Indian Geography MCQ in hindi Archives | TheExamPillar

Indian Geography MCQ in hindi

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 06

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ Part – 06) के पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र (Hilly, Plateau and Plain Areas) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 42 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।   

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 06
(भारतीय भूगोल (पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र) के प्रश्न उत्तर भाग – 06)

1. भारत के निम्न राज्यों में से कौन देश के सभी चारों भौतिक प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करता है-
(a) उड़ीसा
(b) हिमाचल प्रदेश

(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. नर्मदा तथा तापी नदियों द्वारा घिरे हैं-
(a) विन्ध्य पर्वत
(b) सतपुड़ा पहाड़ियां

(c) राजमहल पहाड़ियां
(d) अरावली पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से किस एक की ऊँचाई औसत समुद्र तल से सबसे अधिक है?
(a) पारसनाथ
(b) पंचमढ़ी

(c) दोदाबेटा
(d) अनाइमुडी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. जम्मू पहाड़ियाँ
2. मिकिर पहाड़ियाँ
3. जास्कर पर्वतमाला
उपर्युक्त में किस/किन में वर्षा 100 सेंमी. से अधिक होता है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. वेलिकोंडा पहाड़ियाँ‚ जो पूर्वी घाट का एक भाग है‚ कहाँ अवस्थित हैं?
(a) ओडिशा
(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. सूची I (नाम) को सूची II (अवस्थिति) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
. सूची I (नाम)  – सूची II (अवस्थिति)
(a) भावर                     1. काराकोरम श्रेणी
(b) सियाचिन हिमनद  2. हिमाचल प्रदेश
(c) बुंदेलखण्ड पठार   3. शिवालिक के गिरिपादों के साथ
(d) रोहतांग दर्रा          4. गंगा के मैदान तथा विध्यांचल कगार भूमि के मध्य
कूट :

.  A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 1 4 2
(c) 2 1 4 3
(d) 3 4 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) शिलांग पठार भारत के प्रायद्वीपीय पठार का पुरान्त:शायी है
(b) अरावली पर्वत भारत की प्राचीनतम पर्वत शृंखला है
(c) विन्ध्यन वलन पर्वत के उदाहरण हैं
(d) राजमहल उच्चभूमि लावा निक्षेपों से संघटित हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. दक्षिण भारत की निम्नलिखित पहाड़ियों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में लगाइए
1. नीलगिरि
2. कार्डामॉम

3. नल्लमला
4. अन्नामलाई
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) 3 – 1 – 4 – 2
(b) 4 – 3 – 1 – 2

(c) 1 – 3 – 4 – 2
(d) 1 – 2 – 3 – 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नांकित राज्यों में से कौन छोटा नागपुर पठार का भाग नहीं है?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड

(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊँचाई है−
(a) 2 किमी.
(b) 3 किमी.
(c) 4 किमी.
(d) 5 किमी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. दण्डकारण्य अवस्थित है−
(a) छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में
(b) छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा में
(c) झारखंड एवं उड़ीसा में
(d) आन्ध्र प्रदेश एवं झारखण्ड में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मैदान
(b) बिहार छोटानागपुर पठार
(c) महाराष्ट्र वृष्टिछाया प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश मलनाड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. मेघालय का पठार भाग है −
(a) हिमालय श्रेणी का
(b) प्रायद्वीपीय खण्ड का

(c) पूर्वी घाट पर्वतों का
(d) सतपुड़ा श्रेणी का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. छोटा नागपुर पठार का सर्वाधिक घना बसा जिला धनबाद क्यों है?
(a) उपजाऊ मिट्टी तथा दामोदर से निकाली गई नहरों द्वारा सिंचाई की सुविधा।
(b) कोयला‚ लोहा‚ अभ्रक‚ ताँबा इत्यादि का पाया जाना।
(c) खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण।
(d) उपरोक्त सभी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
A. अरावली मरुस्थल के पूर्ववर्ती विस्तार को रोकता है।
B. राजस्थान की सभी नदियों का उद्गम अरावली से है।
C. राजस्थान में वर्षा का वितरण प्रारूप अरावली से प्रभावित नहीं होता है।
D. अरावली प्रदेश धात्विक खनिजों में समृद्ध है।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :

