Daily MCQs - Page 16

Daily Quiz – Uttarakhand PCS GS (Paper – I) – 29 May 2024 (Wednesday)

Daily Quiz : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
29 May, 2024 (Wednesday)

1. उत्तराखंड का पहला बाल मित्र पुलिस थाना किस स्थान पर स्थापित किया गया?
(A) रुद्रपुर

(B) डालनवाला
(C) रानीखेत
(D) चकराता

Show Answer/Hide

उत्तर – (B) 

व्याख्या – बाल अपराधों पर अंकुश और बच्चों के लिये भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु उत्तराखंड के सभी ज़िलों में बाल मित्र थाना स्थापित किये जाएँगे। इसी क्रम में उत्तराखंड का पहला बाल मित्र पुलिस थाना डालनवाला (देहरादून) में स्थापित किया गया। अत: विकल्प B सही है

2. भारत का पहला ‘मॉस गार्डन’ किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(A) हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या – उत्तराखंड में नैनीताल ज़िले के खुर्पाताल में भारत का पहला ‘मॉस गार्डन’ विकसित किया गया है। मॉस गार्डन का उद्घाटन वाटर मैन ऑफ इंडिया राजेंद्र सिंह (प्रसिद्ध जल संरक्षण कार्यकर्त्ता) ने किया था। राज्य के वन विभाग ने मॉस प्रजातियों का अध्ययन करने के लिये अनुसंधान परियोजनाओं को मंज़ूरी दी थी, जो पारिस्थितिकी तंत्र के उतार-चढ़ाव का सबसे महत्त्वपूर्ण संकेतक माना जाता है क्योंकि वे आवास और जलवायु परिवर्तन के प्रति अधिक संवेदनशील हैं। अत: विकल्प C सही है

3. भारत का पहला हेलीकॉप्टर शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देहरादून (उत्तराखंड) में भारत का पहला हेलीकॉप्टर शिखर सम्मेलन आयोजित किया। भारतीय वायु सेना को राष्ट्रीय स्तर पर “MEDEVAC (चिकित्सा निकासी) में IAF हेलीकाप्टरों की भूमिका” पर वार्ता करने के लिये शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था।  अत: विकल्प A सही है

4. “आकाश प्राइम” क्या है?
(A) आकाश मिसाइल का नया संस्करण

(B) एक ड्रोन
(C) पनडुब्बी
(D) वेब सीरीज

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – ‘आकाश प्राइम’ आकाश मिसाइल का नया संस्करण है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में ओडिशा के चाँदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज में मिसाइल ‘आकाश प्राइम’ का परीक्षण किया है। अत: विकल्प A सही है

5. भारत-इज़रायल कृषि परियोजना के अंतर्गत किस राज्य में स्थापित तीन उत्कृष्टता केंद्रों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया?
(A) कर्नाटक

(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) उत्तराखंड

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – कर्नाटक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री वी एस येडियुरप्पा ने भारत-इज़रायल कृषि परियोजना के अंतर्गत कर्नाटक में स्थापित तीन उत्कृष्टता केंद्रों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। केंद्र सरकार के सहयोग से देश के 12 राज्यों में 29 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किये जाएँगे। अत: विकल्प A सही है

6. हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा किस राज्य में ‘तुसर रेशम धागा उत्पादन केंद्र’ की स्थापना की गई है?
(A) ओडिशा

(B) राजस्थान
(C) मणिपुर
(D) केरल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा ओडिशा के कटक ज़िले के चौद्वार में पहला तुसर रेशम धागा उत्पादन केंद्र स्थापित किया है। अत:विकल्प A सही है

7. ‘थार मरुस्थल’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. थार नाम ‘थुल’ से लिया गया है जो कि इस क्षेत्र में रेत की लकीरों के लिये प्रयुक्त  होने वाला एक सामान्य शब्द है।

2. इसे ग्रेट इंडियन डेज़र्ट के नाम से भी जाना जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – 

  • थार नाम ‘थुल’ से लिया गया है जो कि इस क्षेत्र में रेत की लकीरों के लिये प्रयुक्त होने वाला एक सामान्य शब्द है।  अतः कथन 1 सही है
  • इसे ग्रेट इंडियन डेज़र्ट के नाम से भी जाना जाता है। अतः कथन 2 सही है
  • यह उत्तर-पश्चिमी भारत के राजस्थान राज्य में तथा पाकिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में स्थित पंजाब और सिंध प्रांत तक विस्तृत है।

8. ‘न्यूरोटॉक्सिन’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. न्यूरोटॉक्सिन एक विषाक्त पदार्थ हैं जो तंत्रिका ऊतक के लिये हानिकारक होता है।

2. न्यूरोटॉक्सिन अंतर्जात रासायनिक न्यूरोलॉजिकल का एक विशाल वर्ग है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – न्यूरोटॉक्सिन (Neurotoxic)

  • न्यूरोटॉक्सिन एक विषाक्त पदार्थ हैं जो तंत्रिका ऊतक (Nerve Tissue) के लिये हानिकारक होता हैं। अतः कथन 1 सही है। 
  • न्यूरोटॉक्सिन बहिर्जात रासायनिक न्यूरोलॉजिकल का एक विशाल वर्ग है। अतः कथन 2 सही नहीं है।
  • यह विकासशील और परिपक्व दोनों प्रकार के ऊतकों के कार्य को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है।

9. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसका मुख्यालय (सचिवालय) दावोस में स्थित है।

2. इसके द्वारा ‘वर्ल्ड एनर्जी स्टैटिक्स’ रिपोर्ट जारी की जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 

  • अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय (सचिवालय) पेरिस, फ्राँस में स्थित है। अतः कथन 1 सही नहीं है
  • इसके द्वारा निम्न रिपोर्ट जारी की जाती हैं। 
    • वैश्विक ऊर्जा और CO2 स्थिति रिपोर्ट
    • वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक
    • वर्ल्ड एनर्जी स्टैटिक्स
    • वर्ल्ड एनर्जी बैलेंसेज़
    • एनर्जी टेक्नोलॉजी पर्सपेक्टिव्स

