बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया । इस HTET PRT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – II (Part – II) हिंदी और अंग्रेजी (Hindi & English) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET PRT Exam 2020, Part – II (Hindi & English) Question Paper with Answer Key.
Exam :− HTET PRT (Level – 1)
Part :− Part – II (Hindi & English)
Organized by :− BSEH
Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (03:00 PM – 05:30 PM)
HTET PRT (Level – 1) Exam 2020 (Answer Key)
Part – II Language (Hindi & English)
[हिंदी /Hindi]
31. चौथा, पाँचवाँ कैसे विशेषण हैं ?
(1) आवृत्तिसूचक
(2) समुदायबोधक
(3) क्रमवाचक
(4) परिमाणवाचक
Click To Show Answer/Hide
32. किस शब्द में ‘इन’ प्रत्यय का प्रयोग सही नहीं हुआ है ?
(1) कुंजड़िन
(2) नागिन
(3) नाईन
(4) ईसाइन
Click To Show Answer/Hide
33. कौन-सा शब्द ‘इन्द्रधनुष’ का पर्याय नहीं है ?
(1) सुरचाप
(2) सप्तवर्ण
(3) घनकोदंड
(4) अमरेश्वर
Click To Show Answer/Hide
34. शुद्ध वाक्य चुनिए :
(1) मैं मेरे घर जाऊँगा।
(2) तुम तुम्हारा काम करो।
(3) हम हमारे धर्म का पालन करना चाहिए।
(4) यह वाकई एक गंभीर समस्या है।
35. किस विकल्प में नित्य बहुवचनान्त शब्द नहीं है ?
(1) आँसू
(2) व्याख्याता
(3) अक्षत
(4) दर्शन
Click To Show Answer/Hide
36. विलोम की दृष्टि से असंगत चुनिए :
(1) निषिद्ध – विहित
(2) निर्भीक – शूरवीर
(3) पदारुढ़ – पदच्युत
(4) प्रवृत्ति – निवृत्ति
Click To Show Answer/Hide
37. संबंधसूचक सर्वनाम पद छौटिए :
(1) कुछ
(2) जो
(3) कितना
(4) कैसा
Click To Show Answer/Hide
38. ‘आंजनेय’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(1) एय
(2) य
(3) नेय
(4) ऐय
Click To Show Answer/Hide
39. भाववाचक संज्ञा पद है:
(1) भूकंप
(2) विधायक
(3) बचपन
(4) परस्पर
Click To Show Answer/Hide
40. ‘राम ने किसान की ज़मीन हथिया ली।” रेखांकित शब्द में प्रयुक्त क्रिया चुनिए :
(1) प्रेरणार्थक क्रिया
(2) संयुक्त क्रिया
(3) नामधातु क्रिया
(4) अकर्मक क्रिया
Click To Show Answer/Hide
41. ‘अनुपम’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग जुड़ा है ?
(1) अन
(2) अन्
(3) अनु
(4) अनुप
Click To Show Answer/Hide
42. ‘अभ्युदय’ शब्द में संथि का प्रकार बताइए
(1) वृद्धि संधि
(2) व्यंजन संधि
(3) गुण संधि
(4) यण संधि
Click To Show Answer/Hide
43. विशेषण पद चुनिए :
(1) ऐश्वर्य
(2) कण्ठोष्ठ
(3) गुणशाली
(4) उन्नति
Click To Show Answer/Hide
44. अपादान कारकयुक्त वाक्य चुनिए :
(1) बच्चे बंदर से डरते हैं।
(2) मैं उसे अपने हाथों सजा दूंगा।
(3) महिला आँखों से अंधी है।
(4) वह सब ओर से सैनिकों द्वारा घेर लिया गया था।
45. ‘स्नान-वनान’ पद में कौन-सा समास है ?
(1) अव्ययीभाव समास
(2) द्वन्द्व समास
(3) तत्पुरुष समास
(4) कर्मधारय समास
Click To Show Answer/Hide