HTET PRT Exam 2021

HTET PRT (Level 1) Exam 03 Jan 2021 Part V (EVS) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET PRT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – V (Part – V) पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET PRT Exam 2020, Part – V (Environmental Studies) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET PRT (Level – 1)
Part :− V (Environmental Studies)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (03:00 PM – 05:30 PM)

HTET PRT (Level – 1) Exam 2020 (Answer Key)

Part – V (Environmental Studies)

121. निम्न में से कौन-सा भारत के चार जैव विविधता युक्त हॉट स्पॉट में से एक है ?
(1) अरावली पहाड़ियाँ
(2) खासी पहाड़ियाँ
(3) हिमालय
(4) विन्ध्याचल पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

122. सीएनजी व बायोगैस के मुख्य घटक हैं :
(1) प्रोपेन
(2) हाइड्रोजन सल्फाइड
(3) मेथेन
(4) एथेन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

123. ‘भारत जल सप्ताह’ 2019 कब मनाया गया था?
(1) 15 जनवरी से 21 जनवरी
(2) 22 मार्च से 26 मार्च
(3) 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर
(4) 24 सितम्बर से 28 सितम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

124. सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान) व सूची-II (महत्त्वपूर्ण वन्य जीव) को समेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कट की सहायता स उत्तर का चयन कीजिए :
.    सूची-I      –        सूची-II
(a) गिर राष्ट्रीय उद्यान  (i) हाथी
(b) रणथम्भौर             (ii) भारतीय शेर
(c) काजीरंगा              (iii) बाघ
(d) बांदीपुर                (iv) एक सींग वाला गेंडा
(e) कंचनजंगा पार्क     (v) कस्तूरी मृग
(1) a-v, b-iii, c-iv, d-ii, e-i
(2) a-ii, b-iii, c-iv, d-i, e-v
(3) a-ii. b-iii, c-v, d-iv, c-i
(4) a-iii, b-v, c-iv, d-ii, e-i

Show Answer/Hide

Answer – (2)

125. निम्नलिखित में से ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों का समूह है :
(1) खनिज तेल, प्राकृतिक गैस, कोयला
(2) कोयला, पवन ऊर्जा, बायोगैस
(3) सौर ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, पवन ऊर्जा
(4) भू-तापीय ऊर्जा, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

126. विटामिन B12 में उपस्थित धातु है :
(1) सोडियम

(2) कोबाल्ट
(3) मैग्नीशियम
(4) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

127. निम्नलिखित में से कौन-सा पेटोलिया का उपउत्पाद नहीं है ?
(1) कोक
(2) विटुमेन
(3) स्नेहक तेल
(4) पैराफिन मोम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

128. निम्न में से कौन-से क्रियाकलाप जंगलों के विनाश के लिए उत्तरदायी हैं ?
(A) खनिजों की खुदाई
(B) बॉस से टोकरी बनाना
(C) बाँध का निर्माण करना
(D) पत्तों से पत्तल बनाना
(E) कृषि के लिए भूमि तैयार करना
(1) केवल A
(2) B, D और E
(3) A, C और E
(4) B, D और A

Show Answer/Hide

Answer – (3)

129. ओजोन के बारे में निम्न में से सत्य है :
(A) यह जानवरों व पादपों के श्वसन के लिए अनिवार्य है।
(B) यह पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है।
(C) वायु में इसका प्रतिशत लगभग 3% है।
(D) इसका उपयोग जल को रोगाणु रहित करने में करते हैं।
(1) A, B और C
(2) B और D
(3) केवल B
(4) A और D

Show Answer/Hide

Answer – (2)

130. भारत के किस क्षेत्र में स्थानांतरित खेती की जाती है ?
(1) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में
(2) दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र में
(3) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में
(4) दक्षिणी क्षेत्र में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

131. वन पारिस्थितिकी तंत्र में पाई जाने वाली खाद्य श्रृंखला का चयन कीजिए :
(1) पादपप्लवक → जल पिस्सु → छोटी मछली → टूना
(2) घास → टिड्डा → मेंढक → सांप → बाज
(3) पर्णकरकट → शैवाल → केंकड़ा → छोटी मांसाहारी मछली → बड़ी मांसाहारी मछली
(4) मृत कार्बनिक पदार्थ → कवक → जीवाणु