कूट :
(a) A, B और C सही हैं।
(b) B, C और D सही हैं।
(c) केवल C और D सही हैं।
(d) केवल A और D सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. भारत में भू-आकारों की रचना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए –
I. संरचनात्मक दृष्टि से मेघालय पठार दक्कन पठार का ही विस्तारित भाग है
II. कश्मीर घाटी की रचना एक समअभिनति में हुई
III. गंगा मैदान की रचना एक अग्रगर्त में हुई
IV. हिमालय की उत्पत्ति भारतीय प्लेट‚ यूरोपीय प्लेट तथा चीनी प्लेट के त्रिकोणीय अभिसरण के फलस्वरूप हुई
इन कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) I, II तथा III
(b) I, III तथा IV

(c) I तथा III
(d) II तथा IV

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. मेघालय पठार अधिकतर निर्मित है-
(a) क्रिटेशियस लावा द्वारा
(b) गोण्डवाना शैलों द्वारा
(c) धारवारियन क्वार्टजाइटों द्वारा
(d) तृतीयक अवसादी शैलों द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. भारत के थार मरूस्थल का कितना भाग राजस्थान में है?
(a) 40%
(b) 60%
(c) 85%
(d) 90%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नलिखित में से कौन प्रायद्वीपीय भारत के ‘पूर्वी पठार’ भूम्याकारिकी प्रदेश का भाग है?
(a) बुन्देलखण्ड उच्चभूमि
(b) विन्ध्य कगार क्षेत्र

(c) गढ़जात पहाड़ियाँ
(d) नर्मदा घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारत के प्रायद्वीपीय पठार के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. दक्षिण का पठारी खण्ड मुख्यत: ग्रेनाइट और नाइस से बना है।
2. दक्कन लावा पठार एक उठा हुआ पठार है जो लावा की क्षैतिज विन्यस्त चादरों से बना है।
3. मालवा का पठार विन्ध्य की कगारों से ऊँचा उठकर पठार का पूर्वी पाश्र्व बनता है।
4. नर्मदा और ताप्ती की द्रोणी‚ विन्ध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला के बीच पड़ती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4

(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 05

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ Part – 05) के पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र (Hilly, Plateau and Plain Areas) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।   

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 05
(भारतीय भूगोल (पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र) के प्रश्न उत्तर भाग – 05)

1. ‘दण्डकारण्य’ प्रदेश स्थित नहीं है−
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़ में

(c) मध्य प्रदेश में
(d) उड़ीसा में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) गढ़जात पहाड़ियाँ – उड़ीसा
(b) माण्डव पहाड़ियाँ – महाराष्ट्र
(c) नल्लामलाई पहाड़ियाँ – आन्ध्र प्रदेश
(d) शेवरॉय पहाड़ियाँ – तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. दण्डकारण्य परियोजना में सम्मिलित राज्य हैं −
(a) उत्तर प्रदेश‚ कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
(b) आन्ध्र प्रदेश छत्तीसगढ एवं ओडिशा
(c) आन्ध्र प्रदेश‚ केरल एवं ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश‚ केरल एवं तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. दण्डकारण्य भारत के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तरी
(b) पूर्वी
(c) मध्यवर्ती
(d) पश्चिमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में से कौन उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है?
(a) कामेट
(b) बन्दरपूँछ

(c) दूनागिरि
(d) नंगा पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मणिपुर का अधिकांश धरातल है −
(a) मैदानी
(b) पठारी
(c) दलदली
(d) पर्वतीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. ‘नंगा पर्वत’ अवस्थित है
(a) उत्तराखंड में
(b) हिमाचल प्रदेश में

(c) जम्मू एवं कश्मीर में
(d) मेघालय में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्न में से कौन एक मूल स्थलरूप है?
(a) ज्वालामुखी शंकु
(b) अवशिष्ट पर्वत

(c) मोनाडनॉक
(d) अपरदनात्मक जलप्रपात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए−
.    सूची-I        – सूची-II

A. दक्कन ट्रैप     1. उत्तर नूतन जैव
B. पश्चिमी घाट    2. पूर्व कैम्ब्रियन
C. अरावली         3. क्रिटेशिस-आदिनूतन
D. नर्मदा-ताप्ती  4. कैम्ब्रियन निक्षेप
.                         5. अत्यन्त नूतन
कूट :

