हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 10 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नॉन मेडिकल परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Non Medical Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Non Medical Exam 2019 on 10 November 2019. Here the HPTET Non Medical Exam 2019, Section – 3 (Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process) Answer Key.
Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 10th November 2019
Read Also ..
- HPTET Non Medical Exam 2019 – Physics and Chemistry (Answer Key)
- HPTET Non Medical Exam 2019 – General Awareness & Environmental Science (Answer Key)
- HPTET Non Medical Exam 2019 – Mathematics (Answer Key)
HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)
Section – 3 (Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process)
91. किंडरगार्टन प्रत्यय का निर्माण किसके द्वारा किया गया।
(A) मॉन्टेसरी
(B) ड्यूवी
(C) रॉस्यू
(D) फ्रोवेल
Click to show/hide
92. मानव विकास के संदर्भ में निम्न में से कौन सा क्रम सही है।
(A) शैशवावस्था, किशोरावस्था, बाल्यावस्था, प्रौढ़ावस्था
(B) शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था
(C) बाल्यावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था, शैशवावस्था
(D) बाल्यावस्था, शैशवावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था
Click to show/hide
93. मनोविज्ञान का शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान है-
(A) विषय उन्मुख शिक्षा
(B) शिक्षक उन्मुख शिक्षा
(C) गतिविधि उन्मुख शिक्षा
(D) बालक उन्मुख शिक्षा
Click to show/hide
94. प्रकृति पालन-पोषण वाद-विवाद के संदर्भ में
(A) अनुवांशीकी और पर्यावरण
(B) व्यवहार और पर्यावरण
(C) जीवविज्ञान और पर्यावरण
(D) पालन-पोषण और पर्यावरण
Click to show/hide
96. जब एक शिक्षक यह समझता कि है स्वाभाविक रूप से लडके गणित में लड़कियों से अच्छे होतेहै यह दर्शाता है कि अध्यापक है
(A) लिंग (जेण्डर) पक्षपाती
(B) शिक्षाप्रद
(C) सही दृष्टिकोण वाला
(D) नीतिपरक
Click to show/hide
96. एक बालक को वस्तुओ को देखने में कुछ समस्या होती है। एन.सी.एफ 2005 के अनुसार उसे प्रवेश देना चाहिए.
(A) मुक्त विद्यालय
(B) विशिष्ठ विद्यालय
(C) समावेशी विद्यालय
(D) एकीकृत विद्यालय
Click to show/hide
97. निम्नलिखित में से किस कारक का अधिगम पर सिर्फ सकारात्मक प्रभाव पड़ता है?
(A) असफलता का डर
(B) साथियो के साथ प्रतिस्पर्धा
(C) सार्थक साहचर्य (संगति)
(D) अभिभावकों का दबाव
Click to show/hide
98. निम्नलिखित में से कौन सा अधिगम का क्षेत्र (डोमेन) नहीं है?
(A) संज्ञात्मक क्षेत्र
(B) भावनात्मक क्षेत्र
(C) क्रियात्मक क्षेत्र
(D) अध्यात्मिक क्षेत्र
Click to show/hide
99. बालको के ______ लिए समस्या समाधान आवश्यक है
(A) सृजनात्मक विकास
(B) शारीरिक विकास
(C) आर्थिक विकास
(D) इनमे से कोई नहीं
Click to show/hide
100. इनमे से कौन सा मनोवैज्ञानिक कारक नहीं है
(A) आयु
(B) परिपक्वता
(C) तत्परता
(D) अभिवृति
Click to show/hide
101. अभिप्रेणा किस प्रकार का कारक है?
(A) शारीरिक
(B) सामाजिक
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) सांस्कृतिक
Click to show/hide
102. प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना लिपजिंग विश्वविद्यालय में किसके द्वारा की गई?
(A) वॉटसन
(B) बुंट
(C) पॉवलाव
(D) बिने
Click to show/hide
103. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन है
(A) अध्यापक केन्द्रित
(B) छात्र केन्द्रित
(C) मूल्यांकन केन्द्रित
(D) निष्पादन केन्द्रित
Click to show/hide
104. निम्नलिखित में से कौन सा बुद्धि परीक्षण नहीं है।
(A) स्टैनफोर्ड बिने परीक्षण
(B) वैश्लर बिने परीक्षण
(C) रेवेन्स प्रोग्रेसिव मेट्रेसिस
(D) रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण
Click to show/hide
105. निम्नलिखित में से कौन विकासात्मक विकार नहीं है
(A) ऑटिज्म/स्वलीनता
(B) सेरीब्रल पालसी
(C) अभिघातज उत्तर दबाव विकार
(D) अवधान-न्यूनता अतिक्रियाशीलता विकार
Click to show/hide