Show Answer/Hide

Answer – (2)

132. ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक गर्माहट) में तापमान :
(1) क्षोभमण्डल का बढ़ता है
(2) आयनमण्डल का बढ़ता है
(3) मध्यमण्डल का बढ़ता है।
(4) समतापमण्डल का बढ़ता है

Show Answer/Hide

Answer – (1)

133. जैवमण्डल रिजर्व के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य है ?
(1) इसकी सीमा के अन्दर अन्य कोई संरक्षित क्षेत्र नहीं है।
(2) इस संरक्षित क्षेत्र में केवल समाप्त होने वाली प्रजातियाँ रहती है।
(3) यह केवल पादपों व जानवरों के संरक्षण के लिए है।
(4) यह क्षेत्र जैव विविधता व वहाँ की संस्कृति दोनों के संरक्षण के लिए है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

134. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा कब लागू किया गया ?
(1) 1982
(2) 1974
(3) 1972
(4) 1981

Show Answer/Hide

Answer – (3)

135. बायोडीजल के लिए किस पौधे की खेती की जाती है ?
(1) सोयाबीन
(2) मूंगफली
(3) रतनजोत
(4) सूरजमुखी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

HTET PRT (Level 1) Exam 03 Jan 2021 Part IV (Mathematics) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET PRT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – IV (Part – IV) गणित (Mathematics) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET PRT Exam 2020, Part – IV (Mathematics) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET PRT (Level – 1)
Part :− IV (Mathematics)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (03:00 PM – 05:30 PM)

HTET PRT (Level – 1) Exam 2020 (Answer Key)

Part – IV (Mathematics)

91. बहुपदों 20x2 – 9x + 1 तथा 5x2 – 6x + 1 का महत्तम समापवर्तक (H.C.F) है :
(1) x – 1
(2) 5x – 1
(3) 4x – 1
(4) 5x + 1

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. छः लगातार आने वाली प्राकृत संख्याओं में से यदि पहली तीन प्राकृत संख्याओं का योग 36 है, तो अंतिम तीन संख्याओं का योग होगा :
(1) 45
(2) 52
(3) 56
(4) 55

Show Answer/Hide

Answer – (1)

93. निम्नलिखित आँकड़ों की माध्यिका है :
25, 34, 31, 23, 22, 26, 35, 28, 20, 32
(1) 27
(2) 28
(3) 26
(4) 25

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. यदि किसी साधारण ब्याज की वार्षिक दर से कोई धन 4 वर्ष में 1237.50 रुपये और 6 वर्ष में 1443.75 रुपये हो जाता है, तो मूलधन है :
(1) 860.50 रुपये
(2) 870 रुपये
(3) 825 रुपये
(4) आँकड़े, अपर्याप्त हैं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. 364, 455 का कितने प्रतिशत है ?
(1) 75%
(2) 60%
(3) 80%
(4) 58%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. सबसे छोटी अभाज्य संख्या है :
(1) 0
(2) 1
(3) 2
(4) 3

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. निम्न में से कौन-सी, अधिगमकर्ता के सामयिक ज्ञान के परीक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(1) उपचारात्मक
(2) संकल्नात्मक
(3) निदानात्मक
(4) प्रभावात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

98. 3(x + 2)2 + 5 (x + 2) + 2, के गुणनखण्ड हैं :
(1) (3x + 5) (x + 2)
(2) (3x + 8) (x + 3)
(3) (3x + 8) (x + 5)
(4) (3x + 1) (x + 2)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. निम्न में से कौन-सा कथन/विकल्प गलत है ?
(1) मूल्यांकन प्रभावी पाठ्यक्रम निर्माण करने में मदद करता है।
(2) मूल्यांकन उद्देश्य केन्द्रित होता है।
(3) मूल्यांकन शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में बौद्धिक मार्गदर्शन प्रदान करता है।
(4) मूल्यांकन की प्रक्रिया केवल विषयवस्तु पर केन्द्रित होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

100. HTET PRT Answer Key 2021 का मान है :
(1) 4
(2) 5
(3) 3
(4) 2

Show Answer/Hide

Answer – (4)

