HPTET Answer Key 2019 Archives | TheExamPillar

HPTET Answer Key 2019

HPTET JBT Question Paper 2019 – Psychology (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 24 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) जूनियर बेसिक ट्रेनिंग परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) JBT Exam 2019 on 24 November 2019. Here the HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019, Section – 5 (Psychology ) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Psychology 
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 24th November 2019

Read Also ….

HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)

Section – 5 (Psychology)

121. मानसिक आयु की अवधारणा द्वारा की गई थी
(A) विनी साइमन
(B) स्टर्न
(C) टरमन
(D) सीरियल वर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षा मनोविज्ञान पर आधारित है
(A) किंडरगार्टेन
(B) मान्टेसरी
(C) खेल विधि
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. समाजमिति विधि को प्रतिपादित किया है
(A) जॉन अटिकसन
(B) जी.ए. मुनशे
(C) वुडवर्थ
(D) मोरिस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. स्थाईभाव है
(A) जन्मजात
(B) अर्जित
(C) मानसिक प्रक्रिया
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. किसी मनोवैज्ञानिक ने अपने अधिगम सिद्धांत में पूनर्बलन पर जोर दिया
(A) लोविन
(B) बी.एफ. स्कीनर
(C) पेवलोव
(D) कोहलर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. घनिष्टता बनान एकाकीपन की अवस्था है।
(A) 12-19 वर्ष
(B) 11-12 वर्ष
(C) 30-65 वर्ष
(D) 20-30 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. स्मृति का अंग कौन सा नहीं है?
(A) अधिगम
(B) अवधाम
(C) प्रदयाघन
(D) चिन्तन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. पाठशाला से भागने वाले बालक के अध्ययन की सर्वाधिक उपयोगी विधि है
(A) प्रश्नावली विधि
(B) प्रयोगात्मक विधि
(C) सर्वेक्षण विधि
(D) व्यक्तिगत अध्ययन विधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. स्वयं को महत्व के बारे में हमारी भवधारणा क्या कहलाती है
(A) आत्मगौरव
(B) स्वचेतना
(C) स्वदक्षता
(D) आत्मनिगरानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. विकास का क्षेत्र है
(A) शारीरिक
(B) मानसिक
(C) सामाजिक
(D) उपर्युक्त तीनो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

131. कौन सी ग्रन्थि का हारमोन्स लम्बाई के विकास को प्रभावित करता है
(A) पीयूष ग्रन्थिन
(B) पैंक्रियाज
(C) पीनीयल ग्रन्थि
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132. किसी व्यक्ति द्वारा अपने वर्तमान ज्ञान में नई सूचनाओं को ग्रहण करना क्या कहलाता है?
(A) समावेशन
(B) समायोजन
(C) विकेंद्रण
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. मनोविज्ञान की वह शाखा जो जैव कारको के प्रभाव से संबंधित है, क्या कहलाती है
(A) जैविक मनोविज्ञान
(B) परामर्श मनोविज्ञान
(C) नैदानिक मनोविज्ञान
(D) समाज मनोविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. किसी जीवित प्राणी की सबसे आधारभूत इकाई क्या कहलाती है
(A) कोशिका
(B) संधि-स्थल
(C) ग्रन्थियाँ
(D) स्थानयुतंतु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. सीखी हुई अनुक्रिया का लुप्त होना क्या कहलाता है ?
(A) सामान्यीकरण
(B) विभेदन
(C) विलोप
(D) स्वतः पुनः प्राप्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

HPTET JBT Question Paper 2019 – SST (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 24 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) जूनियर बेसिक ट्रेनिंग परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) JBT Exam 2019 on 24 November 2019. Here the HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019, Section – 4 (EVS (Science), General Awarenes and EVS (SST)) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− EVS (Science), General Awarenes and EVS (SST)
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 24th November 2019

Read Also ….

HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)

Section – 4 (EVS (Science), General Awarenes and EVS (SST))

91. पीलिया रोग किस अंग से सम्बन्धित है?
(A) दिल
(B) यकृत
(C) गुर्दे
(D) फेफड़े

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. डायलिसिस किस से सम्बन्ध रखता है।
(A) यकृत
(B) गुर्दे
(C) फेफड़े
(D) दिल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. भारतीय राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है?
(A) 4 : 3
(B) 5 : 4
(C) 3 : 2
(D) 2 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. ‘अर्थशास्त्र’ का लेखक कौन है?
(A) मेगस्थनीज
(B) एडमस्मिथ
(C) कौटिल्य
(D) चन्दर्गुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. भारत की राजधानी को कलकता से दिल्ली कब लाया गया?
(A) 1910 ई.
(B) 1912 ई.
(C) 1911 ई.
(D) 1913 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. भारतीय सविंधान का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(D) डॉ. ए.के.मुन्शी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. चन्द्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा करने में कितना समय लेता है?
(A) 27 दिन, 8 घण्टे
(B) 24 घण्टे
(C) 30 दिन, 8 घण्टे
(D) 24 दिन, 7 घण्टे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्निलिखित में से सिन्धु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थान पाकिस्तान में है?
(A) कलीबंग
(B) लोथल
(C) आलमगीर पुर
(D) हड़प्पा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. एन्जाईम्स सहायता करते है :
(A) पाचन में
(B) श्वसन में
(C) प्रजनन में
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. UNO की किस संस्था का मुख्यालय पेरिस में है ?
(A) FAO
(B) ILO
(C) UNESCO
(D) IMO

Show Answer/Hide

Answer – (C)

101. अम्लीय वर्षा का मुख्य घटक क्या है?
(A) सल्फर डाई आक्साईड
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) आयरन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. हिमचाल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) ब्यास
(B) सतलुज
(C) रावी
(D) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. महात्मा बुद्ध का जन्म स्थान है –
(A) लुम्बिनी
(B) तराई
(C) कपिल वस्तु
(D) कुण्डग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. वास्कोडेगामा भारत में पंहुचा
(A) 1486 में
(B) 1947 में
(C) 1598 में
(D) 1498 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब होता है?
(A) 25 फरवरी
(B) 28 फरवरी
(C) 26 फरवरी
(D) 24 फरवरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

HPTET JBT Question Paper 2019 – Hindi (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 24 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) जूनियर बेसिक ट्रेनिंग परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) JBT Exam 2019 on 24 November 2019. Here the HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019, Section – 3 (Hindi) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Hindi
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 24th November 2019

Read Also ….

HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)

Section – 3 (Hindi)

61. बलाघात से क्या तात्पर्य है? सही विकल्प चुनें –
(A) एक प्रवाह में पढ़ना
(B) शब्दो के बीच ठहरना
(C) स्तब्धता
(D) किसी खास शब्द या वर्ण पर बल देना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. क्षणिक का विलोम है –
(A) शाश्वत
(B) अज्ञय
(C) दुःख
(D) जीत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. वृक्ष से फल गिरा। वाक्य में कौन सा कारकप्रयुक्त हुआ है?
(A) अपादान
(B) कर्ता
(C) करण
(D) अधिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. मना की भावाचक संज्ञा है
(A) मनाता
(B) मनाव
(C) मनाही
(D) मनुता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. गुरु के समीप अथवा साथ रहने वाला।
(A) अंतेवासी
(B) अनंत
(C) अगोचर
(D) अल्पज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. ‘चरण – कमल बंदी हरिराई’ पंक्ति में कौन अलंकार है
(A) उत्प्रेक्षा
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) अतिशयोक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. आजकल विभिषणों की कोई कमी नहीं है वाक्य में रेखांकित शब्द कौन सी संज्ञा है –
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. कागा काको धन हरै कोयल काको देय।
मीठे वचन सुनाय कर जग अपनों कर लेय।।
पंक्तियों में कौन सा द्वंद है बताएं –
(A) सोरठा
(B) दोहा
(C) बरवै
(D) रोला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. अपने कथन की ______ प्रमाणित कीजिए।
(A) मिथ्या
(B) सत्यता
(C) भाषा
(D) तार्किकता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते है –
(A) क्रिया-विशेषण
(B) धातु
(C) भाव
(D) संधि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. चाय किस भाषा का शब्द है –
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) चीनी
(D) पुर्तगाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. शब्द ______ होते है
(A) एकार्थी
(B) अनेकार्थी
(C) द्वि-अर्थी
(D) निरर्थक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. ‘रामचरितमानस’ के रचनाकार है
(A) विघापति
(B) तुलसीदास
(C) बाल्मीकि
(D) सूरदास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. उसका अम्बर फट गया – में
‘अम्बर’ का क्या अर्थ है?
(A) आकाश
(B) कपडा
(C) तीनों
(D) नभ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. ‘चूहा’ का पर्यावाची शब्द है –
(A) आखू
(B) खनक
(C) रजनीचर
(D) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

