Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 03

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ) के पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र (Hilly, Plateau and Plain Areas) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।   

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 03
(भारतीय भूगोल (पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र) के प्रश्न उत्तर भाग – 03)

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में‚ हिमालय केवल पाँच राज्यों में फैला हुआ है।
2. पश्चिमी घाट केवल पाँच राज्यों में फैले हुए हैं।
3. पुलिकट झील केवल दो राज्यों में फैली हुई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन−सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3

(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

2. भारत में कितने जिले हैं?
(a) 600
(b) 650
(c) 726
(d) 800

3. निम्नलिखित में से कौन सा प्लेट विवर्तन सिद्धान्त से संबंधित नहीं है?
(a) महाद्वीपीय प्रवाह
(b) ध्रुवों का भ्रमण

(c) रूपान्तर भ्रंश
(d) सागर-नितल प्रसरण

4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) भाण्डेर सिरीज – ऊपरी विन्ध्य
(b) पापघनी सिरीज – निचली विन्ध्य
(c) खोंडलाइट सिरीज – धारवाड़
(d) पंचेत सिरीज – गोंडवाना

Read Also ...  Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 04

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. यदि हिमालय-पर्वत-श्रेणियाँ नहीं होती तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता?
1. देश के अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता।
2. सिंध-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता।
3. मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रतिरूप से भिन्न होता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

6. जब आप हिमालय की यात्रा करेंगे‚ तो आप निम्नलिखित को देखेंगे :
1. गहरे खड्ड
2. U घुमाव वाले नदी-मार्ग
3. समानान्तर पर्वत श्रेणियाँ
4. भूस्खलन के लिए उत्तरदायी तीव्र ढाल प्रवणता
उपर्युक्त में से कौन-से हिमालय के तरुण वलित पर्वत (नवीन मोड़दार पर्वत) के साक्ष्य कहे जा सकते हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 4

(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

7. हिमालय में मुख्य सीमा भ्रंश (MCT) पृथक् करता है-
(a) लघु हिमालय एवं बाह्य हिमालय को
(b) ‘दून’ घाटियों एवं शिवालिक श्रेणियों को
(c) महान् हिमालय एवं हिमालय पार क्षेत्र को
(d) महान् हिमालय एवं लघु हिमालय को

8. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों में हुई है‚ जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है−
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) निम्न हिमालय श्रेणी

(c) वृहत् हिमालय श्रेणी
(d) धौलाधार श्रेणी

9. ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?
(a) 8850 मी. ए.एस.एल.
(b) 8815 मी. ए.एस.एल.

(c) 8890 मी. ए.एस.एल.
(d) 8800 मी. ए.एस.एल.

Read Also ...  Indian Geography (Introduction of India) MCQ Part – 1

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है−
(a) ट्रांस हिमालय
(b) शिवालिक

(c) वृहत हिमालय
(d) अरावली

11. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों से हुई है‚ जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है
(a)शिवालिक श्रेणी
(b) निम्न हिमालय श्रेणी

(c)वृहत् हिमालय श्रेणी
(d) धौलाधार श्रेणी

12. हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?
(a) वृहत् हिमालय श्रेणी
(b) निम्न हिमालय

(c) धौलाधर श्रेणी
(d) शिवालिक श्रेणी

13. हिमालय पर्यायवाची है−
(a) महान् हिमालय का
(b) मध्य हिमालय का

(c) शिवालिक का
(d) ट्रांस-हिमालय का

14. निम्नलिखित में कौन अक्साई चीन का भाग है –
(a) काराकोरम श्रेणी
(b) शिवालिक श्रेणी

(c) कश्मीर घाटी
(d) लद्दाख पठार

15. पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है –
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में

(c) पंजाब में
(d) उत्तराखंड में

16. निम्न में से कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?
(a) धौलागिरि‚ कंचनजंगा‚ मकालू‚ माउण्ट एवरेस्ट
(b) नमचा बरवा‚ कंचनजंगा‚ नन्दादेवी‚ माउण्ट एवरेस्ट
(c) मकालू‚ धौलागिरि‚ कुमायूँ‚ नमचा बरवा
(d) नमचा बरवा‚ कंचनजंगा‚ माउण्ट एवरेस्ट‚ नन्दादेवी

17. लघु हिमालय स्थित है मध्य में –
(a) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय
(b) शिवालिक और महान हिमालय
(c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक
(d) शिवालिक और बाह्य हिमालय

Read Also ...  Biology MCQ Part - 1

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित समूहों में कौन सा पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत शिखरों का सही क्रम है?
(a) एवरेस्ट‚ कंचनजंगा‚ अन्नपूर्णा‚ धौलागिरि
(b) कंचनजंगा‚ एवरेस्ट‚ अन्नपूर्णा‚ धौलागिरि
(c) कंजनजंगा‚ धौलागिरि‚ अन्नपूर्णा‚ एवरेस्ट
(d) एवरेस्ट‚ कंचनजंगा‚ धौलागिरि‚ अन्नपूर्णा

19. शिवालिक पहाड़ियाँ निम्न में से किसका हिस्सा हैं?
(a) अरावली
(b) पश्चिमी घाट

(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा

20. शिवालिक श्रेणियों की ऊँचाई है─
(a) 850-1200 मीटर के मध्य
(b) 750-1100 मीटर के मध्य
(c) 750-1500 मीटर के मध्य
(d) 750-1300 मीटर के मध्य

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!