HSSC AnswerKey Archives | TheExamPillar

HSSC AnswerKey

Haryana Police Constable IRB Exam Paper – 30 Dec 2018 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 30 December 2018 को द्वितीय पाली (Second Shift 3.00 PM to  4.30 PM) में आयोजित Haryana Police Constable (IRB – Indian Reserve Battalions) Exam 2018 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (IRB – Indian Reserve Battalions)  
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 30 – Dec – 2018 (3:00 PM to 4:30 PM) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

 

Haryana Police Constable IRB Exam Paper – 2018 (Answer Key)

 

1. ________ में एक विरासत संग्रहालय भारत में इकलौता अस्तित्वसहित भाप के इंजन का लोकोशेड है और उसमें भारत के अंतिम भाप के इंजन हैं।
(A) भिवानी
(B) रेवाडी
(C) जींद
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

2. भारत की सबसे लंबी सुरंग हाल ही में ____ में खोली गई है।
(A) जम्मू कश्मीर
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

3. 6 4 1 2 2 8 7 4 2 1 5 3 8 6 2 1 7 1 4 4 3 2 8 6 श्रृंखला में कितनी क्रमिक संख्याओं के युग्मों के बीच 2 का अंतर है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

4. दो एक जैसे धारित्र 1 और 2 चित्र में दिखाए अनुसार एक बैट्री से श्रृंखला में जुड़ा है। धारित्र 2 में पारविद्युत नियतांक Kका एक पारद्युतिक स्लैब है। Q1 और Q2 धारित्रों में भंडारित आवेश हैं। अब पारद्युतिक स्लैब हटा दी जाती हैं और संगत आवेश Q’1 और Q’2 तो

HSSC POLICE

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. मान लीजिए P (n) : 2n +1<2n, n ∈ N तो n है।
(A) ≤ 3

(B) ≤ 2
(C) ≥ 3
(D) ≥ 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

6. ______वर्धन वंश का संस्थापक था।
(A) हर्षवर्धन
(B) विष्णुवर्धन
(C) पुंडूवर्धन
(D) पुष्पभूति

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

7. यदि A और B दो समुच्चय है, तो A ∩ (A ∪ B)=
(A) A
(B) B
(C) के
(D) A ∩ B

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

8. ______ नृत्य दूल्हे द्वारा दुल्हन को लाने की प्रतीक्षा के दौरान किया जाता है।
(A) धमाल
(B) रासलीला
(C) गुग्गा
(D) खोडिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

9. प्रधान मंत्री द्वारा दक्षिण एशिया की प्रथम रो-रो फेर्री सेवा हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य में खोली गई है।
(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

10. भारतीय संविधान का अनुच्छेद जो अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य के नीति निदेशक तत्वों का प्रावधान करता है।
(A) अनुच्छेद 58
(B) अनुच्छेद 68
(C) अनुच्छेद 51
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राष्ट्रीय पहचान नहीं है ?
(A) शक संवत् कैलेंडर
(B) गंगा डॉल्फिन
(C) अशोक वृक्ष
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

12. स्प्रेडशीट फाइलें सामान्यत: एक विस्तारण _______ के साथ भंड़ारित होती है।
(A) .doc
(B) .xsl
(C) .xcl
(D) .xls

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

13. IPC का अनुच्छेद 360 इससे संबंधित हैं
(A) अपहरण
(B) चोरी
(C) हत्या
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

14. कौन हरियाणा केसरी के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) पं. नेकी राम शर्मा
(B) देवी लाल
(C) बंसी लाल
(D) भगवत दयाल शर्मा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

15. यदि ‘+’ का अर्थ ‘-‘, ‘-‘ का अर्थ ‘+’, ‘×’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘×’ है, तो
5 – 35 + 5 ÷ 40 × 10 =

(A) 20
(B) 140
(C) -20
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

16. _______ हरियाणा की पहली क्षेत्रीय पार्टी थी।
(A) हरियाणा जनहित कांग्रेस
(B) जनता दल
(C) विशाल हरियाणा पार्टी
(D) इंडियन नेशनल लोक दल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

17. __________ देश का वेब पोर्टल आधारित केंद्रीकृत सार्वजनिक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली शुरू करने वाला राज्य है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

18. पाश्चरीकरण है एक
(A) निम्न ताप उपचार
(B) भाप उपचार
(C) उच्च ताप उपचार
(D) निम्न और उच्च ताप उपचार

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

19. अल्हाड बिकानेरी ________ के जाने-माने हिंदी और उर्दू कवि थे।
(A) शृंगार रस
(B) हास्य रस
(C) शांत रस
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. ‘परियोजना बाघ’ का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा एक है ?
(A) बाघों को मारना
(B) अवैध हत्या से बाघों की रक्षा
(C) बाघों पर फिल्म बनाना
(D) चिडियाघर में बाघ रखना