HPTET JBT Question Paper 2019 – English (Answer Key)

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) JBT Exam 2019 on 24 November 2019. Here the HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019, Section – 2 (English) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− English
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 24th November 2019

Read Also ….

HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)

Section – 2 (English)

 

Note : Fill up the blanks with appropriate conjunctions for questions no. 31 to 32.

31. Catch me ______ you can.
(A) if
(B) but
(C) till
(D) as

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. Wait ______ I come.
(A) if
(B) as
(C) till
(D) but

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note: choose the word which is most opposite in meaning to the word printed in capitals for questions no. 33 to 34.

33. WORST
(A) good
(B) bad
(C) best
(D) worse

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. DISSATISFIED
(A) angry
(B) satisfied
(C) peaceful
(D) sad

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note: Select the words which means the same to the word printed in capitals for questions no. 35.

35 DIGNITY
(A) Degrace
(B) smooth
(C) dishonour
(D) glory

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Note : Select the synonyms of the following for questions no. 36

36. Mr. Abdul Kalam Azad did the job with a great passion
(A) destruction
(B) climan
(C) difficulty
(D) zeal

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Note : Questions no. 37 to 41 read the passage carefully and answer the questions:

I came to a shop called the lucky shop. The shopkeeper wanted everybody to try their luck. They were numbered from 1 to 10 facing down. You had to pay 50 paise,pick up any six discs and add up the numbers. The article marked with that number was yours. I wanted to try my luck. I paid 50 paise and tried it. My luck was not too good. I got two pencils. The shopkeeper bought them for 25 paise, I tried again and got an ink-bottle for the second time. The shopkeeper bought that too for 25 paise. In the hope of winning a big prize, tried my luck again and again till the last 50 paise disappeared.

I come back to my house and told the whole incident to my father. Hepatted me and said, “The man made a fool of you.” He played tricks to tempt you.

37. What did the writter have to pay to try his luck?
(A) 25 paise
(B) 50 paise
(C) nothing
(D) 10 paise

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. What did the writer get for the first time?
(A) clock
(B) ink bottle
(C) 2 pencils
(D) ring

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. What did the writer get for the second time?
(A) nothing
(B) ink bottle
(C) pencils
(D) clock

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. What did the father say to the write
(A) The man made him fool.
(B) Don’t try you luck again.
(C) Don’t waste your money.
(D) You are a bad boy.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

41. Which of the following word from the passage means ‘to attract’?
(A) hope
(B) disappeared
(C) patted
(D) tempt

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read the following passage carefully. The passage is following by some questions with four alternative answers mark the most suitable answer on your answer sheet.

