mcq exam mcq exam - Page 3

Chemistry MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 1 

 

1. कैथोड किरणें _____ होती हैं ।
(A) इलेक्ट्रॉन की धारा
(B) प्रोटॉन की धारा
(C) अदृश्य किरणें
(D) विद्युत्-चुम्बकीय किरणे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौन ईंधन का काम करता है ?
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. न चिपकने वाले खाना पकाने के बर्तनों में कौन-सा लेप चढ़ा होता है ?
(A) पी वी सी
(B) ग्रेफाइट
(C) टेफ्लॉन
(D) सिलिकॉन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) मीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस उच्चतम ऊष्मीय मान रखती है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) भाप-अंगार गैस
(C) कोयला गैस
(D) इण्डेन गैस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि धातु प्लेट में वर्तुल विवर है, तो जब प्लेट को तापित किया जाता है, तो त्रिज्या के विवर को क्या होता है ?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) धातु पर निर्भर रहता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘स्लैग’ यह नाम किसे दिया जाता है ?
(A) गलित लौह
(B) गलित सैंड
(C) गलित एलुमिना
(D) गलित कैल्सियम सिलिकेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. इस्पात (Steel) या आयरन वस्तु में जिंक के पतली परत का लेपन का नाम क्या है ?
(A) तप्त निमज्जन
(B) कलई करना
(C) यशद लेपन
(D) विद्युत लेपन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से किसका आस्कन्दन कारक (Sowing agent) के रूप में मृदु पेय के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरिक अम्ल
(B) फॉस्फोरस अम्ल
(C) सैलिसिलिक अम्ल
(D) बोरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किससे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?
(A) ऑक्जैलिक अम्ल
(B) बेन्जोइक अम्ल
(C) थैलिक अम्ल
(D) सिनेमिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Biology MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 1 

 

1. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) एक्स किरणें
(B) गामा किरणें
(C) अल्ट्रा साउन्ड
(D) अल्ट्रा वायलेट किरणे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. रेशम के कीड़े पालने को कहते हैं
(A) एपीकल्चर
(B) हॉर्टीकल्चर
(C) पिस्सीकल्चर
(D) सेरीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. मनुष्य के मध्य कान की गुहा में कर्ण-अस्थियों के अतिरिक्त और क्या होता है ?
(A) वायु
(B) एन्डोलिम्फ
(C) पेरीलिम्फ
(D) ओटोकोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है ?
(A) 60-64
(B) 70-75
(C) 80-82
(D) 91-92

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘सोडियम पम्प’ का कार्य कहाँ पर होता है ?
(A) माँसपेशियों के संकुचन में
(B) हृदय की धड़कन में
(C) तंत्रिका आवेग में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. सांगों में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है
(A) फॉस्फोरस
(B) जिंक (जस्ता)
(C) लोहा
(D) कैल्सियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. पोलियो का कारण है ।
(A) बैक्टीरियम (कीटाणु)
(B) फगस (कवक)
(C) वायरस (विषाणु)
(D) इन्सेक्ट (कीट)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे
(A) कीटाणु मारे जाते हैं
(B) कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है
(C) कीटाणुओं की कार्यक्षमता रूक जाती है
(D) कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. फसल चक्र के अपनाने से –
(A) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है।
(B) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है ।
(C) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है।
(D) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. “पेस-मेकर” का कार्य है
(A) मूत्र बनने का नियमन
(B) पाचन-क्रिया का नियमन
(C) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
(D) श्वास-क्रिया प्रारंभ करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Polity MCQ Part – 1 

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 1 

 

1. भारत का संविधान ______ से लागू हुआ था।
(A) अगस्त 15, 1947
(B) नवम्बर 26, 1949
(C) जनवरी 26, 1950
(D) जनवरी 30, 1948

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार ______ में दिये गये हैं।
(A) संविधान की 7वीं अनुसूची
(B) संविधान के भाग-III
(C) संविधान के भाग-IV
(D) संविधान की 9वीं अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से कौन-से राष्ट्रपति लगातार दो कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति पद पर बने रहे?
(A) डॉ० एस० राधाकृष्णन्
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) वी. वी. गिरि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा जारी नहीं रहती यदि संसद _____ की अवधि के भीतर उसे अनुमोदन प्रदान न कर दे।
(A) एक मास
(B) दो मास
(C) तीन मास
(D) छः मास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. संसद के दोनों सदनों की बैठकों का सभापति कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उप-राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. उस संसदीय समिति को जो भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट का संवीक्षण करती है _______ कहा जाता है।
(A) प्राक्कलन समिति
(B) प्रवर समिति
(C) लोक लेखा समिति
(D) स्थायी समिति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. लोकसभा की बैठक के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों का कोरम होना चाहिए ?
(A) 50 सदस्य
(B) कुल सदस्य संख्या का 1/4 भाग
(C) सदन की कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
(D) 100 सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. संसदात्मक तथा अध्यक्षात्मक रूप में सरकारों के वर्गीकरण का आधार है
(A) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
(B) विधायिका-कार्यपालिका सम्बन्ध
(C) कार्यपालिका-न्यायपालिका सम्बन्ध
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’ किस विषय से संबंथित है ?
(A) वाणिज्य
(B) गणित
(C) अर्थव्यवस्था
(D) राजनीति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित चुनाव-चिह्नों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा/विधान सभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है?
(A) हाथ
(B) कमल
(C) चक्र
(D) हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!