हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC – Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित भंडार रक्षक (Store Keeper) की परीक्षा का आयोजन 28 मार्च 2021 को संपन्न हुई। HPSSC Store Keeper के परीक्षा का प्रश्न पत्र सहित उत्तर कुंजी यहाँ पर (TheExamPillar.com) उपलब्ध की गई है।
HPSSC – (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) Conduct the Store Keeper Exam Paper 2020. HPSSC Store Keeper Exam Held on 28 March 2021 (Sunday). Himachal Pradesh Staff Selection Commission Store Keeper Exam Paper With Answer Key Available Here (TheExamPillar.com).
Exam – Store Keeper Exam 2021
Organizer – HPSSC
Post Code – 872
Paper Series – B
Date – 28 March 2021 (Sunday)
Total Questions – 170
Himachal Pradesh Store Keeper Exam Paper 2021
(Official Answer Key)
1. प्रथम भक्ति आन्दोलन चलाया था
(A) नानक ने
(B) मीरा ने
(C) रामदास ने
(D) रामानुजाचार्य ने
Show Answer/Hide
2. भारत में उग्रवादी आन्दोलन के जनक हैं
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) जी.के. गोखले
(C) वी.बी. पटेल
(D) बी.जी. तिलक
Show Answer/Hide
3. स्वतन्त्र भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ?
(A) पिंगली वैकया ने
(B) बी.सी. पाल ने
(C) एम.एल. नेहरू ने
(D) बी.जी. तिलक ने
Show Answer/Hide
4. किस राजसी राज्य पर प्रथम हड़प की नीति लागू की गई थी ?
(A) अवध
(B) झाँसी
(C) जौनपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. किस वर्ष नमक सत्याग्रह हुआ ?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1942
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. ‘ब्रह्म समाज’ के संस्थापक थे
(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
राजा राम मोहन राय
7. ‘यंग इन्डिया’ के सम्पादक थे
(A) जे.एल. नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) बी.आर. अम्बेडकर
(D) एस.सी. बोस
Show Answer/Hide
8. हमारे संविधान की प्रस्तावना में इनमें से क्या निर्दिष्ठ नहीं है?
(A) न्याय
(B) भाईचारा
(C) गरिमा की समानता
(D) व्यस्क मताधिकार
Show Answer/Hide
9. मूलभूत अधिकार स्थगित किये जा सकते हैं
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
10. राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलवाता है ?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Show Answer/Hide
11. कानून लागू करने का कार्य है।
(A) कार्यपालिका का
(B) विधान-मंडल का
(C) न्यायपालिका का
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
12. राज्य सभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 250
(B) 335
(C) 545
(D) 552
Show Answer/Hide
13. जिला न्यायाधीश किसके नियंत्रण में आते हैं?
(A) राज्य सरकार
(B) उच्च न्यायालय
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) राज्यपाल
Show Answer/Hide
14. 73वाँ संविधान संशोधन सम्बन्धित है
(A) पंचायती राज
(B) वित्त आयोग
(C) आर.बी.आई.
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
15. भारताय सावधानमाकतने प्रकार के आपातकाल का प्रावधान किया गया है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Show Answer/Hide
16. अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1995
Show Answer/Hide
17. संयुक्त राष्ट्र की नयी आधिकारिक भाषा है
(A) चाइनीज
(B) स्पेनीश
(C) रशियन
(D) अरेबिक
Show Answer/Hide
18. भाटा (Low tides) होती हैं।
(A) शक्तिशाली
(B) कमजोर
(C) मध्यम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. कौन सी अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा है ?
(A) विषुवत रेखा
(B) 0° देशान्तर रेखा
(C) 180° देशान्तर रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. कौन सी आग्नेय चट्टान नहीं है ?
(A) डोलोमाइट
(B) ग्रेनाइट
(C) बेसाल्ट
(D) गैब्रो
Show Answer/Hide