Literature is not merely for the entertainment of an individual, but for the betterment and elevation of both the heart and the soul. A poet is not a mere entertainer but a prophet who inspires a habit of confidence and dynamism in the community to which he belongs. In fact, the greater the artist, the wider will be the appeal of his word. A great poet, novelist or dramatist is not of one country, but of the entire world, not of an age, but of all ages For such cosmopolitan artist, art in not for art’s sake but for the sake of society, morality and humanity.

42. purpose of literature is
(A) To teach grammar
(B) Language rules
(C) Elevation of heart and soul
(D) Entertainer

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. To a cosmopolitan artist, art means
(A) To reflect the world.
(B) To entertain individual.
(C) To appreciate culture of his country
(D) For the society, morality and humanity,

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. In the passage, poet is indentified as a
(A) Entertainer
(B) Writter
(C) Artist
(D) Prophet

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. From the passage, select word which is synonym of ‘diligence’.
(A) Dynamism
(B) Cosmopolitan
(C) Negligence
(D) dramatist

Show Answer/Hide

Answer – (A)

HPTET JBT Question Paper 2019 – Maths (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 24 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) जूनियर बेसिक ट्रेनिंग परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) JBT Exam 2019 on 24 November 2019. Here the HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019, Section – 1 (Maths) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Maths
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 24th November 2019

Read Also ….

HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)

Section – 1 (Maths)

1.  बराबर है :
(A) 368/990
(B) 371/90
(C) 368/900
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. बराबर है:
(A) 19.5
(B) 10.25
(C) 10.5
(D) 11.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. सरल करो :

(A) 11

(B) 9
(C) 10
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. 475 रू के 24% तथा 36% में अन्तर ज्ञात करो।
(A) 67
(B) 57
(C) 75
(D) 64

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. चीनी का भाव 10% बढ़ गया है। एक ग्रहिणी चीनी की खपत में कितने % कमी करे कि उसका खर्च न बढ़ पाए?
(A)  %
(B) %
(C) %
(D) %

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. (1/64)-6/4 को सरल करे:
(A) 512
(B) 343
(C) 169
(D) 228

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. 10 संख्याओं का औसत 7 है। यदि प्रत्येक संख्या को 12 से गुणा करे तो नयी संख्याओं का औसत क्या होगा?
(A) 7
(B) 19
(C) 82
(D) 84

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. A का वेतन B के वेतन से 20% अधिक है तो B का वेतन A के वेतन से कितना % काम है?
(A) 20%
(B) 25%
(C) %
(D) %

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. 1 से 42 तक सभी सम संख्याओ का औसत ज्ञात कीजिए।
(A) 22
(B) 24
(C) 28
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. यदि कोई व्यक्ति 10 रु में 12 आम खरीकर उन्हें 12 रु में 10 की दर से बेचता हे तो इस लेन देन में उसके द्वारा प्राप्त लाभ या हानि % ज्ञात कीजिए।
(A) 40% हानि
(B) 30% लाभ
(C) 44% लाभ
(D) 35% हानि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. यदि 24 संतरे का क्रय मूल्य 18 संतरे विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो लाभ % ज्ञात कीजिए।
(A) 33 ¼ %
(B) 33 ⅓ %
(C) 32 ½ %
(D) 34 ¼ %

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. एक थैले में 25 पैसे, 10 पैसे व 5 पैसे के सिक्कों का अनुपात 1 : 2 : 3 है। यदि थैले में कुल धन रु 60 है तो 25 पैसे के सिक्कों की संख्या है।
(A) 10
(B) 120
(C) 100
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. 36 आदमी प्रतिदिन 7 घण्टे काम करके एक काम को 32 दिन में पूरा कर सकते है, तो 6 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके उसी काम को 24 दिन में पूरा करने के लिए कितने आदमियों की आवयश्कता होगी?
(A) 64
(B) 56
(C) 49
(D) 27

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. कितने समय में एक राशि 12% वार्षिक दर से अपने से दुगुनी हो जाएगी?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 ⅓ वर्ष
(C) 8 ⅓
(D) 7 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. कोई धन 10 वर्षों में तीन गुणा हो जाता है। साधारण ब्याज की दर से वह कितने वर्षों में सात गुणा हो जाएगा?
(A) 30 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 35 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