101. यदि हो, तो  का मान है :
(1) 60
(2) 76
(3) 64
(4) 72

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. 14 विद्यार्थियों के प्राप्तांकों का औसत 71 था परन्तु जाँच करने पर पता चला कि एक छात्र के प्राप्तांक 56 की बजाय 42 और दूसरे के 32 की जगह 74 इन्द्राज हो गये थे, सही औसत है :
(1) 69
(2) 71
(3) 74
(4) 68

Show Answer/Hide

Answer – (1)

103. यदि (125)x = 3125 हो, तो x का मान है :
(1) 3/2
(2) 3
(3) 3/5
(4) 5/3

Show Answer/Hide

Answer – (4)

104. यदि एक समबहुभुज के प्रत्येक अन्तःकोण का मान 175° हो, तो भुजाओं की संख्या है :
(1) 54
(2) 72
(3) 60
(4) 15

Show Answer/Hide

Answer – (2)

HTET PRT (Level 1) Exam 03 Jan 2021 Part III (GS) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET PRT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – III (Part – III) सामान्य अध्ययन (General Studies) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET PRT Exam 2020, Part – III (General Studies) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET PRT (Level – 1)
Part :− III (General Studies)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (03:00 PM – 05:30 PM)

HTET PRT (Level – 1) Exam 2020 (Answer Key)

Part – III (General Studies)

61. एक भवन में 24 बेलनाकार खम्भे हैं। प्रत्येक खम्भें की त्रिज्या 28 सेमी तथा ऊँचाई 4 मी है। 25 प्रति मी की दर से सभी खम्भों के वक्राकार पृष्ठों पर रंग करने की कुल लागत ज्ञात कीजिए :
(1) ₹2424
(2) ₹4242
(3) ₹4224
(4) ₹4424

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. दिये गये शब्दों को अर्थपूर्ण अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. पुस्तक
2. लकड़ी
3. जंगल
4. कागज
5. लुगदी

(1) 2, 3, 5, 1, 4
(2) 3, 2, 4, 5, 1
(3) 3, 5, 2, 4, 1
(4) 3, 2, 5, 4, 1

Show Answer/Hide

Answer – (4)

63. 44 (x4 – 5x3 – 24x2) में 11x (x – 8) का भाग दीजिए :
(1) 4x (x – 8)
(2) 4x (x + 8)
(3) 4x (x – 3)
(4) 4x (x + 3)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

64. यदि 264 * 2 = 6, 870 * 3 = 11, तो 735 * 5 = ?
(1) 16
(2) 12
(3) 5
(4) 3

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. असंगत को ज्ञात कीजिए :
(1) जनवरी
(2) मई
(3) जुलाई
(4) नवम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

66. एक मानचित्र में पैमाना 1 : 30000000 दिया है। मानचित्र में दो शहर 4 सेमी दूरी पर हैं। उनके मध्य वास्तविक दूरी ज्ञात कीजिए :
(1) 12 × 102 किमी

(2) 12 × 103 किमी
(3) 12 × 105 किमी
(4) 712 × 107 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

67. आप दक्षिण की ओर जाएँ, फिर दाएँ मुडे, फिर दोबारा दाई ओर मुड़ें और फिर बाई ओर जाएँ। अब आप किस दिशा में हैं ?
(1) पश्चिम
(2) दक्षिण
(3) पूर्व
(4) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

68. मनीष, रोहन, विकास और नयीन के मध्य, मनीष रोहन से बड़ा है और विकास नवीन और रोहन से छोटा है। मनीष नवीन से उम्र में बड़ा है, तो इनमें कौन सबसे छोटा है ?
(1) मनीष
(2) रोहन
(3) विकास
(4) नवीन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. एक ऐसी संख्या ज्ञात कीजिए जिसका एक चौथाई 7 से 3 अधिक है :
(1) 40
(2) 60
(3) 80
(4) 100

Show Answer/Hide

Answer – (1)

70. सरल कीजिए :
6 ÷ [6 + 6 ÷ {6 + 6 ÷ (6 + 6 ÷ 12)}]
(1) 101/15
(2) 90/103
(3) 90/130
(4) 72/13

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71.  का वर्गमूल है :
(1) 68/11
(2) 23/11
(3) 20/11
(4) 34/11

Show Answer/Hide

Answer – (4)

