HPTET Non Medical Exam 2019 Answer Key Archives | TheExamPillar

HPTET Non Medical Exam 2019 Answer Key

HPTET Non Medical Question Paper 2019 – Mathematics (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 10 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नॉन मेडिकल परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Non Medical Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Non Medical Exam 2019 on 10 November 2019. Here the HPTET Non Medical Exam 2019, Section – 4 (Mathematics) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Mathematics
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 10th November 2019

Read Also ..

HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)

Section – 4 (Mathematics)

121. जब एक सिक्का तीन बार उछाला जाता है तो सामान्य परिमाण कितने होगे
(A) 3
(B) 8
(C) 6
(D)9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. 12,15 और 21 पूर्णाकों का L.C.M
(A) 60
(B) 320
(C) 210
(D) 420

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. परिमेय संख्या के बराबर है ?
(A) 0.075
(B) 0.12
(C) 0.012
(D) 0.75

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. 15, 5, 7, 11, 28, 9, 28, 17, 31 संख्याओ का माध्यक:
(A) 15
(B) 17
(C) 28
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. सबसे छोटी 5 अंको संख्या में से सबसे बड़ी 4 अंको की संख्या को घटाएँ
(A) 100
(B) 1000
(C) 1
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. AP : 3,8, 13, 18……… का कौन सा पद 78 है?
(A) 16
(B) 14
(C) 20
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. ‘Y’ का मान ज्ञात कीजिये! यदि (2y – 9)/(3y + 4) = -1
(A) 1
(B) -1
(C) 3
(D) -3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. मिश्रधन ज्ञात कीजिये यदि मूलधन 4000 रू दर = 5% वार्षिक, समय 2 वर्ष
(A) 4410
(B) 4400
(C) 4510
(D) 4500

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. राम के पिता की आयु राम की आयु के पांच गुने से 10 वर्ष अधिक है राम की आयु ज्ञात कीजिये यदि राम के पिता की आयु 50 वर्ष है
(A) 10 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. नरेंद्र प्लास्टिासिन का घनाभ बनता है जिसकी भुजाएं 5 सै.मी, 2 सै.मी और 5 सै.मी. है। घन बनाने के निम्नलिखित में से ऐसे कितने घनाभों की आवश्कता होगी?
(A) 50
(B) 30
(C) 20
(D)10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131. किसी दुकन पर एक जोड़ी जूते का मूल्ये 450 रुपये था! वसूले गए बिक्री कर की दर 5% थी। निम्नलिखित में से बिल की देय राशि क्या होगी?
(A) 472.20 रु.
(B) 470.10 रु.
(C) 480.50 रु.
(D) 472.50 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. एक मछली का घनाभ के आकार का है जिसके बाघ्रा माप 80 से.मी. x 30 से.मी. x 40 से.मी हैं। इसके ताल पृष्ठभाग वाले फलक और पीछे वाले को रंगीन कागज से ढकना है निम्नलिखित में से कितने वर्ग सैन्टीमीटर कागज की आवश्कता होगी?
(A) 4000 cm2 
(B) 5000 cm2
(C) 8000 cm2
(D) 3000 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. वृत का प्रत्येक व्यास उसका निम्न में से क्या कहलाता है
(A) परिधि
(B) जीवा
(C) केन्द्र
(D) त्रिज्यखंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. निम्न में से सबसे छोटी हार्डी-रामानुजन संख्या कौन सी है?
(A) 1029
(B) 1729
(C) 1529
(D) 1129

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. एक झण्डे को बनाने में तीन विभिन्न रंगों को कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(A) 12
(B) 6
(C) 15
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (B)

HPTET Non Medical Question Paper 2019 – CDP, TLP (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 10 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नॉन मेडिकल परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Non Medical Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Non Medical Exam 2019 on 10 November 2019. Here the HPTET Non Medical Exam 2019, Section – 3 (Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 10th November 2019

Read Also ..

HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)

Section – 3 (Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process)

 

91. किंडरगार्टन प्रत्यय का निर्माण किसके द्वारा किया गया।
(A) मॉन्टेसरी
(B) ड्यूवी
(C) रॉस्यू
(D) फ्रोवेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. मानव विकास के संदर्भ में निम्न में से कौन सा क्रम सही है।
(A) शैशवावस्था, किशोरावस्था, बाल्यावस्था, प्रौढ़ावस्था
(B) शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था
(C) बाल्यावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था, शैशवावस्था
(D) बाल्यावस्था, शैशवावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. मनोविज्ञान का शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान है-
(A) विषय उन्मुख शिक्षा
(B) शिक्षक उन्मुख शिक्षा
(C) गतिविधि उन्मुख शिक्षा
(D) बालक उन्मुख शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. प्रकृति पालन-पोषण वाद-विवाद के संदर्भ में
(A) अनुवांशीकी और पर्यावरण
(B) व्यवहार और पर्यावरण
(C) जीवविज्ञान और पर्यावरण
(D) पालन-पोषण और पर्यावरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. जब एक शिक्षक यह समझता कि है स्वाभाविक रूप से लडके गणित में लड़कियों से अच्छे होतेहै यह दर्शाता है कि अध्यापक है
(A) लिंग (जेण्डर) पक्षपाती
(B) शिक्षाप्रद
(C) सही दृष्टिकोण वाला
(D) नीतिपरक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. एक बालक को वस्तुओ को देखने में कुछ समस्या होती है। एन.सी.एफ 2005 के अनुसार उसे प्रवेश देना चाहिए.
(A) मुक्त विद्यालय
(B) विशिष्ठ विद्यालय
(C) समावेशी विद्यालय
(D) एकीकृत विद्यालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. निम्नलिखित में से किस कारक का अधिगम पर सिर्फ सकारात्मक प्रभाव पड़ता है?
(A) असफलता का डर
(B) साथियो के साथ प्रतिस्पर्धा
(C) सार्थक साहचर्य (संगति)
(D) अभिभावकों का दबाव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. निम्नलिखित में से कौन सा अधिगम का क्षेत्र (डोमेन) नहीं है?
(A) संज्ञात्मक क्षेत्र
(B) भावनात्मक क्षेत्र
(C) क्रियात्मक क्षेत्र
(D) अध्यात्मिक क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. बालको के ______ लिए समस्या समाधान आवश्यक है
(A) सृजनात्मक विकास
(B) शारीरिक विकास
(C) आर्थिक विकास
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. इनमे से कौन सा मनोवैज्ञानिक कारक नहीं है
(A) आयु
(B) परिपक्वता
(C) तत्परता
(D) अभिवृति

Show Answer/Hide

Answer – (*)

101. अभिप्रेणा किस प्रकार का कारक है?
(A) शारीरिक
(B) सामाजिक
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) सांस्कृतिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना लिपजिंग विश्वविद्यालय में किसके द्वारा की गई?
(A) वॉटसन
(B) बुंट
(C) पॉवलाव
(D) बिने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन है
(A) अध्यापक केन्द्रित
(B) छात्र केन्द्रित
(C) मूल्यांकन केन्द्रित
(D) निष्पादन केन्द्रित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. निम्नलिखित में से कौन सा बुद्धि परीक्षण नहीं है।
(A) स्टैनफोर्ड बिने परीक्षण
(B) वैश्लर बिने परीक्षण
(C) रेवेन्स प्रोग्रेसिव मेट्रेसिस
(D) रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. निम्नलिखित में से कौन विकासात्मक विकार नहीं है
(A) ऑटिज्म/स्वलीनता
(B) सेरीब्रल पालसी
(C) अभिघातज उत्तर दबाव विकार
(D) अवधान-न्यूनता अतिक्रियाशीलता विकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

HPTET Non Medical Question Paper 2019 – General Awareness & Environmental Science (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 10 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नॉन मेडिकल परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Non Medical Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Non Medical Exam 2019 on 10 November 2019. Here the HPTET Non Medical Exam 2019, Section – 2 (General Awareness & Environmental Science) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− General Awareness & Environmental Science
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 10th November 2019

Read Also ..

HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)

Section – 2 (General Awareness & Environmental Science)

61. ‘बोलो एप’ किसके द्वारा लांच किया गया?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) गूगल
(C) फ्लिपकार्ट
(D) एप्पल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है
(A) 01 फरवरी
(B) 02 फरवरी
(C) 03 फरवरी
(D) 04 फरवरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. वर्ष 2021 में प्रस्तावित महिला क्रिकेट विश्व कप आयोजन किस देश में होगा?
(A) न्यूज़ीलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) साउथ अफ्रीका
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है ?
(A) मेलबोर्न
(B) कैनबरा
(C) सिडनी
(D) न्यूयार्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. “सौर सिचाई योजना” के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में कितने बजट का प्रावधान किया गया है?
(A) 10 करोड़
(B) 20 करोड़
(C) 55 करोड़
(D) 30 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. दूध से मक्खन निकालने की विधि कौन सी है?
(A) वाष्पीकरण
(B) उध्यातन
(C) आसवन
(D) अपकेन्द्रण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. नावार्ड क्या है?
(A) एक समिति
(B) एक बोर्ड
(C) एक बैंक
(D) एक सहकारी सभा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. त्रिगर्त दो भागों में बंटा हुआ एक नगर कोट तथा दूसरा ______
(A) जलाल कोट
(B) त्रिगर्त नगरी
(C) जालन्धर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. संविधान के ______ अनुच्छेद की अनुरूपता से राष्ट्रपति को पद से निस्कासित किया जा सकता है।
(A) 370
(B) 54
(C) 61
(D) 72

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. रमणीय गांव मलाणा का सर्वमान्य शासक कौन है ?
(A) जामलु
(B) परशुराम
(C) रुद्र
(D) इन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. मिंजर मेला चम्बा जिले में मनाए जाने वाला महत्वपूर्ण मेला है ‘मिंजर’ किसके लिए निरूपित | किया गया है
(A) गेहूं के फूलों
(B) स्थानीय प्रथा
(C) कमल के फूलो
(D) मक्की के फूल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. ‘अटल न्यु इंडिया चेलैंज’ कार्यक्रम लागू किया गया था !
(A) 21 अप्रैल 2018
(B) 22 अप्रैल 2018
(C) 26 अप्रैल 2018
(D) 30 अप्रैल 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. किस वर्ष ईसा मसीह को सूल पर चढ़ाया गया था?
(A) 33 ईसवी
(B) 45 ईसवी
(C) 29 ईसवी
(D) 26 ईसवी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. हिमाचल प्रदेश में मुकुला देवी का मन्दिर कहा स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) काजा
(C) केलांग
(D) स्पीति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. रिवालसर में किस बौद्ध भिक्षु का जन्म हुआ था?
(A) अश्वघोष
(B) गौतम बुद्ध
(C) पदमसंभव
(D) कपिल मुनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

HPTET Non Medical Question Paper 2019 – Physics and Chemistry (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 10 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नॉन मेडिकल परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Non Medical Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Non Medical Exam 2019 on 10 November 2019. Here the HPTET Non Medical Exam 2019, Section – 1 (Physics and Chemistry) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Physics and Chemistry
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 60
Exam Date :– 10th November 2019

Read Also ..

HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)

Section -1 (Physics and Chemistry)

1. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम् दूरी होती है –
(A) 25m
(B) 25cm
(C) 2.5cm
(D) 2.5m

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. ध्वनि का वेग अधिकत्तम होता है
(A) वायु में
(B) निर्वात में
(C) पानी में
(D) स्टील में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. टंगस्टन का गलनॉक क्या है
(A) 1380°C
(B) 1380°f
(C) 3380°F
(D) 3380°