HPTET Arts Question Paper 2019 – English (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 2 (English) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− English
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 12th November 2019

Read Alos …

HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

Section – 4 (English)

121 – 126 : Choose the word which is most appropriate for the given words/phrases/idioms

121. Bone of contention :
(A) a strong view
(B) resolution
(C) firm view
(D) that caused quarrel

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. One who knows many languages :
(A) Polyglot
(B) Polygamy
(C) Popular
(D) Panacea

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. One who eats everything :
(A) Omnipotent
(B) Insolvent
(C) Irresistible
(D) Omnivorous.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. Masculine of “Duck”
(A) dragon
(B) drone
(C) wasp
(D) drake

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. Masculine of “Goose”
(A) Gander
(B) bull
(C) horse
(D) buck

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126.Feminine of “Fox”
(A) She fox
(B) Vixens
(C) fixen
(D) None of these

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127 – 128: Choose the correct prepositions.

127. Your father is concerned ______ your failure.
(A) upon
(B) for
(C) on
(D) at

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. I find myself capable ______ doing this job.
(A) for
(B) of
(C) with
(D) to

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129 – 130: Choose the correct article.

129. ______ accused is telling ______ lie.
(A) An accused is telling a lie.
(B) A accused is telling the lie.
(C) An accused is telling the lie.
(D) The accused is telling a lie.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. ______ camel is ______ ship of desert.
(A) A camel is a ship of desert.
(B) A camel is the ship of desert.
(C) The camel is the ship of desert.
(D) The camel is an ship of desert.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131.Identify the poet usually referred to as,
“The father of English verse”
(A) Geoffery Chaucer
(B) Edmund Spencer
(C) John Milton
(D) William Wordsworth

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132.Who is regarded as the Shakespeare of India?
(A) Ravinder Nath Tagore
(B) Shri Aurobindo Ghosh
(C) Kalidass
(D) Jai Shanker Prasad.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133 – 137: In the following questions group of four words are given. In each group one word is correctly splet. Find the correctly splet word.

133.
(A) Develope
(B) Develop
(C) Devalop
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134.
(A) Amateur
(B) Amature
(C) Ameture
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135.
(A) Advertisement
(B) Advertimant
(C) Advartisement
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136.
(A) Asetic
(B) Aestits
(C) Ascetic
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137.
(A) Hamer
(B) Hammer
(C) Hammar
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

HPTET Arts Question Paper 2019 – Psychology (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 2 (Psychology) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Psychology
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 12th November 2019

Read Alos …

 

HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

Section – 3 (Psychology)