अतः कथन 2 सही है

10. गोबर-धन योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014 में लॉन्च किया गया था।

2. इस योजना का उद्देश्य बायोडिग्रेडेबल कचरे को संपीड़ित बायोगैस (CBG) में परिवर्तित करके किसानों की आय में वृद्धि करना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 

  • गोबर-धन योजना को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था।अतः कथन 1 सही नहीं है
  • इस योजना का उद्देश्य बायोडिग्रेडेबल कचरे को संपीड़ित बायोगैस (CBG) में परिवर्तित करके किसानों की आय में वृद्धि करना है। अतः कथन 2 सही है
Read Also :
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here

Daily MCQs – इतिहास एवं कला-संस्कृति – 29 May 2024 (Wed)

Daily MCQs : इतिहास एवं कला-संस्कृति (History and Art & Culture)
29 May, 2024 (Wednesday)

1. पालों और प्रतिहारों के प्रशासन के संदर्भ में, ‘उपरिका’ शब्द का तात्पर्य है:
(A) भुक्ति या प्रांत का प्रमुख

(B) न्यायिक व्यवस्था के प्रमुख
(C) मुख्य राजस्व अधिकारी
(D) सैन्य प्रमुख

Show Answer/Hide

उत्तर – (A) 

व्याख्या – पाल साम्राज्य की भूमि जो सीधे प्रबंधित की जाती थी, उन्हें कई प्रांतों में विभाजित किया गया था, जिन्हें भुक्ति कहा जाता था और उपारिका नामक अधिकारियों द्वारा शासित किया जाता था। उपरीका ने लेवी एकत्र की और प्रांत की कानून और व्यवस्था को संरक्षित किया। इन भुक्तियों (प्रांतों) को आगे विषय (प्रभागों) और मंडला (जिलों) में विभाजित किया गया। अतः विकल्प (A) सही है

2. निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाण स्थल गड्ढे-घर आवास के लिए जाना जाता था?
(A) कोल्डिहवा
(B) हल्लूर
(C) बुर्जहोम
(D) चिरांद

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – नवपाषाण स्थल बुर्जहोम (वर्तमान कश्मीर में) में लोगों ने गड्ढे वाले घर बनाए, जो जमीन में खोदे गए थे, जिनमें सीढ़ियाँ बनी हुई थीं। हो सकता है कि इन्होंने ठंड के मौसम में आश्रय प्रदान किया हो। अतः विकल्प (C) सही है

3. बक्सर की लड़ाई (1764) के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय राज्यों में रेजिडेंट्स की नियुक्ति की। वह थे:
(A) राज्यों में सहायक गठबंधन के तहत आकस्मिक सेना इकाइयों के प्रमुखों को रखा गया।
(B) रियासतों के प्रतिनिधि मूल निवासी जो ब्रिटिश विधान परिषद का भी हिस्सा थे।
(C) राज्यों में कंपनी के राजनीतिक और वाणिज्यिक एजेंट।
(D) ब्रिटिश प्रेसीडेंसी के पूर्व गवर्नर जिन्होंने राज्यों को नियंत्रित किया।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – वे राजनीतिक या वाणिज्यिक एजेंट थे और उनका काम कंपनी की सेवा करना और उसके हितों को आगे बढ़ाना था। रेजिडेंट्स के माध्यम से कंपनी के अधिकारी भारतीय राज्यों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने लगे। उन्होंने यह तय करने का प्रयास किया कि सिंहासन का उत्तराधिकारी कौन होगा और प्रशासनिक पदों पर किसे नियुक्त किया जाएगा। अतः विकल्प (C) सही है

4. वेदांत विचारधारा के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह विद्यालय उपनिषदों में वर्णित जीवन दर्शन का समर्थन करता है।
2. वेदांत सिद्धांत पुनर्जन्म के सिद्धांत को नकारता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या –

  • वेदांत दो शब्दों से बना है- ‘वेद’ और ‘अंत’, यानी वेदों का अंत। यह विद्यालय उपनिषदों में वर्णित जीवन दर्शन का समर्थन करता है। यह तर्क आत्मा और ब्रह्म को एक ही मानता है और यदि कोई व्यक्ति आत्मज्ञान प्राप्त कर लेता है, तो वह स्वतः ही ब्रह्म को समझ लेगा और मोक्ष प्राप्त कर लेगा। यह तर्क ब्रह्म और आत्मा को अविनाशी और शाश्वत बना देगा। अतः कथन 1 सही है
  • वेदांत सिद्धांत भी कर्म सिद्धांत को विश्वसनीयता प्रदान करता है। यह सिद्धांत पुनर्जन्म या पुनर्जन्म में विश्वास करता है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि एक व्यक्ति को अपने पिछले जन्म के कर्मों का खामियाजा अगले जन्म में भुगतना होगा। अतः कथन 2 सही नहीं है

5. महावीर की शिक्षाओं के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. महावीर मानते थे कि सभी वस्तुओं, सजीव और निर्जीव दोनों में आत्मा और चेतना की विभिन्न डिग्री होती हैं।
2. महावीर ने वेदों के अधिकार को अस्वीकार कर दिया और वैदिक अनुष्ठानों पर आपत्ति जताई।
3. वे कृषि कार्य को सबसे शुद्ध एवं विश्वसनीय व्यवसाय मानते थे।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सही है?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

व्याख्या –

  • महावीर मानते थे कि सजीव और निर्जीव दोनों ही सभी वस्तुओं में आत्मा और चेतना के विभिन्न स्तर होते हैं। उनमें जीवन है और जब वे घायल होते हैं तो दर्द महसूस करते हैं। अतः कथन 1 सही है
  • महावीर ने वेदों के अधिकार को अस्वीकार कर दिया और वैदिक अनुष्ठानों पर आपत्ति जताई। उन्होंने अत्यंत पवित्र एवं नैतिक जीवन संहिता की वकालत की। अतः कथन 2 सही है
  • यहाँ तक कि कृषि कार्य को भी पाप माना जाता था क्योंकि इससे पृथ्वी, कीड़ों और जानवरों को नुकसान पहुँचता है। अतः कथन 3 सही नहीं है
Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily Quiz – Uttarakhand PCS GS (Paper – I) – 28 May 2024 (Tuesday)