. A B C D
(a) 3 5 1 4
(b) 3 1 2 5
(c) 2 1 3 4
(d) 1 4 2 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग संबंधित है-
(a) पीर पंजाल श्रेणी से
(b) काराकोरम श्रेणी से

(c) जास्कर श्रेणी से
(d) त्रिकुट श्रेणी से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है?
(a) बलूचिस्तान में
(b) म्यांमार में

(c) नेपाल में
(d) कश्मीर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है?
(a) अरावली
(b) सतपुड़ा

(c) अजन्ता
(d) सह्याद्रि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन है?
(a) सैडिल पीक
(b) माउन्ट

(c) माउन्ट दियावोलो
(d) माउन्ट कोयेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्न कालों में से किसे प्राय: ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
(a) 750 ई. से 850 ई.
(b) 950 ई. से 1250 ई.
(c) 1650 ई. से 1870 ई.
(d) आज से 8000 से 10,000 वर्ष पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. कुल्लू घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है─
(a) धौलाधार तथा पीरपंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. भू-वैज्ञानिक कालानुक्रम के अनुसार अधोलिखित का सही क्रम है−
1. अरावली
2. पूर्वी घाट

3. दक्कन ट्रैप
4. हिमालय
कूट :

(a) 4, 2, 3, 1
(b) 1, 2, 3, 4

(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 1, 2, 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में कौन सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
(a) गोसाई थान
(b) कामत

(c) नंदा देवी
(d) त्रिशूल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत शृंखला सबसे लम्बी है?
(a) रॉकी
(b) आल्प्स्

(c) हिमालय
(d) एण्डीज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. अधोलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) माउण्ट आबू – अरावली पहाड़ियाँ
(b) कोडाईकनाल – अन्नाइमलाई पहाड़ियाँ
(c) ऊटकमण्ड – नीलगिरी पहाड़ियाँ
(d) शिमला – काराकोरम श्रेणी से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. ‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में‚ और यह –
(a) गुजरात का अंग है
(b) महाराष्ट्र का अंग है

(c) मध्य प्रदेश का अंग है
(d) उड़ीसा का अंग है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 04

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ Part – 04) के पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र (Hilly, Plateau and Plain Areas) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।   

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 04
(भारतीय भूगोल (पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र) के प्रश्न उत्तर भाग – 04)

1. अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु है—
(a) 370 मिलियन वर्ष
(b) 470 मिलियन वर्ष
(c) 570 मिलियन वर्ष
(d) 670 मिलियन वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन से राज्य में अवस्थित है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है‚ वह है─
(a) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(b) पंजाब-तमिलनाडु
(c) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(d) पश्चिम से पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. अधोलिखित में से कौन सी पर्वत शृंखला भारत में प्राचीनतम है?
(a) नीलगिरि
(b) अरावली

(c) सतपुड़ा
(d) पश्चिम घाट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत में अरावली पर्वत का निर्माण हुआ था−
(a) कैलिडोनियन युग में
(b) मेसोजोइक युग में

(c) टर्शियरी युग में
(d) हर्सीनियन युग में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. अरावली श्रेणियों का निर्माण हुआ था :
(a) कैलेडोनियन युग में
(b) हरसीनियन युग में

(c) मेसोजोइक युग में
(d) टर्शियरी युग में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. माउन्ट आबू निर्मित है –
(a) ग्रेनाइट से
(b) चारनोकाइट से

(c) नीस से
(d) बलुआ पत्थर से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. भारत की वास्तविक प्राचीनतम मोड़दार पर्वत श्रेणी है –
(a) हिमालय
(b) सतपुड़ा

(c) नीलगिरी
(d) अरावली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्नलिखित में से कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
(a) बालाघाट श्रेणी
(b) हरिश्चन्द्र श्रेणी

(c) माण्डव पहाड़ियाँ
(d) सतमाला पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित पर विचार कीजिए—
1. महादेव पहाड़ियाँ
2. सह्यादि पर्वत

3. सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
उपरोक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौनसा है?

