HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)

HPTET Non Medical Question Paper 2019 – General Awareness & Environmental Science (Answer Key)

76. माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरिज’ का लेखक कौन है
(A) इमरान खान
(B) ममता बनर्जी
(C) सौरव गांगुली
(D) जाहीर खां

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. ‘भाई दो न पाई” निम्न में से किस आन्दोलन का विस्तार था?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) स्वदेशी आन्दोलन
(D) खादी आन्दोलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. हॉर्नबिल उत्सव किस राज्य में मनाया जाया है 
(A) केरल
(B) नागालैंड
(C) जम्मू -कश्मीर
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. दमदमा साहिब गुरुद्वारा किसी स्मृति में बनाया गया था?
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु राम दास
(D) गुरु गोविन्द सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. निम्न में से किस देश ने औरतों को ड्राइविंग करने पर रोक को जून 2018 से हटा दिया था
(A) सऊदी अरब
(B) कुवैत
(C) इराक
(D) ईरान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

81. कौन सा पहाड़ी दर्रा हि.प्र. के मण्डी और कुल्लु जिलों को जोड़ता है ?
(A) दराती
(B) तोरी/तोड़ी
(C) दुलची
(D) पादरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. सूरजताल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) कांगड़ा
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) लाहौर स्पिति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. भारत की सबसे बड़ी प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है ?
(A) हिमालय
(B) अरावली
(C) गारो पहाड़ियां
(D) नीलगिरि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ‘न्यूरोलॉजी’ अध्धयन है?
(A) चर्म का
(B) हृदय का
(C) सिक्के तथा पादको का
(D) स्नायु तंत्र का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. 2001-2011 के दशक में हि.प्र. के किस जिले में जनसँख्या वृद्धि दर सबसे अधिक दर्ज की गयी है?
(A) मण्डी
(B) ऊना
(C) सिरमौर
(D) चम्बा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष कौन है?
(A) राजीव बिंदल
(B) सुधीर शर्मा
(C) हंस राज
(D) अनिल शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. शिमला में दुरदर्शन केन्द्र कहां पर स्थापित किया गया है?
(A) निगम बिहार, शिमला
(B) रिज मैदान, शिमला
(C) समरहिल, शिमला
(D) अबेडकर चौक, चौड़ा मैदान, शिमला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. हि.प्र. केन्द्र शासित प्रदेश कब बना?
(A) 25 जनवरी 1971
(B) 01 नवंबर 1956
(C) 15 अप्रैल 1948
(D) 26 जनवरी 1950

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. अजय ठाकुर तथा प्रियंका नेगी किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) खो-खो
(B) क्रिकेट
(C) कबड्डी
(D) फुटबाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस -2019 का थीम क्या था?
(A) थिंक इक्वल, बिल्ड स्मार्ट, इनोवेट फॉर चेंज
(B) महिलाओं का सम्मान
(C) फ्यूचर फॉर वीमेनस राइटस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!