Daily Quiz : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
28 May, 2024 (Tuesday)

1. निम्नलिखित में से किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किये? 
(A) नागपट्टनम, चिनसुरा, मछलीपट्टनम
(B) सूरत, भरूच, आगरा
(C) कोचीन, अहमदाबाद, पटना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – भारत में डचों द्वारा स्थापित प्रमुख व्यापारिक केंद्र थे-  नागपट्टनम, चिनसुरा, मछलीपट्टनम, सूरत, भरूच, आगरा, कोचीन, अहमदाबाद, पटना। अतः विकल्प D सही है

2. उत्तराखंड के किस ज़िले को “गुरु द्रोण के निवास” स्थल के रूप में भी जाना जाता है?
चमोली

बागेश्वर
हरिद्वार
देहरादून

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या – हिमालय पर्वत शृंखला में बसा, देहरादून भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है तथा नवंबर 2000 में नवनिर्मित उत्तरांचल (अब उत्तराखंड) राज्य की अनंतिम राजधानी है। यह ज़िला ‘गुरु द्रोण के  निवास’ स्थल  (Abode  of Drona ) के रूप में भी जाना जाता है, देहरादून हमेशा गढ़वाल शासकों के लिये एक महत्त्वपूर्ण केंद्र रहा है जिसे ब्रिटिश द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया था। अत: विकल्प D सही है

3. भारत सरकार द्वारा किस वर्ष प्रोजेक्ट हाथी की शुरुआत की गई थी?
1992

1993
1994
1991

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – हाथी परियोजना 1992 में भारत सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा जंगली एशियाई हाथियों की मुक्त आबादी के लिये राज्यों द्वारा वन्यजीव प्रबंधन प्रयासों के लिये वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिये शुरू की गई थी। अतः विकल्प A सही है

4. रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत का 62वाँ टाइगर रिज़र्व है।

2. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरणकी तकनीकी समिति ने इसको बाघ अभयारण्य बनाने की मंजूरी दी है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1

केवल 2
1 और 2 दोनों
न ही 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B) 

व्याख्या – रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य

  • हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की तकनीकी समिति ने राजस्थान के रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य (Ramgarh Vishdhari wildlife sanctuary) को बाघ अभयारण्य बनाने की मंजूरी दी है। अतः कथन 2 सही है।
  • यह भारत का 52वाँ टाइगर रिज़र्व होगा। अतः कथन 1 सही नहीं है।
    • इसके साथ ही रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान का चौथा टाइगर रिज़र्व/बाघ अभयारण्य बन जाएगा।
    • राजस्थान के अन्य तीन बाघ अभयारण्यों में सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिज़र्व (RTR), अल्वर स्थित सरिस्का रिज़र्व (STR) और कोटा स्थित मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व (MHTR) शामिल हैं।

5. हिस्ट्री ऑफ़ गढ़वाल के लेखक है?
(A) डॉ. अजय सिंह रावत

(B) डॉ. शिवप्रसाद डबराल
(C) देवकी नंदन पांडे
(D) एच. जी. वाल्टन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – हिस्ट्री ऑफ़ गढ़वाल के लेखक डॉ. अजय सिंह रावत है। इनका जन्म उत्तरखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में हुआ था। अत: विकल्प A सही है

6. निम्नलिखित में से किस स्थान पर राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की स्थापना की जा रही है?
गोवा

लोथल
जामनगर
कोचीन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – संस्कृति मंत्रालय (MoC) और पत्तन, पोत परिवहन ईवा जलमार्ग मंत्रालय (MoPSW) ने गुजरात के लोथल में ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर’ (NMHC) के विकास में सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं। अतः विकल्प B सही है

7. LCA ‘तेजस-एमके-2 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह ‘मिराज-2000’ श्रेणी के विमानों का प्रतिस्थापन है।

2. LCA कार्यक्रम को 1980 के दशक में भारत के पुराने मिग-21 लड़ाकू विमानों को प्रतिस्थापित करने हेतु शुरू किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1

केवल 2
केवल 1 और 2
न तो एक और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – LCA ‘तेजस-एमके-2’

  • यह 4.5 जनरेशन का विमान है, जिसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना द्वारा किया जाएगा।
  • यह ‘मिराज-2000’ श्रेणी के विमानों का प्रतिस्थापन है। अतः कथन 1 सही है।
  • इसमें बड़ा इंजन मौजूद है और यह 6.5 टन पेलोड ले जा सकता है।
  • इस प्रौद्योगिकी को प्रारंभ से ही ‘हल्के लड़ाकू विमान’ (LCA) में प्रयोग के लिये विकसित किया गया है।
  • LCA कार्यक्रम को 1980 के दशक में भारत के पुराने मिग-21 लड़ाकू विमानों को प्रतिस्थापित करने हेतु शुरू किया गया था। अतः कथन 2 सही है।
  • LCA को ‘वैमानिकी विकास एजेंसी’ (ADA) द्वारा डिज़ाइन और विकसित किया जा रहा है तथा राज्य के स्वामित्व वाली ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ (HAL) इस परियोजना की प्रमुख भागीदार है।

8. किस राज्य सरकार ने संस्कृत को आम बोलचाल की भाषा के रूप में बढ़ावा देने हेतु प्रदेश में ‘संस्कृत ग्राम’ बनाने का निर्णय किया?
(A) सिक्किम

(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) मणिपुर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – उत्तराखंड सरकार द्वारा संस्कृत को आम बोलचाल की भाषा के रूप में बढ़ावा देने हेतु प्रदेश में ‘संस्कृत ग्राम’ बनाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय 8 सितंबर, 2020 को आयोजित संस्कृति अकादमी, उत्तराखंड सरकार की बैठक में लिया गया। संस्कृत ग्राम पहले जनपद एवं उसके बाद ब्लॉक स्तर पर बनाए जाएँगे। अत: विकल्प C सही है

9. देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(A) उत्तराखंड

(B) मध्य प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A) 

व्याख्या – हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना उत्तरकाशी (उत्तराखंड) की भैरो घाटी में लंका नामक स्थान पर की जाएगी। यह देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र होगा।  अत: विकल्प A सही है

10. किसे गढ़वाल की लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाता है:
(A) हेमवती नन्दन बहुगुणा

(B) दुर्गावती
(C) ‌तीलू रौतेली
(D) जियारानी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या – तीलू रौतेली (उपनाम तिलोत्‍तमा देवी) गढ़वाल, उत्तराखंड की एक ऐसी वीरांगना जो केवल 15 वर्ष की उम्र में रणभूमि में कूद पड़ी थी और सात साल तक जिसने अपने दुश्मन राजाओं को कड़ी चुनौती दी थी। 15 से 20 वर्ष की आयु में सात युद्ध लड़ने वाली तीलू रौतेली संभवत विश्व की एक मात्र वीरांगना है। 8 अगस्त को तीलू रौतेली की जयंती मनाई जाती है। तीलू रौतेली गढ़वाल के लोगों के बीच गढ़वाल की लक्ष्मीबाई भी कही जाती हैं। अत: विकल्प C सही है

 

Read Also :
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here

Daily MCQs – भारत एवं विश्व का भूगोल – 28 May 2024 (Tue)

Daily MCQs : भारत एवं विश्व का भूगोल (India and World Geography)
28 May, 2024 (Tuesday)

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. किसी दिए गए तापमान पर वायुमंडल की पूरी क्षमता की तुलना में उसमें मौजूद नमी के प्रतिशत को पूर्ण आर्द्रता कहा जाता है।

2. पृथ्वी की सतह पर प्रत्येक स्थान पर पूर्ण आर्द्रता भिन्न-भिन्न होती है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या: वायु में उपस्थित जलवाष्प को आर्द्रता कहते हैं। इसे विभिन्न तरीकों से मात्रात्मक रूप से व्यक्त किया जाता है। वायुमंडल में मौजूद जलवाष्प की वास्तविक मात्रा को पूर्ण आर्द्रता के रूप में जाना जाता है। यह हवा के प्रति इकाई आयतन में जलवाष्प का भार है और इसे ग्राम प्रति घन मीटर के रूप में व्यक्त किया जाता है। वायु की जलवाष्प धारण करने की क्षमता पूर्णतः उसके तापमान पर निर्भर करती है। पृथ्वी की सतह पर प्रत्येक स्थान पर पूर्ण आर्द्रता भिन्न-भिन्न होती है। किसी दिए गए तापमान पर वायुमंडल की पूरी क्षमता की तुलना में उसमें मौजूद नमी के प्रतिशत को सापेक्ष आर्द्रता के रूप में जाना जाता है। अतः कथन 1 सही नहीं है।

2. सूर्यातप में भिन्नता उत्पन्न करने वाले कारक हैं:
1. दिन की लंबाई
2. पक्ष की दृष्टि से भूमि का विन्यास
3. वातावरण की पारदर्शिता
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – पृथ्वी द्वारा प्राप्त ऊर्जा को आने वाले सौर विकिरण के रूप में जाना जाता है जिसे संक्षेप में सूर्यातप कहा जाता है। सूर्यातप की मात्रा और तीव्रता एक दिन, एक मौसम और एक वर्ष के दौरान अलग-अलग होती है। सूर्यातप में इन भिन्नताओं का कारण बनने वाले कारक हैं:

  • पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना
  • सूर्य की किरणों का झुकाव कोण
  • दिन की लंबाई
  • वातावरण की पारदर्शिता
  • भूमि का उसके पहलू के संदर्भ में विन्यास

इस प्रकार, दिए गए सभी कारक सूर्यातप की मात्रा में भिन्नता पैदा करते हैं। अतः सभी सही हैं।

3. ऊर्ध्वाधर दबाव प्रवणता बल क्षैतिज दबाव प्रवणता की तुलना में बहुत बड़ा है। लेकिन हमें तेज़ ऊपरी हवाओं का अनुभव नहीं होता, क्योंकि:
(A) निचले वायुमंडल में मजबूत घर्षण बल
(B) मजबूत कोरिओलिस बल
(C) तेज़ ग्रहीय हवाएँ
(D) मजबूत गुरुत्वाकर्षण बल

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – ऊर्ध्वाधर दबाव प्रवणता बल क्षैतिज दबाव प्रवणता की तुलना में बहुत बड़ा है। लेकिन, यह आम तौर पर लगभग बराबर लेकिन विपरीत गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा संतुलित होता है। इसलिए, हमें तेज़ ऊपरी हवाओं का अनुभव नहीं होता है। गुरुत्वाकर्षण के कारण सतह पर हवा सघन है और इसलिए दबाव अधिक है। अतः विकल्प (D) सही है

4. समुद्र के तापमान के ऊर्ध्वाधर वितरण के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. ऊष्मा संवहन की प्रक्रिया के माध्यम से समुद्र की सतह से महासागरों के निचले हिस्सों तक संचारित होती है।
2. थर्मोकलाइन समुद्र की सतह पर गर्म मिश्रित पानी और नीचे ठंडे गहरे पानी के बीच की संक्रमण परत है।
3. पानी की कुल मात्रा का लगभग 10 प्रतिशत गहरे समुद्र में थर्मोकलाइन के नीचे पाया जाता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं/हैं?
(A) केवल एक
(B) केवल दो
(C) सभी तीन
(D) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 