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 1, 3
(c) 1, 3, 2
(d) 2, 3, 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से कौन से पहाड़/श्रेणियाँ नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच में स्थित हैं?
(a) विन्ध्य पर्वत
(b) सतपुड़ा श्रेणियाँ

(c) राजमहल पहाड़ियाँ
(d) अरावली पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. नीचे दिए गए कूट से निम्नलिखित पहाड़ियों का दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए सही अवस्थित अनुक्रम चुनिए:
1. सतमाला पहाड़ियाँ
2. कैमूर पहाड़ियाँ

3. पीर पंजाल श्रेणी
4. नागा पहाड़ियाँ
कोड :

(a) 2, 3, 1, 4
(b) 1, 2, 4, 3

(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 2, 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. नर्मदा घाटी किन पर्वत शृंखलाओं के बीच स्थित है?
(a) भाण्डेर और मैकाल
(b) सतपुडा और अरावली

(c) सतपुड़ा और विन्ध्याचल
(d) विन्धाचल और अरावली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. धूपगढ़ चोटी स्थित है─
(a) सतपुड़ा रेंज में
(b) मैकाल रेंज में

(c) विंध्य रेंज में
(d) इनमें से किसी में नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. महादेव पहाड़ियाँ भाग है −
(a) सतपुड़ा
(b) विन्ध्य
(c) पश्चिमी घाट
(d) कैमूर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. उत्पत्ति की दृष्टि से निम्न पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम् कौन-सी है?
(a) अजन्ता श्रेणी
(b) पालकोण्डा श्रेणी

(c) केमूर पर्वत
(d) पटकोई श्रेणी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिये:
(1) महादेव पर्वत शृंखला
(2) मैकाल पर्वत शृंखला
(3) छोटा नागपुर पठार
(4) खासी की पहाड़ियाँ
उपरोक्त उच्चावच आकृतियों का पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते हुए सही क्रम बताइए:

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1

(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 3, 2, 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. महादेव पहाड़ी किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान

(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिये :
.    सूची-I        –  सूची-II
A. दोदाबेटा          1. हिमाचल पर्वत
B. त्रिशूल             2. नीलगिरि पहाड़ियाँ
C. माउण्ट आबू   3. मैकाल श्रेणी
D. अमरकंटक    4. अरावली पर्वत
कूट :

.  A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 1 2 4 3
(c) 4 1 3 2
(d) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची -I (पर्वत शिखर) – सूची-II (पर्वत माला)
A. दोदाबेटा               1. नीलगिरी पहाड़ियाँ
B. नंदा देवी               2. हिमालय पर्वत
C. अमरकंटक          3. अरावली मालाएँ
D. गुरू शिखर          4. मैकाल मालाएँ
कूट :

.  A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 3 2 1 4
(c) 1 2 4 3
(d) 4 1 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 03

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ) के पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र (Hilly, Plateau and Plain Areas) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।   

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 03
(भारतीय भूगोल (पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र) के प्रश्न उत्तर भाग – 03)

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में‚ हिमालय केवल पाँच राज्यों में फैला हुआ है।
2. पश्चिमी घाट केवल पाँच राज्यों में फैले हुए हैं।
3. पुलिकट झील केवल दो राज्यों में फैली हुई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन−सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3

(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. भारत में कितने जिले हैं?
(a) 600
(b) 650
(c) 726
(d) 800

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन सा प्लेट विवर्तन सिद्धान्त से संबंधित नहीं है?
(a) महाद्वीपीय प्रवाह
(b) ध्रुवों का भ्रमण

(c) रूपान्तर भ्रंश
(d) सागर-नितल प्रसरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) भाण्डेर सिरीज – ऊपरी विन्ध्य
(b) पापघनी सिरीज – निचली विन्ध्य
(c) खोंडलाइट सिरीज – धारवाड़
(d) पंचेत सिरीज – गोंडवाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. यदि हिमालय-पर्वत-श्रेणियाँ नहीं होती तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता?
1. देश के अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता।
2. सिंध-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता।
3. मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रतिरूप से भिन्न होता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. जब आप हिमालय की यात्रा करेंगे‚ तो आप निम्नलिखित को देखेंगे :
1. गहरे खड्ड
2. U घुमाव वाले नदी-मार्ग
3. समानान्तर पर्वत श्रेणियाँ
4. भूस्खलन के लिए उत्तरदायी तीव्र ढाल प्रवणता
उपर्युक्त में से कौन-से हिमालय के तरुण वलित पर्वत (नवीन मोड़दार पर्वत) के साक्ष्य कहे जा सकते हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 4

