आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ) के पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र (Hilly, Plateau and Plain Areas) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।
Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 03
(भारतीय भूगोल (पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र) के प्रश्न उत्तर भाग – 03)
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में‚ हिमालय केवल पाँच राज्यों में फैला हुआ है।
2. पश्चिमी घाट केवल पाँच राज्यों में फैले हुए हैं।
3. पुलिकट झील केवल दो राज्यों में फैली हुई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन−सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
Click to show/hide
2. भारत में कितने जिले हैं?
(a) 600
(b) 650
(c) 726
(d) 800
Click to show/hide
3. निम्नलिखित में से कौन सा प्लेट विवर्तन सिद्धान्त से संबंधित नहीं है?
(a) महाद्वीपीय प्रवाह
(b) ध्रुवों का भ्रमण
(c) रूपान्तर भ्रंश
(d) सागर-नितल प्रसरण
Click to show/hide
4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) भाण्डेर सिरीज – ऊपरी विन्ध्य
(b) पापघनी सिरीज – निचली विन्ध्य
(c) खोंडलाइट सिरीज – धारवाड़
(d) पंचेत सिरीज – गोंडवाना
Click to show/hide
5. यदि हिमालय-पर्वत-श्रेणियाँ नहीं होती तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता?
1. देश के अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता।
2. सिंध-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता।
3. मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रतिरूप से भिन्न होता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Click to show/hide
6. जब आप हिमालय की यात्रा करेंगे‚ तो आप निम्नलिखित को देखेंगे :
1. गहरे खड्ड
2. U घुमाव वाले नदी-मार्ग
3. समानान्तर पर्वत श्रेणियाँ
4. भूस्खलन के लिए उत्तरदायी तीव्र ढाल प्रवणता
उपर्युक्त में से कौन-से हिमालय के तरुण वलित पर्वत (नवीन मोड़दार पर्वत) के साक्ष्य कहे जा सकते हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Click to show/hide
7. हिमालय में मुख्य सीमा भ्रंश (MCT) पृथक् करता है-
(a) लघु हिमालय एवं बाह्य हिमालय को
(b) ‘दून’ घाटियों एवं शिवालिक श्रेणियों को
(c) महान् हिमालय एवं हिमालय पार क्षेत्र को
(d) महान् हिमालय एवं लघु हिमालय को
Click to show/hide
8. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों में हुई है‚ जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है−
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) निम्न हिमालय श्रेणी
(c) वृहत् हिमालय श्रेणी
(d) धौलाधार श्रेणी
Click to show/hide
9. ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?
(a) 8850 मी. ए.एस.एल.
(b) 8815 मी. ए.एस.एल.
(c) 8890 मी. ए.एस.एल.
(d) 8800 मी. ए.एस.एल.
Click to show/hide
10. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है−
(a) ट्रांस हिमालय
(b) शिवालिक
(c) वृहत हिमालय
(d) अरावली
Click to show/hide
11. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों से हुई है‚ जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है
(a)शिवालिक श्रेणी
(b) निम्न हिमालय श्रेणी
(c)वृहत् हिमालय श्रेणी
(d) धौलाधार श्रेणी
Click to show/hide
12. हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?
(a) वृहत् हिमालय श्रेणी
(b) निम्न हिमालय
(c) धौलाधर श्रेणी
(d) शिवालिक श्रेणी
Click to show/hide
13. हिमालय पर्यायवाची है−
(a) महान् हिमालय का
(b) मध्य हिमालय का
(c) शिवालिक का
(d) ट्रांस-हिमालय का
Click to show/hide
14. निम्नलिखित में कौन अक्साई चीन का भाग है –
(a) काराकोरम श्रेणी
(b) शिवालिक श्रेणी
(c) कश्मीर घाटी
(d) लद्दाख पठार
Click to show/hide
15. पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है –
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) पंजाब में
(d) उत्तराखंड में
Click to show/hide
16. निम्न में से कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?
(a) धौलागिरि‚ कंचनजंगा‚ मकालू‚ माउण्ट एवरेस्ट
(b) नमचा बरवा‚ कंचनजंगा‚ नन्दादेवी‚ माउण्ट एवरेस्ट
(c) मकालू‚ धौलागिरि‚ कुमायूँ‚ नमचा बरवा
(d) नमचा बरवा‚ कंचनजंगा‚ माउण्ट एवरेस्ट‚ नन्दादेवी
Click to show/hide
17. लघु हिमालय स्थित है मध्य में –
(a) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय
(b) शिवालिक और महान हिमालय
(c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक
(d) शिवालिक और बाह्य हिमालय
Click to show/hide
18. निम्नलिखित समूहों में कौन सा पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत शिखरों का सही क्रम है?
(a) एवरेस्ट‚ कंचनजंगा‚ अन्नपूर्णा‚ धौलागिरि
(b) कंचनजंगा‚ एवरेस्ट‚ अन्नपूर्णा‚ धौलागिरि
(c) कंजनजंगा‚ धौलागिरि‚ अन्नपूर्णा‚ एवरेस्ट
(d) एवरेस्ट‚ कंचनजंगा‚ धौलागिरि‚ अन्नपूर्णा
Click to show/hide
19. शिवालिक पहाड़ियाँ निम्न में से किसका हिस्सा हैं?
(a) अरावली
(b) पश्चिमी घाट
(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा
Click to show/hide
20. शिवालिक श्रेणियों की ऊँचाई है─
(a) 850-1200 मीटर के मध्य
(b) 750-1100 मीटर के मध्य
(c) 750-1500 मीटर के मध्य
(d) 750-1300 मीटर के मध्य
Click to show/hide
I faced language issue, I am beginning to English medium
Hello Abhishek Hatwar, You can visit the TheExampillar MCQ in English Language/.
you will find the all mcq in English Language.