  • समुद्र के पानी के लिए तापमान-गहराई प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि बढ़ती गहराई के साथ तापमान कैसे घटता है। प्रोफ़ाइल समुद्र के सतही जल और गहरी परतों के बीच एक सीमा क्षेत्र दिखाती है। सीमा आमतौर पर समुद्र की सतह से लगभग 100-400 मीटर नीचे शुरू होती है और कई सौ मीटर नीचे तक फैली होती है। यह सीमा क्षेत्र, जहाँ से तापमान में तेजी से कमी होती है, थर्मोकलाइन कहलाता है। पानी की कुल मात्रा का लगभग 90 प्रतिशत गहरे समुद्र में थर्मोकलाइन के नीचे पाया जाता है। इस क्षेत्र में तापमान 0°C तक पहुँच जाता है।
  • यह एक सर्वविदित तथ्य है कि महासागरों का अधिकतम तापमान हमेशा उनकी सतह पर होता है क्योंकि वे सीधे सूर्य से गर्मी प्राप्त करते हैं और गर्मी संवहन की प्रक्रिया के माध्यम से महासागरों के निचले हिस्सों में संचारित होती है। अतः कथन 3 सही नहीं है

 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. उच्च ज्वार नेविगेशन में मदद करते हैं क्योंकि वे तटों के करीब जल स्तर बढ़ाते हैं।
2. निम्न ज्वार के दौरान अधिक मछलियाँ किनारे के करीब आती हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – उच्च ज्वार नौवहन में सहायता करते हैं। वे तटों के निकट जल स्तर को बढ़ाते हैं। इससे जहाजों को बंदरगाह तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलती है। उच्च ज्वार मछली पकड़ने में भी मदद करते हैं। उच्च ज्वार के दौरान कई मछलियाँ किनारे के करीब आ जाती हैं। इससे मछुआरों को भरपूर मात्रा में मछली पकड़ने में मदद मिलती है। ज्वार के कारण पानी के बढ़ने और घटने का उपयोग कुछ स्थानों पर बिजली पैदा करने के लिए किया जा रहा है। अतः कथन 2 सही नहीं है

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily Quiz – Uttarakhand PCS GS (Paper – I) – 27 May 2024 (Monday)

Daily Quiz : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
27 May, 2024 (Monday)

1. दक्कन के विद्रोह के बाद ग्रामीण ऋणग्रस्तता से निपटने हेतु कृषि बैंकों की स्थापना का प्रस्ताव किसने दिया?
(A) सर विलियम वेडरबर्न

(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड मेयो
(D) लार्ड रिपन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – 

  • भारत के कई हिस्सों में कानून पारित होने से औपचारिक सहकारी ढाँचे के अस्तित्व में आने के परिणामस्वरूप पहले भी सहयोग और सहकारी गतिविधियों की अवधारणा प्रचलित थी।
  • उनमें से कुछ को देवराय या वानराय, चिट फंड, कुरी, भिशी, फड़ आदि नामों से जाना जाता था।
  • मद्रास प्रेसीडेंसी में ‘निधि’ या पारस्परिक-ऋण संघों को संगठित किया गया था।
  • पंजाब में सह-साझेदारों के लाभ के लिये गाँव की सामान्य भूमि को नियंत्रित करने हेतु वर्ष 1891 में सहकारी तर्ज पर एक सोसायटी शुरू की गई थी।
  • ये सभी प्रयास विशुद्ध रूप से स्वैच्छिक और गैर-सरकारी थे।
  • इस दिशा में पहला आधिकारिक कदम तब उठाया गया जब सर विलियम वेडरबर्न (Sir William Wedderburn) ने दक्कन के विद्रोह के बाद ग्रामीण ऋणग्रस्तता के विरुद्ध उपाय के रूप में कृषि बैंकों की स्थापना का प्रस्ताव दिया। अतः विकल्प A सही है

2. ‘समुद्र शक्ति’ रक्षा अभ्यास किन दो देशों के मध्य संपन्न होता है?
(A) भारत और इंडोनेशिया

(B) भारत और बाग्लादेश
(C) भारत और मालदीव
(D) भारत और श्रीलंका

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – 

  • भारतीय और इंडोनेशिया की नौसेना प्रतिवर्ष दो दिवसीय द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ में भाग लेती है। इस अभ्यास का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करना, दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री संचालन में आपसी समझ और अंतर-संचालन को बढ़ाना है। अत: विकल्प A सही है। 
  • इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के जहाज शिवालिक और कदमत, और पनडुब्बी रोधी लंबी दूरी का समुद्री टोही विमान P8I अभ्यास में शामिल होगें।

3. पराग कैलेंडर संबंधित है-
वायुजन्य (एयरबोर्न) एलर्जी कारकों की खोज से
पादप जगत में परागण रोग से
तंबाकू उत्पादों के विक्रय से
हिंदू पंचाग कैलेंडर से

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – ‘पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च’ (PGIMER) और ‘पंजाब विश्वविद्यालय’ ने चंडीगढ़ के लिये एक ‘पराग कैलेंडर’ (PC) विकसित किया है, जो भारत के किसी शहर के लिये अपनी तरह का पहला प्रयास है। पराग कैलेंडर को लगभग दो वर्षों तक हवाई/वायुजनित पराग और इसके मौसमी बदलावों का अध्ययन करने के बाद बनाया गया था। पराग कैलेंडर एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में रेखांकित और  वर्गीकृत किये गए वायुजन्य (एयरबोर्न) एलर्जी कारक परागकणों के समय की गतिशीलता का प्रतिनिधित्व करते हैं। अत: विकल्प A सही है

4. देश का पहला डुगोंग संरक्षण रिज़र्व किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
गुजरात
ओडिशा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या –

  • सितंबर‚ 2021 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार‚ तमिलनाडु सरकार पाक की खाड़ी में भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व स्थापित करने की योजना बना रही है। यह रिज़र्व 500 वर्ग किमी. में विस्तारित होगा।
  • डुगोंग एक समुद्रीय स्तनपायी है जिसे आमतौर पर समुद्री गायों के रूप में जाना जाता है। भारतीय वन्यजीव संस्थान के अनुसार डुगोंग संरक्षित हैं और भारत में मन्नार की खाड़ी‚ पाक खाड़ी‚ कच्छ की खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पाए जाते हैं। प्रतिवर्ष 28 मई को ‘विश्व डुगोंग दिवस’ मनाया जाता है। अत: विकल्प A सही है

5. धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया?
(A) मुहम्मद गोरी तथा जयचंद

