HTET PRT Answer Key 2021

HTET PRT (Level 1) Exam 03 Jan 2021 Part V (EVS) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET PRT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – V (Part – V) पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET PRT Exam 2020, Part – V (Environmental Studies) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET PRT (Level – 1)
Part :− V (Environmental Studies)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (03:00 PM – 05:30 PM)

HTET PRT (Level – 1) Exam 2020 (Answer Key)

Part – V (Environmental Studies)

121. निम्न में से कौन-सा भारत के चार जैव विविधता युक्त हॉट स्पॉट में से एक है ?
(1) अरावली पहाड़ियाँ
(2) खासी पहाड़ियाँ
(3) हिमालय
(4) विन्ध्याचल पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

122. सीएनजी व बायोगैस के मुख्य घटक हैं :
(1) प्रोपेन
(2) हाइड्रोजन सल्फाइड
(3) मेथेन
(4) एथेन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

123. ‘भारत जल सप्ताह’ 2019 कब मनाया गया था?
(1) 15 जनवरी से 21 जनवरी
(2) 22 मार्च से 26 मार्च
(3) 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर
(4) 24 सितम्बर से 28 सितम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

124. सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान) व सूची-II (महत्त्वपूर्ण वन्य जीव) को समेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कट की सहायता स उत्तर का चयन कीजिए :
.    सूची-I      –        सूची-II
(a) गिर राष्ट्रीय उद्यान  (i) हाथी
(b) रणथम्भौर             (ii) भारतीय शेर
(c) काजीरंगा              (iii) बाघ
(d) बांदीपुर                (iv) एक सींग वाला गेंडा
(e) कंचनजंगा पार्क     (v) कस्तूरी मृग
(1) a-v, b-iii, c-iv, d-ii, e-i
(2) a-ii, b-iii, c-iv, d-i, e-v
(3) a-ii. b-iii, c-v, d-iv, c-i
(4) a-iii, b-v, c-iv, d-ii, e-i

Show Answer/Hide

Answer – (2)

125. निम्नलिखित में से ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों का समूह है :
(1) खनिज तेल, प्राकृतिक गैस, कोयला
(2) कोयला, पवन ऊर्जा, बायोगैस
(3) सौर ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, पवन ऊर्जा
(4) भू-तापीय ऊर्जा, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

126. विटामिन B12 में उपस्थित धातु है :
(1) सोडियम

(2) कोबाल्ट
(3) मैग्नीशियम
(4) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

127. निम्नलिखित में से कौन-सा पेटोलिया का उपउत्पाद नहीं है ?
(1) कोक
(2) विटुमेन
(3) स्नेहक तेल
(4) पैराफिन मोम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

128. निम्न में से कौन-से क्रियाकलाप जंगलों के विनाश के लिए उत्तरदायी हैं ?
(A) खनिजों की खुदाई
(B) बॉस से टोकरी बनाना
(C) बाँध का निर्माण करना
(D) पत्तों से पत्तल बनाना
(E) कृषि के लिए भूमि तैयार करना
(1) केवल A
(2) B, D और E
(3) A, C और E
(4) B, D और A

Show Answer/Hide

Answer – (3)

129. ओजोन के बारे में निम्न में से सत्य है :
(A) यह जानवरों व पादपों के श्वसन के लिए अनिवार्य है।
(B) यह पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है।
(C) वायु में इसका प्रतिशत लगभग 3% है।
(D) इसका उपयोग जल को रोगाणु रहित करने में करते हैं।
(1) A, B और C
(2) B और D
(3) केवल B
(4) A और D

Show Answer/Hide

Answer – (2)

130. भारत के किस क्षेत्र में स्थानांतरित खेती की जाती है ?
(1) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में
(2) दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र में
(3) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में
(4) दक्षिणी क्षेत्र में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

131. वन पारिस्थितिकी तंत्र में पाई जाने वाली खाद्य श्रृंखला का चयन कीजिए :
(1) पादपप्लवक → जल पिस्सु → छोटी मछली → टूना
(2) घास → टिड्डा → मेंढक → सांप → बाज
(3) पर्णकरकट → शैवाल → केंकड़ा → छोटी मांसाहारी मछली → बड़ी मांसाहारी मछली
(4) मृत कार्बनिक पदार्थ → कवक → जीवाणु

Show Answer/Hide

Answer – (2)

132. ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक गर्माहट) में तापमान :
(1) क्षोभमण्डल का बढ़ता है
(2) आयनमण्डल का बढ़ता है
(3) मध्यमण्डल का बढ़ता है।
(4) समतापमण्डल का बढ़ता है

Show Answer/Hide

Answer – (1)

133. जैवमण्डल रिजर्व के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य है ?
(1) इसकी सीमा के अन्दर अन्य कोई संरक्षित क्षेत्र नहीं है।
(2) इस संरक्षित क्षेत्र में केवल समाप्त होने वाली प्रजातियाँ रहती है।
(3) यह केवल पादपों व जानवरों के संरक्षण के लिए है।
(4) यह क्षेत्र जैव विविधता व वहाँ की संस्कृति दोनों के संरक्षण के लिए है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

134. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा कब लागू किया गया ?
(1) 1982
(2) 1974
(3) 1972
(4) 1981

Show Answer/Hide

Answer – (3)

135. बायोडीजल के लिए किस पौधे की खेती की जाती है ?
(1) सोयाबीन
(2) मूंगफली
(3) रतनजोत
(4) सूरजमुखी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!