथ – दीन का नाथ
(B) सर्वव्याप्त – सर्व में व्याप्त
(C) मीनाक्षी – मीन पर अक्षि
(D) यथेच्छा – इच्छा के अनुसार
Show Answer/Hide
13. निम्न में से किस विकल्प के शब्द का संधि कार्य असंगत है?
(A) कर्क + अन्धु = कर्कन्धु
(B) मनस् + ईषा = मनीषा
(C) पतत् + अंजलि = पतंजलि
(D) नदी + अम्बु = नद्याम्बु
Show Answer/Hide
14. निम्न में से कौन सा मुहावरा एवं उसका अर्थ सही है?
(A) तेली का बैल होना – मन लगाकर काम नहीं करना
(B) गागर में सागर भरना – थोड़े शब्दों में अधिक कहना
(C) चोली दामन का साथ – एक-दूसरे से स्पर्धा
(D) तालु में जीभ न लगना – भूख से तड़पना
Show Answer/Hide
15. निम्न में से कौन-सी लोकोक्ति एवं उसका अर्थ सही नहीं है?
(A) तुम डाल-डाल तो हम पात-पात – किसी की चाल को खूब समझते हुए चलना
(B) मन चंगा तो कठौती में गंगा – हृदय पवित्र तो सब कुछ ठीक
(C) चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए – अत्यधिक कंजूस होना
(D) अपनी डफली अपना राग – अपना दुखड़ा रोना
Show Answer/Hide
Read the following paragraph carefully and answer the following questions-
Every individual wants peace of mind. But it is hard to find a person who can say that he has attained such a state of mental equilibrium as will allow him to live a life of tranquillity. Peace of mind is a distant dream for all of us. What is the reason for this? The reason is that people hanker after ideal peace, that is, pure peace-a peace that is free from all kinds of non-peace items.
But this kind of absolute peace is not in nature’s storehouse. Let us take the analogy of the rose. A rose is a very beautiful flower, but every stem has its thorns. Indeed, thorns are an integral part of the rose plant. A poet has rightly said that thorns serve as security guards for the flower. The translation of his Urdu lines is- “The safety of the flower would become impossible if the thorns were silk-like.” So flower have to be accompanied by thorns. There must be hard thorns along with soft flowers-that is, there must be non-peace items along with peaceful items. A peaceful mind is a very precious aspect of human nature and it too needs safety to maintain its sublime quality.
16. The security guards for the flowers are –
(A) garden
(B) other plants
(C) thorns
(D) roots
Show Answer/Hide
17. Find the word from the passage which means the same as ‘calmness’.
(A) distant
(B) tranquillity
(C) hanker
(D) equilibrium
Show Answer/Hide
18. The antonym of the word ‘sublime’ is –
(A) gallant
(B) degraded
(C) stupendous
(D) spectacular
Show Answer/Hide
19. The correct ‘Question tag’ to complete the sentence is – I am a profound nature lover.
(A) isn’t it?
(B) ain’t I?
(C) weren’t 1?
(D) don’t I?
Show Answer/Hide
20. What is the proper sequence to produce a correct sentence?
if you look into the matter (P)/ I am right (Q)/ you will see (R)/ from my point of view (S)
(A) PRSQ
(B) RQPS
(C) QRPS
(D) SPRQ
Show Answer/Hide