(B) बाबर तथा अफगान
(C) औरंगजेब तथा दारा शिकोह
(D) अहमद शाह दुर्रानी तथा मराठा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन के निकट धरमत नामक स्थान पर 15 अप्रैल, 1658 को औरंगजेब तथा दारा शिकोह के मध्य युद्ध हुआ था। इस युद्ध में जोधपुर के राजा जसवंत सिंह ने दारा शिकोह की तरफ से तथा मुराद ने औरंगजेब की तरफ से भाग लिया था। धरमट युद्ध ने औरंगजेब की स्थिति को काफी सुदृढ़ बना दिया एवं शाही सेना की पराजय से दारा शिकोह की दुर्बलता प्रकट हुई।

6. मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया?
बार्सिलोना
लिस्बन
मोरक्को
पेरिस

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या –

  • मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2021 का दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल इवेंट है। इसकी शुरुआत 28 जून को बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस या MWC बार्सिलोना दूरसंचार उद्योग में नवाचारों पर केंद्रित एक वार्षिक कार्यक्रम है। अत: विकल्प (A) सही है
  • इसे GSMA द्वारा होस्ट किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों, घटक निर्माताओं, स्मार्टफोन कंपनियों, मीडिया और दुनिया भर के दूरसंचार मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

7. कौन-सा राज्य भारत का पहला रेबीज मुक्त राज्य बन गया है?
गोवा
नगालैंड
सिक्किम
मिज़ोरम

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा को रेबीज मुक्त राज्य घोषित किया। गोवा रेबीज मुक्त राज्य घोषित होने वाला देश का पहला राज्य है। राज्य में पिछले तीन वर्षों के दौरान एक भी रेबीज का मामला दर्ज नहीं किया गया है। अत: विकल्प A सही है

8. किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवा’ जारी हुआ था?
हुमायूँ
अकबर
शाहजहाँ
औरंगजेब

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 1580 ई. में जौनपुर के धर्म गुरु ने सभी मुस्लिमों को अकबर के विरुद्ध विद्रोह करने के लिये फतवा जारी किया था। अत: विकल्प B सही है

9. निम्नलिखित में से किसे ‘मिसाइल वुमन’ के नाम से जाना जता है?
संजल गांवड़े
प्रतिमा अग्रवाल
टेसी थॉमस
स्वाति मोहन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – टेसी थॉमस भारत की एक प्रक्षेपास्त्र वैज्ञानिक हैं। वे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में अग्नि चतुर्थ की परियोजना निदेशक एवं एरोनाटिकल सिस्टम्स की महानिदेशक थीं। भारत में प्रक्षेपास्त्र परियोजना का प्रबंधन करने वाली वे पहली महिला हैं। उन्हें ‘भारत की मिसाइल वुमन’ कहा जाता है। अत: विकल्प C सही है

10. भारतीय वायु सेना के राफेल विमान को उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट है?
शिवांगी सिंह
रोहानी सिंह
अवनी चतुर्वेदी
सृष्टि गोस्वामी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह भारतीय वायु सेना के राफेल विमान को उड़ाने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली शिवांगी सिंह वर्ष 2017 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुईं थीं और अब तक वे मिग-21 बाइसन विमान उड़ा रहीं थीं। अत: विकल्प A सही है

 

Read Also :
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here

Daily MCQs – संविधान एवं राजव्यवस्था – 27 May 2024 (Mon)

Daily MCQs : संविधान एवं राजव्यवस्था (Constitution and Polity)
27 May, 2024 (Monday)

1. भारत शासन अधिनियम, 1858 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. इस अधिनियम के द्वारा भारत के राज्य सचिव नामक एक नए पद का सृजन किया गया।

2. कंपनी में कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स एवं बोर्ड ऑफ कंट्रोल की व्यवस्था बनी रही।
3. गवर्नर जनरल पद का नाम बदलकर ‘वायसराय’ कर दिया गया।
4. लॉर्ड विलियम बैंटिक भारत के प्रथम वायसराय बने।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – कथन 2 एवं 4 गलत हैं, क्योंकि भारत शासन अधिनियम, 1858 के द्वारा कंपनी के कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स एवं बोर्ड ऑफ कंट्रोल को समाप्त कर दिया गया एवं भारत में द्वैध शासन प्रणाली का अंत हो गया। भारत का प्रथम वायसराय लॉर्ड विलियम बैंटिक को नहीं बल्कि लॉर्ड कैनिंग को बनाया गया।

  • इस अधिनियम के द्वारा भारत के राज्य सचिव नामक एक नए पद का सृजन किया गया। यह सचिव ब्रिटिश मंत्रिमंडल का सदस्य होता था एवं भारतीय मामलों में ब्रिटिश संसद के प्रति उत्तरदायी होता था। भारतीय प्रशासन पर नियंत्रण की संपूर्ण शक्ति राज्य सचिव में निहित थी।
  • भारत सचिव की सहायता के लिये 15 सदस्यीय एक परिषद (Council of India) का गठन किया गया। यह परिषद एक सलाहकार समिति थी। परिषद का अध्यक्ष भारत सचिव को बनाया गया था।
  • गवर्नर जनरल का पद ‘वायसराय’ कहलाने लगा, क्योंकि इस अधिनियम के तहत कंपनी के शासन को समाप्त कर दिया गया। भारत का शासन सीधे महारानी विक्टोरिया के अधीन चला गया । गवर्नर जनरल अब सम्राट के प्रतिनिधि की हैसियत से कार्य करने लगा था।
  • संचालक मंडल, नियंत्रण मंडल एवं गवर्नर जनरल की सभी शक्तियाँ परिषद सहित भारत सचिव में केंद्रित कर दी गई, जो संसद के प्रति उत्तरदायी था। भारत सचिव की परिषद को निगमित निकाय (Corporate Body) घोषित किया गया, जिस पर इंग्लैंड एवं भारत में दावा किया जा सकता था।
  • नई व्यवस्था का प्रारंभ महारानी विक्टोरिया की घोषणा के साथ हुआ, जिसकी घोषणा इलाहाबाद में आयोजित एक विशेष दरबार में 1 नवंबर, 1858 में की गई थी।अतः कथन 1 और 3 सही है