(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. हिमालय में मुख्य सीमा भ्रंश (MCT) पृथक् करता है-
(a) लघु हिमालय एवं बाह्य हिमालय को
(b) ‘दून’ घाटियों एवं शिवालिक श्रेणियों को
(c) महान् हिमालय एवं हिमालय पार क्षेत्र को
(d) महान् हिमालय एवं लघु हिमालय को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों में हुई है‚ जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है−
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) निम्न हिमालय श्रेणी

(c) वृहत् हिमालय श्रेणी
(d) धौलाधार श्रेणी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?
(a) 8850 मी. ए.एस.एल.
(b) 8815 मी. ए.एस.एल.

(c) 8890 मी. ए.एस.एल.
(d) 8800 मी. ए.एस.एल.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है−
(a) ट्रांस हिमालय
(b) शिवालिक

(c) वृहत हिमालय
(d) अरावली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों से हुई है‚ जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है
(a)शिवालिक श्रेणी
(b) निम्न हिमालय श्रेणी

(c)वृहत् हिमालय श्रेणी
(d) धौलाधार श्रेणी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?
(a) वृहत् हिमालय श्रेणी
(b) निम्न हिमालय

(c) धौलाधर श्रेणी
(d) शिवालिक श्रेणी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. हिमालय पर्यायवाची है−
(a) महान् हिमालय का
(b) मध्य हिमालय का

(c) शिवालिक का
(d) ट्रांस-हिमालय का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्नलिखित में कौन अक्साई चीन का भाग है –
(a) काराकोरम श्रेणी
(b) शिवालिक श्रेणी

(c) कश्मीर घाटी
(d) लद्दाख पठार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है –
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में

(c) पंजाब में
(d) उत्तराखंड में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. निम्न में से कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?
(a) धौलागिरि‚ कंचनजंगा‚ मकालू‚ माउण्ट एवरेस्ट
(b) नमचा बरवा‚ कंचनजंगा‚ नन्दादेवी‚ माउण्ट एवरेस्ट
(c) मकालू‚ धौलागिरि‚ कुमायूँ‚ नमचा बरवा
(d) नमचा बरवा‚ कंचनजंगा‚ माउण्ट एवरेस्ट‚ नन्दादेवी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. लघु हिमालय स्थित है मध्य में –
(a) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय
(b) शिवालिक और महान हिमालय
(c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक
(d) शिवालिक और बाह्य हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित समूहों में कौन सा पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत शिखरों का सही क्रम है?
(a) एवरेस्ट‚ कंचनजंगा‚ अन्नपूर्णा‚ धौलागिरि
(b) कंचनजंगा‚ एवरेस्ट‚ अन्नपूर्णा‚ धौलागिरि
(c) कंजनजंगा‚ धौलागिरि‚ अन्नपूर्णा‚ एवरेस्ट
(d) एवरेस्ट‚ कंचनजंगा‚ धौलागिरि‚ अन्नपूर्णा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. शिवालिक पहाड़ियाँ निम्न में से किसका हिस्सा हैं?
(a) अरावली
(b) पश्चिमी घाट

(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. शिवालिक श्रेणियों की ऊँचाई है─
(a) 850-1200 मीटर के मध्य
(b) 750-1100 मीटर के मध्य
(c) 750-1500 मीटर के मध्य
(d) 750-1300 मीटर के मध्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Indian Geography (Introduction of India) MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ) के भारत का परिचय (Introduction of India) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।   

Indian Geography MCQ – Part – 2
(भारतीय भूगोल के प्रश्न उत्तर भाग – 2)

1. रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?
(a) अमेरिका-कनाडा सीमा रेखा
(b) भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा
(c) भारत-चीन सीमा रेखा
(d) रूस-फिनलैण्ड सीमा रेखा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी─
(a) डूरण्ड रेखा द्वारा
(b) मैकमोहन रेखा द्वारा

(c) मैग्नीनॉट रेखा द्वारा
(d) रेडक्लिफ रेखा द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. मैकमोहन लाइन क्या है?
(a) भारत-चीन सीमा
(b) भारत-नेपाल सीमा