72. एक विद्यालय टीम ने गत वर्ष में 4 जीते खेलों के मुकाबले में इस वर्ष 6 खेल जाता प्रतिशत वृद्धि क्या है ?
(1) 25%
(2) 33%
(3) 50%
(4) 66%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. एक पुरुष की ओर इंगित करते हुये, एक महिला बोली, “इसकी माता, मेरी माता की एकमात्र पुत्री है। महिला उस पुरुष से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(1) माता
(2) दादी
(3) बहन
(4) पुत्री

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. निम्न वर्ण श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिये :
DEF, HIJ, MNO, ___
(1) RTV
(2) STU
(3) RST
(4) SRQ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. निम्न संख्या श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए:
1, 4, 10, 22, 46, ___
(1) 70
(2) 86
(3) 94
(4) 122

Show Answer/Hide

Answer – (3)

HTET PRT (Level 1) Exam 03 Jan 2021 Part II (Hindi & English) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET PRT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – II (Part – II) हिंदी और अंग्रेजी (Hindi & English) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET PRT Exam 2020, Part – II (Hindi & English) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET PRT (Level – 1)
Part :− Part – II (Hindi & English)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (03:00 PM – 05:30 PM)

HTET PRT (Level – 1) Exam 2020 (Answer Key)

Part – II Language (Hindi & English)

[हिंदी /Hindi]

31. चौथा, पाँचवाँ कैसे विशेषण हैं ?
(1) आवृत्तिसूचक
(2) समुदायबोधक
(3) क्रमवाचक
(4) परिमाणवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. किस शब्द में ‘इन’ प्रत्यय का प्रयोग सही नहीं हुआ है ?
(1) कुंजड़िन
(2) नागिन
(3) नाईन
(4) ईसाइन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. कौन-सा शब्द ‘इन्द्रधनुष’ का पर्याय नहीं है ?
(1) सुरचाप
(2) सप्तवर्ण
(3) घनकोदंड
(4) अमरेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. शुद्ध वाक्य चुनिए :
(1) मैं मेरे घर जाऊँगा।
(2) तुम तुम्हारा काम करो।
(3) हम हमारे धर्म का पालन करना चाहिए।
(4) यह वाकई एक गंभीर समस्या है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. किस विकल्प में नित्य बहुवचनान्त शब्द नहीं है ?
(1) आँसू
(2) व्याख्याता
(3) अक्षत
(4) दर्शन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

36. विलोम की दृष्टि से असंगत चुनिए :
(1) निषिद्ध – विहित
(2) निर्भीक – शूरवीर
(3) पदारुढ़ – पदच्युत
(4) प्रवृत्ति – निवृत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. संबंधसूचक सर्वनाम पद छौटिए :
(1) कुछ
(2) जो
(3) कितना
(4) कैसा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

38. ‘आंजनेय’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(1) एय
(2) य
(3) नेय
(4) ऐय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. भाववाचक संज्ञा पद है:
(1) भूकंप
(2) विधायक
(3) बचपन
(4) परस्पर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. ‘राम ने किसान की ज़मीन हथिया ली।” रेखांकित शब्द में प्रयुक्त क्रिया चुनिए :
(1) प्रेरणार्थक क्रिया
(2) संयुक्त क्रिया
(3) नामधातु क्रिया
(4) अकर्मक क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

41. ‘अनुपम’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग जुड़ा है ?
(1) अन
(2) अन्
(3) अनु
(4) अनुप

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. ‘अभ्युदय’ शब्द में संथि का प्रकार बताइए
(1) वृद्धि संधि
(2) व्यंजन संधि
(3) गुण संधि
(4) यण संधि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

43. विशेषण पद चुनिए :
(1) ऐश्वर्य
(2) कण्ठोष्ठ
(3) गुणशाली
(4) उन्नति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. अपादान कारकयुक्त वाक्य चुनिए :
(1) बच्चे बंदर से डरते हैं।
(2) मैं उसे अपने हाथों सजा दूंगा।
(3) महिला आँखों से अंधी है।
(4) वह सब ओर से सैनिकों द्वारा घेर लिया गया था।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. ‘स्नान-वनान’ पद में कौन-सा समास है ?
(1) अव्ययीभाव समास
(2) द्वन्द्व समास
(3) तत्पुरुष समास
(4) कर्मधारय समास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

