बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया । इस HTET PRT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – III (Part – III) सामान्य अध्ययन (General Studies) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET PRT Exam 2020, Part – III (General Studies) Question Paper with Answer Key.
Exam :− HTET PRT (Level – 1)
Part :− III (General Studies)
Organized by :− BSEH
Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (03:00 PM – 05:30 PM)
HTET PRT (Level – 1) Exam 2020 (Answer Key)
Part – III (General Studies)
61. एक भवन में 24 बेलनाकार खम्भे हैं। प्रत्येक खम्भें की त्रिज्या 28 सेमी तथा ऊँचाई 4 मी है। 25 प्रति मी की दर से सभी खम्भों के वक्राकार पृष्ठों पर रंग करने की कुल लागत ज्ञात कीजिए :
(1) ₹2424
(2) ₹4242
(3) ₹4224
(4) ₹4424Click To Show Answer/Hide
62. दिये गये शब्दों को अर्थपूर्ण अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. पुस्तक
2. लकड़ी
3. जंगल
4. कागज
5. लुगदी
(1) 2, 3, 5, 1, 4
(2) 3, 2, 4, 5, 1
(3) 3, 5, 2, 4, 1
(4) 3, 2, 5, 4, 1
Click To Show Answer/Hide
63. 44 (x4 – 5x3 – 24x2) में 11x (x – 8) का भाग दीजिए :
(1) 4x (x – 8)
(2) 4x (x + 8)
(3) 4x (x – 3)
(4) 4x (x + 3)
64. यदि 264 * 2 = 6, 870 * 3 = 11, तो 735 * 5 = ?
(1) 16
(2) 12
(3) 5
(4) 3
Click To Show Answer/Hide
65. असंगत को ज्ञात कीजिए :
(1) जनवरी
(2) मई
(3) जुलाई
(4) नवम्बर
Click To Show Answer/Hide
66. एक मानचित्र में पैमाना 1 : 30000000 दिया है। मानचित्र में दो शहर 4 सेमी दूरी पर हैं। उनके मध्य वास्तविक दूरी ज्ञात कीजिए :
(1) 12 × 102 किमी
(2) 12 × 103 किमी
(3) 12 × 105 किमी
(4) 712 × 107 किमी
Click To Show Answer/Hide
67. आप दक्षिण की ओर जाएँ, फिर दाएँ मुडे, फिर दोबारा दाई ओर मुड़ें और फिर बाई ओर जाएँ। अब आप किस दिशा में हैं ?
(1) पश्चिम
(2) दक्षिण
(3) पूर्व
(4) उत्तर
Click To Show Answer/Hide
68. मनीष, रोहन, विकास और नयीन के मध्य, मनीष रोहन से बड़ा है और विकास नवीन और रोहन से छोटा है। मनीष नवीन से उम्र में बड़ा है, तो इनमें कौन सबसे छोटा है ?
(1) मनीष
(2) रोहन
(3) विकास
(4) नवीन
Click To Show Answer/Hide
69. एक ऐसी संख्या ज्ञात कीजिए जिसका एक चौथाई 7 से 3 अधिक है :
(1) 40
(2) 60
(3) 80
(4) 100
Click To Show Answer/Hide
70. सरल कीजिए :
6 ÷ [6 + 6 ÷ {6 + 6 ÷ (6 + 6 ÷ 12)}]
(1) 101/15
(2) 90/103
(3) 90/130
(4) 72/13
Click To Show Answer/Hide
71. का वर्गमूल है :
(1) 68/11
(2) 23/11
(3) 20/11
(4) 34/11
72. एक विद्यालय टीम ने गत वर्ष में 4 जीते खेलों के मुकाबले में इस वर्ष 6 खेल जाता प्रतिशत वृद्धि क्या है ?
(1) 25%
(2) 33%
(3) 50%
(4) 66%
Click To Show Answer/Hide
73. एक पुरुष की ओर इंगित करते हुये, एक महिला बोली, “इसकी माता, मेरी माता की एकमात्र पुत्री है। महिला उस पुरुष से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(1) माता
(2) दादी
(3) बहन
(4) पुत्री
Click To Show Answer/Hide
74. निम्न वर्ण श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिये :
DEF, HIJ, MNO, ___
(1) RTV
(2) STU
(3) RST
(4) SRQ
Click To Show Answer/Hide
75. निम्न संख्या श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए:
1, 4, 10, 22, 46, ___
(1) 70
(2) 86
(3) 94
(4) 122
Click To Show Answer/Hide