 

2. चार्टर एक्ट, 1853 के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) चार्टर अधिनियमों की श्रृंखला में यह अंतिम अधिनियम था।
(B) इस अधिनियम के द्वारा सिविल सेवकों की भर्ती एवं चयन हेतु खुली प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया।
(C) इस अधिनियम के द्वारा गवर्नर जनरल के लिये एक विधान परिषद का गठन किया गया।
(D) इस अधिनियम ने भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्रदान की।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – कथन (d) असत्य है, क्योंकि विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 के द्वारा प्राप्त हुई।

  • 1793 से 1853 के दौरान पारित किये गए चार्टर अधिनियमों की श्रृंखला में यह अंतिम अधिनियम था।
  • इस अधिनियम द्वारा सिविल सेवकों की भर्ती एवं चयन हेतु खुली प्रतियोगिता की व्यवस्था प्रारंभ की गई। 1854 में भारतीय सिविल सेवा के संबंध में ‘मैकाले समिति’ का गठन किया गया।
  • गवर्नर जनरल की परिषद में कानून-निर्माण में सहायता देने के लिये छः नए सदस्यों की नियुक्ति की गई। इस प्रकार गवर्नर जनरल के लिये विधान परिषद अस्तित्व में आया, जिसे भारतीय (केंद्रीय) विधान परिषद कहा गया इस विधान परिषद ने ‘लघु संसद’ की तरह कार्य किया। इस प्रकार पहली बार गवर्नर जनरल की परिषद के विधायी एवं प्रशासनिक कार्यों को अलग-अलग किया गया।
  • इस अधिनियम के तहत पहली बार भारतीय विधान परिषद में स्थानीय प्रतिनिधित्व प्रारंभ किया गया।
  • इस अधिनियम द्वारा बंगाल के लिये एक पृथक् लेफ्टिनेंट-गवर्नर की नियुक्ति की गई एवं गवर्नर जनरल को बंगाल के शासन भार से मुक्त कर दिया गया।

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) 1813 के चार्टर एक्ट के तहत ईसाई मिशनरियों को भारत में कार्य करने की अनुमति प्रदान कर दी गई।
(B) 1813 के चार्टर एक्ट के द्वारा भारत में कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया।
(C) 1833 के चार्टर एक्ट के द्वारा गवर्नर जनरल की परिषद में चौथे सदस्य के रूप में विधि सदस्य नियुक्त किया गया।
(D) 1833 के चार्टर एक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया।

Show Answer/Hide

उत्तर -(B)

व्याख्या – कथन (b) गलत है, क्योंकि 1813 के चार्टर एक्ट  द्वारा भारत में कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया, परंतु चाय एवं चीन पर कंपनी का व्यापारिक एकाधिकार बना रहा। 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा भारत में ईसाई धर्म के प्रचार की अनुमति प्रदान कर दी गई।

  • 1833 के चार्टर एक्ट के तहत गवर्नर जनरल की परिषद में विधि सदस्य के रूप में चौथे सदस्य की नियुक्ति की गई। लॉर्ड मैकाले को विधि सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। लॉर्ड मैकाले की अध्यक्षता में भारत में पहला ‘विधि आयोग’ गठित हुआ।
  • 1833 के चार्टर एक्ट के तहत बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया। गवर्नर जनरल की सरकार भारत की सरकार एवं उसकी परिषद भारतीय परिषद कहलाई। लॉर्ड विलियम बैंटिक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल बने।
  • 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा भारत में दास प्रथा को गैर-कानूनी घोषित कर दिया गया।
  • 1833 का चार्टर एक्ट में यह प्रावधान किया गया कि कंपनी के प्रदेशों में रहने वाले किसी भारतीय को धर्म, वंश, रंग या जन्म आदि के आधार पर कंपनी में किसी पद के लिये अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता, परंतु कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स के विरोध के कारण इस प्रावधान को समाप्त कर दिया गया। आगे चलकर यह प्रावधान प्रशासन में भागीदारी का मुख्य आधार बना।

 

4. निम्नलिखित अधिनियमों पर विचार कीजियेः
1. 1793 का अधिनियम
2. 1813 का अधिनियम
3. 1833 का अधिनियम
4. 1853 का अधिनियम
उपर्युक्त में से कौन-से अधिनियम चार्टर अधिनियम के नाम से जाने जाते हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – उपर्युक्त सभी अधिनियम चार्टर अधिनियम के नाम से जाने जाते हैं। 1786 एवं 1857 के बीच ब्रिटिश संसद ने कंपनी के मामले में चार प्रमुख चार्टर अधिनियम पारित किये। उपरोक्त चार्टर अधिनियम 20-20 वर्ष के अंतराल पर पारित किये गए। इन्हें चार्टर अधिनियम इसलिये कहा जाता है, क्योंकि इन अधिनियमों के द्वारा कंपनी की आज्ञा-पत्र अवधि बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी के अधिकार, कंपनी एवं सरकार के बीच संबंध, कंपनी के भारतीय प्रशासन में समय-समय पर महत्त्वपूर्ण बदलाव किये गए।

5. पिट्स इंडिया एक्ट, 1784 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इस अधिनियम द्वारा द्वैध शासन व्यवस्था का प्रारंभ हुआ।
2. इस अधिनियम के द्वारा नियंत्रण मंडल (Board of Control) नाम से एक नए निकाय का गठन किया गया। जिसे व्यापार संबंधी प्रबंधन का कार्य सौंपा गया।
3. राजनीति संबंधी प्रबंधन का कार्य संचालक-मंडल (Court of Directors) के हाथों में सौंपा गया।
4.  कार्यकारी परिषद के सदस्यों की संख्या चार से घटाकर तीन कर दी गई।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 4
(D) केवल 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – कथन 2 एवं 3 सही नहीं हैं, क्योंकि इस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश संसद द्वारा कंपनी के राजनीतिक एवं व्यापारिक कार्यों को पृथक् किया गया। व्यापार संबंधी कार्यों का प्रबंधन कंपनी के प्रतिनिधि संचालक मंडल (Court of Directors) के हाथों में सौंपा गया, जबकि राजनीतिक कार्यों के प्रबंधन के लिये ब्रिटिश संसद द्वारा ‘नियंत्रण-मंडल’ (Board of Control) नामक एक नए निकाय का गठन किया गया।