(c) भारत-पाकिस्तान सीमा
(d) भारत-बांग्लादेश सीमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी?
(a) अफगानिस्तान
(b) बर्मा

(c) नेपाल
(d) तिब्बत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. वर्ष 1953 में‚ जब आन्ध्र राज्य एक अलग राज्य बना‚ तब उसकी राजधानी कौन बनी ?
(a) गुंटूर
(b) कर्नूल

(c) नेल्लोर
(d) वारंगल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. सूची-I (राज्य) का सूची-II (राजधानियों) से सुमेल कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये─
सूची – I –  सूची – II

A. असम – 1. शिलांग
B. नगालैण्ड – 2. कोहिमा
C. अरुणाचल प्रदेश – 3. दिसपुर
D. मेघालय – 4. ईटानगर कूट :
.  A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 3 2 4 1
(c) 4 1 3 2
(d) 1 4 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. चार दक्षिणी राज्य : आन्ध्र प्रदेश‚ कर्नाटक‚ केरल और तमिलनाडु में से कौन सा‚ सबसे अधिक भारतीय राज्यों के साथ सीमावर्ती है?
(a) केवल आन्ध्र प्रदेश
(b) केवल कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक में से प्रत्येक
(d) तमिलनाडु और केरल में से प्रत्येक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से किस राज्य का गठन वर्ष 1948 में हुआ?
(a) पश्चिम बंगाल का
(b) असम का

(c) पंजाब का
(d) हिमाचल प्रदेश का

Show Answer/Hide

Answer – (D)
15 अप्रैल 1948 की हिमाचल प्रदेश चीफ़ कमिश्नर के राज्यों के रूप में अस्तित्व में आया

9. छत्तीसगढ़ की सीमा उभयनिष्ट नहीं है −
(a) महाराष्ट्र के साथ
(b) बिहार के साथ

(c) ओडिशा के साथ
(d) आंध्र प्रदेश के साथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-से उत्तर प्रदेश के सीमावत्र्ती हैं?
1. पंजाब
2. राजस्थान
3. छत्तीसगढ़
4. झारखण्ड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4

(c) 1 और 4
(d) 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है −
(a) दमन और दीव
(b) पुडुचेरी

(c) दिल्ली
(d) चण्डीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. सिलवासा राजधानी है ─
(a) दमन एवं दीव की
(b) दादरा एवं नगर हवेली की

(c) लक्षद्वीप की
(d) अरुणाचल प्रदेश की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है −
(a) हरियाणा का भाग
(b) पंजाब का भाग
(c) राजस्थान का भाग
(d) उत्तर प्रदेश का भाग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. दिल्ली है-
(a) एक राज्य
(b) एक केंद्र शासित प्रदेश
(c) एक स्वायत्तशासी परिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. रांची शहर स्थित है─
(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में

(c) उड़ीसा में
(d) झारखंड में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. सारनाथ स्थित है−
(a) केरल में
(b) महाराष्ट्र में

(c) गुजरात में
(d) उत्तर प्रदेश में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. क्षेत्रफल में छत्तीसगढ़‚ पश्चिम बंगाल से बड़ा है।
2. जनगणना-2001 के अनुसार‚ पश्चिम बंगाल की जनसंख्या छत्तीसगढ़ की जनसंख्या से अधिक है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2

(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. झारखण्ड राज्य की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी है?
(a) जमशेदपुर
(b) पटना
(c) राँची
(d) धनबाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. चेरापूंजी अवस्थित है –
(a) असम राज्य में
(b) मणिपुर राज्य में

(c) मेघालय राज्य में
(d) मिजोरम राज्य में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्न राज्यों में से किसका क्षेत्रफल सबसे कम है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) गुजरात

(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Indian Geography (Introduction of India) MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ) के भारत का परिचय (Introduction of India) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।   

Indian Geography MCQ – Part – 1
(भारतीय भूगोल के प्रश्न उत्तर भाग – 1)