91. निम्न में क्या कार्य एक कमजोर छात्र को मनोवैज्ञानिक रूप से हानि पहुंचा सकता है?
(A) बच्चों से कक्षा परीक्षा के अंकों का रिकॉर्ड रखवाना।
(B) किसी छात्र के अंकों की कक्षा में चर्चा करना।
(C) कक्षा में सही उत्तरों की चर्चा करना।
(D) बच्चों से अपनी कॉपी/पुस्तिका की स्वंय जांच करवाना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. बालक को किस आयु तक शिशु कहा जाता है?
(A) जन्म से वाचन शुरू होने तक
(B) जन्म से तीन वर्ष तक
(C) जन्म से पांच वर्ष तक
(D) जन्म से छ: वर्ष तक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. ‘होम्योस्टेसिस’ शब्द किसके द्वारा दिया गया था?
(A) ऐरिक्सन
(B) केनन
(C) थार्नडाईक
(D) फ्रायड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. शिक्षण के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(A) शिक्षण सीखने की पूर्ण अपेक्षा हैं।
(B) शिक्षण से सीखा जा सकता हैं।
(C) शिक्षण, अधिगमकर्ता की पहल करने की योग्यता को सीमित बनाता हैं।
(D) शिक्षण अधिक सीखने के लिए आवश्यक है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. शैक्षणिक उपलब्धि में विविधता को लक्षित करने हेतू ______ प्रभावी शिक्षण पद्धति हो सकती है
(A) नोट लिखवाना
(B) सहकारी शिक्षण
(C) व्याख्यान देना
(D) परीक्षण देना/करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. ‘डिस्लेक्सिया’ संबंधित है
(A) मानसिक विकार से
(B) गणितीय विकार से
(C) पठन विकार से
(D) व्यावहारिक विकार से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. मैंने अपने बचपन के दिन कुल्लू में बिताए है। इसे याद करना ______ को दर्शाता है।
(A) दीर्घकालीन स्मृति
(B) प्रक्रियात्मक स्मृति
(C) प्रासंगिक स्मृति
(D) अर्थ-विषयक स्मृति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. किस मनोविज्ञान के द्वारा प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की गई?
(A) वाटसन
(B) विलियम वुण्ट
(C) विलियम जेम्स
(D) बीने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. विवरणात्मक स्मृति सम्बन्धित हैं :
(A) वाचिक अधिगम
(B) दीर्घकालिक स्मृति
(C) अल्पकालिक स्मृति
(D) चित्रात्मक स्मृति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत प्रतिपादित किया :
(A) थार्नडाइक
(B) गैरेट
(C) बिने
(D) स्पीयरमैन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

101. सृजनात्मकता मुख्य रूप से ______ से सम्बन्धित है :
(A) माडलिंग
(B) अनुकरण
(C) अभिसारी चिंतन
(D) अपसारी चिंतन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. खिलौनो की आयु कौन सी अवस्था को कहा जाता है?
(A) पूर्व बाल्यावस्था को
(B) उत्तर बाल्यावस्था को
(C) शैशवावस्था को
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. विकास में वृद्धि से तात्पर्य है :
(A) ज्ञान में वृद्धि
(B) संवेग में वृद्धि
(C) वजन में वृद्धि
(D) आकार सोच समझ कौशलों में वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. तनाव और क्रोध की अवस्था हैं :
(A) शैशवावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) वृद्धावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. बच्चे के विकास के शिरस्थ सिद्धांत के अनुसार निम्न में से सत्य कथन है :
(A) विकास सिर से पैर की ओर होता है।
(B) विकास पैर से सिर की ओर होता है।
(C) विकास मध्य भाग से परिधि की ओर होता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

HPTET Arts Question Paper 2019 – G. K. (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 2 (General Knowledge) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− General Knowledge
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 12th November 2019

Read Alos …

HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

Section – 2 (General Knowledge)

61. जिला हमीरपुर के स्वन्त्रता सेनानी श्री यशपाल द्वारा लिखी किताब –
(A) सिमह बलोकन
(B) बुद्धा का कांटा
(C) आजादी की लड़ाई
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. लोकटक झील पाई जाती है
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) उत्तराखण्ड
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. सही जोड़े को चुनिए –
(1) जुहू बीच                  (A) गोआ
(2) कोवालम बीच         (B) केरल
(3) डोना पाओला बीच  (C) तमिलनाडू
(4) मेरीना बीच             (D) महाराष्ट्र
(A) 1B, 2C, 3D, 4A
(B) 1C, 2A, 3B, 4D
(C) 1D, 2B, 3A, 4C
(D) 1A, 2D, 3C, 4B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. मिजोरम राज्य में कौन-सा नृत्यलोकप्रिय है ?
(A) भरतनाट्यम
(B) बॉल
(C) कथक
(D) चेरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. भारत में महाविपदा प्रबंध बिल की प्रस्तावना कौन-से वर्ष में हुई ?
(A) 2005
(B) 2004
(C) 2002
(D) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. सुल्ताना का स्वप्न नामक कहानी का लेखक कौन है
(A) पण्डिता रामाबाई
(B) रूकैया सखावत हुसैन
(C) मुमताज अली
(D) रास सुन्दरी देवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. विश्व का कौन से मरुस्थल सबसे सुखा है ?
(A) सहारा
(B) अरवीयन
(C) अटाकामा
(D) थार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहा अवस्थित
(A) मुम्बई
(B) बड़ोदा
(C) कोलकत्ता
(D) हैदराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. किसे भारतीय नागरिक उड्डयन का पिता कहा जाता है।
(A) राजेश पाईलट
(B) जे. आर. डी. टाटा
(C) राकेश शर्मा
(D) आर.राणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. ‘मोसकीटो’ शब्द किस भाषा से लिया गया है।
(A) स्पेनिश
(B) फ्रेन्च
(C) अरबी
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. पद्मश्री पुरुस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
(A) समिता पाटिल
(B) नरगिसदत
(C) मीना कुमारी
(D) मधुबाला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. ‘आम’ के खाने योग्य भाग को क्या कहा जाता है?
(A) मेजोकार्प
(B) एडोकार्प
(C) मेजोकार्प और एडोकार्प
(D) पैरिकार्प

