76. माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरिज’ का लेखक कौन है
(A) इमरान खान
(B) ममता बनर्जी
(C) सौरव गांगुली
(D) जाहीर खां
Show Answer/Hide
77. ‘भाई दो न पाई” निम्न में से किस आन्दोलन का विस्तार था?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) स्वदेशी आन्दोलन
(D) खादी आन्दोलन
Show Answer/Hide
78. हॉर्नबिल उत्सव किस राज्य में मनाया जाया है
(A) केरल
(B) नागालैंड
(C) जम्मू -कश्मीर
(D) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
79. दमदमा साहिब गुरुद्वारा किसी स्मृति में बनाया गया था?
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु राम दास
(D) गुरु गोविन्द सिंह
Show Answer/Hide
80. निम्न में से किस देश ने औरतों को ड्राइविंग करने पर रोक को जून 2018 से हटा दिया था
(A) सऊदी अरब
(B) कुवैत
(C) इराक
(D) ईरान
Show Answer/Hide
81. कौन सा पहाड़ी दर्रा हि.प्र. के मण्डी और कुल्लु जिलों को जोड़ता है ?
(A) दराती
(B) तोरी/तोड़ी
(C) दुलची
(D) पादरी
Show Answer/Hide
82. सूरजताल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) कांगड़ा
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) लाहौर स्पिति
Show Answer/Hide
83. भारत की सबसे बड़ी प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है ?
(A) हिमालय
(B) अरावली
(C) गारो पहाड़ियां
(D) नीलगिरि
Show Answer/Hide
84. ‘न्यूरोलॉजी’ अध्धयन है?
(A) चर्म का
(B) हृदय का
(C) सिक्के तथा पादको का
(D) स्नायु तंत्र का
Show Answer/Hide
85. 2001-2011 के दशक में हि.प्र. के किस जिले में जनसँख्या वृद्धि दर सबसे अधिक दर्ज की गयी है?
(A) मण्डी
(B) ऊना
(C) सिरमौर
(D) चम्बा
Show Answer/Hide
86. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष कौन है?
(A) राजीव बिंदल
(B) सुधीर शर्मा
(C) हंस राज
(D) अनिल शर्मा
Show Answer/Hide
87. शिमला में दुरदर्शन केन्द्र कहां पर स्थापित किया गया है?
(A) निगम बिहार, शिमला
(B) रिज मैदान, शिमला
(C) समरहिल, शिमला
(D) अबेडकर चौक, चौड़ा मैदान, शिमला
Show Answer/Hide
88. हि.प्र. केन्द्र शासित प्रदेश कब बना?
(A) 25 जनवरी 1971
(B) 01 नवंबर 1956
(C) 15 अप्रैल 1948
(D) 26 जनवरी 1950
Show Answer/Hide
89. अजय ठाकुर तथा प्रियंका नेगी किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) खो-खो
(B) क्रिकेट
(C) कबड्डी
(D) फुटबाल
Show Answer/Hide
90. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस -2019 का थीम क्या था?
(A) थिंक इक्वल, बिल्ड स्मार्ट, इनोवेट फॉर चेंज
(B) महिलाओं का सम्मान
(C) फ्यूचर फॉर वीमेनस राइटस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|