1. भारत अवस्थित (Located) है-
(a) अक्षांश 8º4′ दक्षिण से 37º6′ उत्तर  तथा देशांतर 68º7′ पश्चिम से 97º25′ पूर्व के मध्य
(b) अक्षांश 8º4′ उत्तर से 37º6′ दक्षिण तथा देशांतर 68º7′ पूर्व से 97º25′ पश्चिम के मध्य
(c) अक्षांश 8º4′ उत्तर से 37º6′ उत्तर तथा देशांतर 68º7′ पूर्व से 97º25′ पूर्व के मध्य
(d) अक्षांश 8º4′ दक्षिण से 37º6′ दक्षिण तथा देशांतर 68º7′ पश्चिम से 97º25′ पश्चिम के मध्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) भारत का कुल क्षेत्रफल 3.28 मिलियन वर्ग किलोमीटर
(b) भारत का अक्षांशीय विस्तार 8º4’ उत्तर से 37º6’ उत्तर
(c) भारत का रेखांशीय विस्तार 68º7’ पूर्व 97º25’ पूर्व
(d) भारत में राज्यों की संख्या 26

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. भारत के निम्नलिखित नगरों में से कौन कर्क रेखा के सबसे नजदीक हैं?
(a) अगरतला
(b) इम्फाल

(c) रायपुर
(d) आइजोल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. भारत विस्तृत है –
(a) 37º17′35” उत्तर तथा 8º6′28” दक्षिण के बीच
(b) 37º17′53” उत्तर तथा 8º4′28” दक्षिण के बीच
(c) 37º17′53” उत्तर तथा 8º28′ उत्तर के बीच
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नांकित नगरों में कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
(a) अगरतला
(b) गाँधीनगर
(c) जबलपुर
(d) उज्जैन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्न नगरों में से कौन-सा कर्क रेखा के निकटतम है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता

(c) जोधपुर
(d) नागपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा (Tropic of Cancer) गुजरती है?
(a) 6
(b) 8
(c) 7
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?
(a) झारखण्ड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. कर्क रेखा गुजरती है−
(a) मध्य प्रदेश से
(b) त्रिपुरा से

(c) मिजोरम से
(d) इन सभी से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. कौन सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?
(a) 23º30′ दक्षिण
(b) 33º30′ उत्तर
(c) 0º
(d) 23º30′ उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक ‘दस अंश जलमार्ग’ (Ten Degree Channel) द्वारा आपस में पृथक् किया जाता है?
(a) अंडमान एवं निकोबार
(b) निकोबार एवं सुमात्रा

(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्रा एवं जावा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. 800 पूर्वी देशान्तर और कर्क-रेखा का मिलन बिन्दु है-
(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) मध्य प्रदेश में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नलिखित में से किस द्वीप युग्म को टेन डिग्री चैनल अलग करता है?
(a) लक्षद्वीप एवं मिनिकोय
(b) दक्षिणी अंडमान तथा लिटिल अंडमान
(c) अंडमान तथा निकोबार
(d) पंबन तथा मन्नार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. दस डिग्री चैनल पृथक् करता है−
(a) अण्डमान को निकोबार द्वीप से
(b) अण्डमान को म्यांमार से
(c) भारत को श्रीलंका से
(d) लक्षद्वीप को मालदीव से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. यदि भारत मानक समय याम्योत्तर पर मध्यान्ह है तो 120o पूर्वी देशान्तर पर स्थानीय समय क्या होगा?
(a) 09.30
(b) 14.30

(c) 17.30
(d) 20.00

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. निम्नलिखित देशांतरों में कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्यान्ह रेखा’ कहलाता है?
(a) 87º30′ पूर्वी
(b) 85º30′ पूर्वी
(c) 84º30′ पूर्वी
(d) 82º30′ पूर्वी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थान भारतीय मानक समय याम्योत्तर के सबसे नजदीक स्थित है?
(a) बिलासपुर
(b) फैजाबाद

(c) कोरापुट
(d) मिर्जापुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है −
(a) आन्ध्र प्रदेश से
(b) छत्तीसगढ़ से

(c) महाराष्ट्र से
(d) उत्तर प्रदेश से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. भारतीय मानक समय (IST) निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है−
(a) इलाहाबाद (नैनी)
(b) लखनऊ
(c) मेरठ
(d) मुजफ्फरनगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारतीय मानक समय की देशान्तर रेखा (82º30′) किस नगर से होकर गुजरती है?
(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) इलाहाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!