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

Haryana Police Constable (Female) Exam – 30 December 2018 (Answerkey)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 30 December 2018 को प्रथम पाली (First Shift 10 AM to  12 PM) में आयोजित Haryana Police Female Constable Exam 2018 का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

पद (Post)  — हरियाणा पुलिस महिला सिपाही (Haryana Police Female Constable) 
परीक्षा आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 30- Dec – 2018 (10:30 AM to 12 PM) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

 

HSSC Police Constable (Female) Exam Paper – 2018 (Answer Key)

 

1. पूरे राष्ट्र में पंचायत राज और नगरपालिका संस्थाओं के संरचनाओं में समानता लाने वाला संशोधन है।
(A) 74 और 77
(B) 73 और 74
(C) 76 और 42
(D) 21 और 61

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

2. संस्थाओं के भीतर आंतरिक संप्रेषण _______ के माध्यम से किया जाता है।
(A) WAN
(B) LAN
(C) MMS
(D) EBB

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

3. वह शब्द चुनिए जो समूह में अन्य शब्दों से सबसे कम मिलता है।
(A) ओथेल्लो
(B) किंग लीयर
(C) ओलिवर ट्विस्ट
(D) मैकबेथ

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. गुरुद्वारा धमतान साहिब _______ की स्मृति में बनाया गया।
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु नानक
(C) गुरु तेग़ बहादुर
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. एक अवतल दर्पण के सामने एक वस्तु फोकस से d1 दूरी पर रखी गई है और वास्तविक प्रतिबिंब d2 दूरी पर बनता है । तो दर्पण की फोकल लंबाई है।
(A)

(B) d1d2
(C)
(D) 

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

6. निम्नलिखित में से किस राज्य का निजी संविधान है ?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) नागालैंड
(C) कर्नाटक
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में एक विश्व विरासत स्थल नहीं है ?
(A) अहमदाबाद नगर
(B) स्मारकों का हंपी समूह
(C) बेलूरु – हलेबीडू स्थल
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

8. फरल ग्राम में फाल्गू उत्सव ______ पर होता है।
(A) निर्जल एकादशी
(B) सोमवती अमावस्या
(C) कार्तिक पूर्णिमा
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. हरियाणा विधानसभा के वर्तमान स्पीकर कौन है ?
(A) अभय सिंह चौटाला
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) कंवर पाल गुज्जर
(D) संतोष यादव

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

10. _____ बिलियन कैरेक्टर्स को दर्शाता है।
(A) मेगाबाइट्स
(B) किलोबाइट्स
(C) टेराबाइट्स
(D) गिगाबाइट्स

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

11. बैसाखी सामान्यतः ______को मनाते हैं।
(A) 14 अप्रैल
(B) 25 अप्रैल
(C) 1 मई
(D) 31 दिसंबर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

12. 400 लोगों के एक सर्वेक्षण में, 100 लोगों को सेब का रस पसंद है, 150 को नारंगी का रस पसंद है और 75 को दोनों का रस पसंद है। न तो सेब, नहीं नारंगी का रस पसंद करने वाले लोगों की संख्या है।
(A) 100
(B) 250
(C) 175
(D) 225

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

13. वह व्यक्ति जिसे सर्वमान्यता से आधुनिक चीन का संस्थापक माना जाता है।
(A) सन-यत-सेन
(B) गौमिनटॅग
(C) माओ-ज़िडाँग
(D) डेंग ज़ियाओपिंग

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

14. एशियाई शेर के लिए विश्व का केवल एक आवास निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय उद्यान में है ?
(A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(B) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(C) मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

15. कंस्ट्रक्टर ______ हेतु प्रयुक्त होते हैं।
(A) आँकड़े बनाने
(B) वस्तु आरंभ करने
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न तो (A) नहीं (B)

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

16. प्रथम ‘n’ प्राकृतिक संख्याओं का माध्य है।
(A)
(B) 
(C) 
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

17. 22 जनवरी 2015 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’ हरियाणा के निम्नलिखित में से किस शहर में शुरू की ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पानीपत
(C) चंड़ीगढ़
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

18. एक चुंबकीय क्षेत्र के समानांतर रखी हुई एक चुंबकीय सुई को 60° घुमाने के लिए W इकाई कार्य की आवश्यकता है। सुई को इसी स्थिति में बनाए रखने के लिए वांछित आघूर्ण बल है।
(A)

(B)
(C) W
(D) 2W

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

19. राहुल ने आनंद से कहा, “कल मैंने मेरी नानी की बेटी के एकलौते भाई को हराया।” राहुल ने किसे हराया ?
(A) पुत्र
(B) मामा
(C) भाई
(D) चचेरा भाई

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. गणगौर ___देवी के सम्मान में मनाया जाता है।
(A) सरस्वती
(B) लक्ष्मी
(C) गौरी
(D) राधा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

error: Content is protected !!