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. ‘लेडी ऑफ केलांग’ क्या है?
(A) ग्लेशियर
(B) शहर
(C) सड़क
(D) औरत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. बुद्ध के उपदेशों की भाषा क्या थी?
(A) संस्कृत
(B) भोजपुरी
(C) पॉली
(D) मगधी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. सिन्धु घाटी के लोग किसकी पूजा करते थे?
(A) पशुपति
(B) इन्द्र और वरुण
(C) ब्रह्मा
(D) विष्णु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

HPTET Arts Question Paper 2019 – Social Study (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 1 (Social Study) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Social Study
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 60
Exam Date :– 12th November 2019

Read Alos …

 

HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

Section – 1 (Social Study)

1. वूलर झील किस राज्य में स्थित है
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘तुगलकनामा’ किसने लिखा था?
(A) चंदवरदाई
(B) फिरदौसी
(C) अमीर खुसरो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. प्रयाग राज का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. शिमला समझौता हुआ था
(A) 1966 में
(B) 1971 में
(C) 1972 में
(D) 1999 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. सुरक्षा परिषद में कुल कितने सदस्य है ?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) गंगा
(D) तापी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. दिल्ली की जगह देवगिरी को किस शासक ने अपनी राजधानी घोषित किया?
(A) फिरोजशाह
(B) मुहम्मद-विन-तुगलक
(C) अलाउदीन खिलजी
(D) बलवान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. Sericulture (सेरीकल्चर) का अर्थ है?
(A) फलों और सब्जियों को उगाना
(B) गेहूँ उगाना
(C) मछली प्रजनन
(D) व्यवसायिक रेशम कीट पालन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. सिलिकॉन घाटी स्थित है
(A) वंगलूर
(B) मुम्बई
(C) केलिफोर्निया
(D) पुणे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) यमुना
(B) हुगली
(C) गोदावरी
(D) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ था –
(A) 1885 ई.
(B) 1905 ई.
(C) 1914 ई.
(D) 1919 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. सती प्रथा पर रोक किस वर्ष में लगाई गयी
(A) 1875 ई.
(B) 1824 ई.
(C) 1829 ई.
(D) 1872 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. चौरी-चौरा की घटना के बाद गांधी जी ने किस आंदोलन को समाप्त कर दिया था?
(A) चम्पारण सत्याग्रह
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. योजना आयोग की स्थापना हुई थी –
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1949

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. दूसरी पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी थी?
(A) भारी उद्योग
(B) कृषि
(C) शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. सिंधु जल-संधि कब हुई थी?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1961