HTET PRT (Level 1) Exam 03 Jan 2021 Part I (CDP) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET PRT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – I (Part – I) बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET PRT Exam 2020, Part – I (Child Development and Pedagogy) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET PRT (Primary Teacher) (Level – 1)
Part :− I (Child Development and Pedagogy)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (03:00 PM – 05:30 PM)

HTET PRT (Level – 1) Exam 2020 (Answer Key)

Part – I (Child Development and Pedagogy)

1. निम्नलिखित में से क्या प्राथमिक पुनर्बलक के रूप में प्रयोग हो सकता है ?
(1) प्रशंसा
(2) एक बिस्किट
(3) बहुत अच्छा कहना
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. स्कैफोल्डिंग की संकल्पना दी गयी है :
(1) थार्नडाइक द्वारा
(2) पावलोव द्वारा
(3) वाइगोत्स्की द्वारा
(4) स्किनर द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. निम्नांकित में से किसका अध्ययन मनोविज्ञान एवं शिक्षण शास्त्र के प्रतिच्छेद बिन्दु पर स्थित है ?
(1) सकारात्मक मनोविज्ञान
(2) औद्योगिक मनोविज्ञान
(3) संगठनात्मक मनोविज्ञान
(4) शिक्षा मनोविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. ऑटिज्म की सर्वप्रथम व्याख्या की थी।
(1) कैनर ने
(2) डाउन ने
(3) स्किनर ने
(4) सिगमंड फ्रायड ने

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. डिस्माफिया एक प्रकार है:
(1) चलन अक्षमता का

(2) दृष्टि दोष का
(3) मानसिक मंदता का
(4) अधिगम अक्षमता का

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. पुनर्बलन की कौन-सी अनुसूची सबसे ज्यादा प्रभावी है ?
(1) चर अनुपात
(2) सतत पुनर्बलन
(3) स्थिर अन्तराल
(4) स्थिर अनुपात

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. किसने शिशुओं के मस्तिष्क को ‘खाली स्लेट’ माना था ?
(1) जॉन लॉक
(2) डार्विन
(3) स्पिनोज़ा
(4) वाट्सन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व मापन की मनोविश्लेषणात्मक विधि नहीं है ?
(1) मुक्त साहचर्य
(2) साक्षात्कार
(3) शब्द साहचर्य
(4) स्वप्न विश्लेषण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. सुल्तान पर किया गया कोहलर का अनुसंधान अधिगम के किस सैद्धांतिक दृष्टिकोण की पुष्टि करता है ?
(1) अंतर्दृष्टि अधिगम
(2) गुप्त अधिगम
(3) स्थान अधिगम
(4) मॉडलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. अल्बर्ट बंडुरा जाने जाते हैं :
(1) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त के लिए
(2) मनोलैंगिक विकास सिद्धान्त के लिए
(3) संवेगात्मक विकास सिद्धान्त के लिए
(4) नैतिक विकास सिद्धान्त के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. निम्नांकित में से कौन-सी फ्रायड मनो-लैंगिक विकास की अवस्था नहीं है
(1) मुखावस्था
(2) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(3) गुप्तावस्था
(4) गुदावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. एक बच्चा कहता है कि ‘माँ आज उदास है वह निम्नलिखित में से पूर्व संक्रियात्मक चिंतन की किस सीमा की ओर संकेत कर रहा है ?
(1) आत्मकेन्द्रण
(2) एनिमिज्म
(3) आदर्शवाद
(4) प्रकृतिवाद

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. ब्रोफेनब्रेनेर के जैव पारिस्थितिकीय मॉडल के अनुसार बच्चे के माता पिता, उसके भाई बहन आदि उदाहरण हैं :
(1) सूक्ष्म तंत्र के
(2) बाह्य तंत्र के
(3) बृहत् तंत्र के
(4) समय तंत्र के

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. निम्नांकित में से कौन-सी स्वलीनता युक्त बालक के शिक्षण की एक विधि है ?
(1) PECS
(2) ब्रेल
(3) टेलर फ्रेम
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. ‘एक बालिका के उसके पिता के प्रति आकर्षण’ को फ्रायड ने कहा है :
(1) इलेक्ट्रा ग्रंथि
(2) ओडिपस ग्रंथि
(3) नैतिक द्वंद्व
(4) मौखिक ग्रंथि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

error: Content is protected !!