Show Answer/Hide

Answer – (*)
3422°C

4. वायु ध्वनि तरंग होती है
(A) तिरछी
(B) अनुदैर्ध्य
(C) विघुत चुम्बकीय
(D) ध्रुवीकृत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. सौर सैल बनाने के लिए इनमे से किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) सोडियम
(D) कोबाल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. भारत में आम उपभोक्ता को दी जाने वाली . प्रत्यावर्ती धारा की आवृति कितनी होती है ?
(A) शून्य
(B) 50HZ
(C) 100HZ
(D) अनन्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. किसी वस्तु की एक समान वृतीय गति इनमें से कौन सी है
(A) अत्वरित गति
(B) त्वरित गति
(C) एक समान गति
(D) इनमे मे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. कौन सा सिद्धान्त बल, द्रव्यमान और त्वरण के बीच सबंध को दर्शाता है?
(A) न्यूटन का गति का प्रथम नियम
(B) न्यूटन का गति का द्वितीय नियम
(C) न्यूटन का गति का तृतिय नियम
(D) न्यूटन का गति का गुरुत्वाकर्षण नियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. अभिनेत्र लैंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है –
(A) पुतली द्वारा
(B) दृष्टिपटल द्वारा
(C) पक्ष्मायी द्वारा
(D) परितारिका द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. इनमे से कौन सी ऊर्जा की इकाई नहीं है?
(A) जूल J
(B) न्यूटन मीटर (NM)
(C) किलोवाट (Kw)
(D) किलोवाट आवर (KWh)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. एक किसान 10m भुजा वाले एक वर्गाकार खेत की सीमा पर 40s में एक चक्कर लगाता है। 2 मिन्ट और 20 सेकिण्ड के बाद किसान के विस्थापन का परिणाम क्या होगा?
(A) 140m
(B) 20m
(C) 10√2m
(D) शून्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निम्नलिखित में से कितने संचालन प्रक्रिया के माध्यम से ऊष्मा स्थानांतरित होती है?
(A) कमरे का हीटर
(B) सूर्य से पृथ्वी को
(C) जब चम्मच को गर्म चाय में डुबोया जाये तब चम्मच के एक सिरे से दूसरे सिरे तक
(D) समुद्री समीर तथा थल समीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. चंक्रदोला (मैरी-गो-राउण्ड) 10ms की अपरिवर्ती गति से घूमता है इसका निहितार्थ यह है की-
(A) वह एक समान वेग से घूम रहा है।
(B) वह एक समान त्वरण से घूम रहा है।
(C) वह एक समान गति से घूम रहा है।
(D) एक दूसरे के सापेक्ष स्विगों द्वारा तय की गयी वास्तविक दूरी 10 मीटर है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. वायु में 0°c पर ध्वनि की चाल है –
(A) 331 ms-1
(B) 335 ms-1
(C) 338 ms-1
(D) 344 ms-1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. अवश्रव्य ध्वनि को निम्नलिखित में से कौन सुन सकता है –
(A) कुत्ता
(B) चमगादड
(C) राइनोसिरस
(D) मनुष्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. किसी असमान त्वरण के लिए वेग -समय ग्राफ होता है
(A) सरल रेखा
(B) वक्र रेखा
(C) वर्गाकार
(D) कोई भी आकार हो सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. किसी निश्चित ऊंचाई पर उड़ते हुए पक्षी के ऊपर इनमे से कौन सी ऊर्जा होगी
(A) केवल गतिज ऊर्जा
(B) केवल स्थितिज ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों
(D) न गतिज ऊर्जा और न ही स्थितिज ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. एक व्यक्ति द्विफोकसी लैंसो का उपयोग कर रहा है वह पीड़ित है –
(A) निकट दृष्टि दोष से
(B) दीर्घ दृष्टि दोष से
(C) a और b दोनों से
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. किसी वस्तु का हवा में द्रव्यमान 40 kg है उसी वस्तु का द्रव्यमान पानी में क्या होगा ?
(A) 40kg से अधिक
(B) 40kg से कम
(C) 40kg
(D) शून्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. ध्वनि संचारित हो सकती है –
(A) केवल वायु या गैसों में
(B) केवल ठोसों में
(C) केवल द्रवों में
(D) ठोसों, द्रवों तथा गैसों में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!