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1940
(B) 1950
(C) 1945
(D) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष पहुँचे?
(A) 1915 में
(B) 1919 में
(C) 1920 में
(D) 1922 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘पिसीकल्चर’ निम्नलिखित में से कौन सी कृषि को कहते है?
(A) पशुपालन का विज्ञान एवं कला।
(B) रेशम के कीटों का वाणिज्यक पालन।
(C) निर्मित तालाबों और पोखरों में मत्स्य पालन।
(D) अंगूर की खेती।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से किस शहर को ‘जापान का मानचेस्टर’ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) ओसाका
(B) टोक्यो
(C) क्योटो
(D) योकोहमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

HPTET Non Medical Question Paper 2019 – Mathematics (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 10 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नॉन मेडिकल परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Non Medical Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Non Medical Exam 2019 on 10 November 2019. Here the HPTET Non Medical Exam 2019, Section – 4 (Mathematics) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Mathematics
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 10th November 2019

Read Also ..

HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)

Section – 4 (Mathematics)

121. जब एक सिक्का तीन बार उछाला जाता है तो सामान्य परिमाण कितने होगे
(A) 3
(B) 8
(C) 6
(D)9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. 12,15 और 21 पूर्णाकों का L.C.M
(A) 60
(B) 320
(C) 210
(D) 420

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. परिमेय संख्या के बराबर है ?
(A) 0.075
(B) 0.12
(C) 0.012
(D) 0.75

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. 15, 5, 7, 11, 28, 9, 28, 17, 31 संख्याओ का माध्यक:
(A) 15
(B) 17
(C) 28
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. सबसे छोटी 5 अंको संख्या में से सबसे बड़ी 4 अंको की संख्या को घटाएँ
(A) 100
(B) 1000
(C) 1
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. AP : 3,8, 13, 18……… का कौन सा पद 78 है?
(A) 16
(B) 14
(C) 20
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. ‘Y’ का मान ज्ञात कीजिये! यदि (2y – 9)/(3y + 4) = -1
(A) 1
(B) -1
(C) 3
(D) -3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. मिश्रधन ज्ञात कीजिये यदि मूलधन 4000 रू दर = 5% वार्षिक, समय 2 वर्ष
(A) 4410
(B) 4400
(C) 4510
(D) 4500

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. राम के पिता की आयु राम की आयु के पांच गुने से 10 वर्ष अधिक है राम की आयु ज्ञात कीजिये यदि राम के पिता की आयु 50 वर्ष है
(A) 10 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. नरेंद्र प्लास्टिासिन का घनाभ बनता है जिसकी भुजाएं 5 सै.मी, 2 सै.मी और 5 सै.मी. है। घन बनाने के निम्नलिखित में से ऐसे कितने घनाभों की आवश्कता होगी?
(A) 50
(B) 30
(C) 20
(D)10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131. किसी दुकन पर एक जोड़ी जूते का मूल्ये 450 रुपये था! वसूले गए बिक्री कर की दर 5% थी। निम्नलिखित में से बिल की देय राशि क्या होगी?
(A) 472.20 रु.
(B) 470.10 रु.
(C) 480.50 रु.
(D) 472.50 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. एक मछली का घनाभ के आकार का है जिसके बाघ्रा माप 80 से.मी. x 30 से.मी. x 40 से.मी हैं। इसके ताल पृष्ठभाग वाले फलक और पीछे वाले को रंगीन कागज से ढकना है निम्नलिखित में से कितने वर्ग सैन्टीमीटर कागज की आवश्कता होगी?
(A) 4000 cm2 
(B) 5000 cm2
(C) 8000 cm2
(D) 3000 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. वृत का प्रत्येक व्यास उसका निम्न में से क्या कहलाता है
(A) परिधि
(B) जीवा
(C) केन्द्र
(D) त्रिज्यखंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. निम्न में से सबसे छोटी हार्डी-रामानुजन संख्या कौन सी है?
(A) 1029
(B) 1729
(C) 1529
(D) 1129

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. एक झण्डे को बनाने में तीन विभिन्न रंगों को कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(A) 12
(B) 6
(C) 15
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!