  • कंपनी के कार्यों को दो भागों में विभाजित किया गया: व्यापारिक एवं राजनीतिक संबंधित कार्य, जिन्हें क्रमशः कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स एवं बोर्ड ऑफ कंट्रोल के हाथों में सौंपा गया। इस प्रकार इस अधिनियम द्वारा द्वैध शासन व्यवस्था का प्रारंभ हुआ।
  • बंगाल के गवर्नर जनरल की सहायता के लिये रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773 में चार सदस्यीय एक कार्यकारी परिषद की स्थापना की गई थी। इस अधिनियम द्वारा इसकी सदस्य संख्या चार से घटाकर तीन कर दी गई ।
  • इस एक्ट से संबंधित विधेयक ब्रिटिश संसद में तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री पिट द यंगर ने प्रस्तुत किया था, इसलिये इस विधेयक को ‘पिट्स इंडिया एक्ट’ के नाम से जाना जाता है।

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily Quiz – Uttarakhand PCS CSAT (Paper – II) – 25 May 2024 (Saturday)

Daily Quiz : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
25 May, 2024 (Saturday)

1. नीचे दिये गए चार शब्दों में तीन शब्द किसी न किसी प्रकार से समान है जबकि एक शब्द भिन्न है। उस भिन्न शब्द को ज्ञात कीजिये।
(A) चील

(B) कोयल
(C) कीवी
(D) कबूतर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या – चील, कोयल तथा कबूतर तीनों उड़ने वाले पक्षी हैं जबकि कीवी एक ऐसे पक्षी की श्रेणी में आता है जो उड़ नहीं सकता। अतः इस प्रकार से कीवी, अन्य तीनों पक्षी से भिन्न (अलग) है।

2. नीचे दिये गए चार शब्दों में तीन शब्द अपने एक समूह का निर्माण करते हैं जबकि एक शब्द इस समूह से भिन्न प्रकृति का है। वह भिन्न शब्द क्या है?
(A) आवृत्ति

(B) हर्ट्ज
(C) कैलोरी
(D) डाईन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या –  हर्ट्ज, कैलोरी तथा डाईन भौतिक विज्ञान की मात्रक (इकाई) है। जबकि, आवृत्ति, भौतिक विज्ञान की राशि है। अतः आवृत्ति अन्य तीनों से भिन्न है।

3. नीचे दिये गए शब्दों में कौन-सा विजातीय हैं?
(A) PAIR

(B) TEAR
(C) COOL
(D) CEAR

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या – CEAR को छोड़कर अन्य सभी अक्षर समूह का एक सार्थक शब्द हैं। अतः CEAR विजातीय है तथा सही विकल्प (D) है।

4. नीचे दिये गए अक्षर समूह में कौन सा विजातीय है?
(A) LNPR

(B) KMOQ
(C) CEGI
(D) DFGJ

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – विकल्प (A), (B) तथा (C) में, किन्हीं दो आसन्न अक्षरों के बीच वर्णमाला के अनुसार एक अक्षर का अन्तर है, जबकि (D) में, अक्षरों के बीच में ये क्रम नहीं है। अतः DFGJ विजातीय है। अतः सही विकल्प (D) है

दी गई सूचनाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके निम्न प्रश्न का उत्तर दीजिये।

प्रतीक, शारिक, रणवीर, सुखदेव, आदित्य तथा उपासना भिन्न-भिन्न विषयों; चिकित्सा, इतिहास, भूगोल, गणित, हिन्दी व अर्थशास्त्र का अध्ययन करते हैं (आवश्यक नहीं इसी क्रम में)। इनमें से दो हॉस्टल A में रहते हैं, दो हॉस्टल B में रहते हैं और शेष दो अपने घरो में रहते हैं।

आदित्य गणित पढ़ता है और सुखदेव हिन्दी पढ़ता है। रणवीर हॉस्टल B में नहीं रहता और भूगोल पढ़ता है। शारिक घर में रहता है। उपासना और सुखदेव हॉस्टल A में रहते हैं और आदित्य हॉस्टल B में रहता है। छात्र जो चिकित्सा और गणित पढ़ते हैं हॉस्टल B में रहते हैं। तो बताइये –

5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म है जिसमें से एक हॉस्टल A में रहता है और एक घर में रहता है?
(A) आदित्य और उपासना
(B) शारिक और रणवीर
(C) सुखदेव और रणवीर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या –

प्रतीक शारिक रणवीर सुखदेव आदित्य उपासना
चिकित्सा अर्थशास्त्र/इतिहास भूगोल हिन्दी गणित इतिहास/ अर्थशास्त्र
B घर घर A B A

6. शारिक कौन-सा विषय पढ़ता है?
(A) अर्थशास्त्र
इतिहास
भूगोल
डाटा अपर्याप्त है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या – शारिक या तो अर्थशास्त्र पढ़ता है या फिर इतिहास परंतु निश्चित रूप से कौन-सा विषय पढ़ता है। यह ज्ञात करने के लिये डाटा अपर्याप्त है।

प्रतीक शारिक रणवीर सुखदेव आदित्य उपासना
चिकित्सा अर्थशास्त्र/इतिहास भूगोल हिन्दी गणित इतिहास/ अर्थशास्त्र
B घर घर A B A

7. इनमें से कौन-सा विषयों और रहने के स्थानों का सही संयोजन नहीं है।
गणित – B

हिंदी – A
चिकित्सा – A
भूगोल – घर

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – 

प्रतीक शारिक रणवीर सुखदेव आदित्य उपासना
चिकित्सा अर्थशास्त्र/इतिहास भूगोल हिन्दी गणित इतिहास/ अर्थशास्त्र
B घर घर A B A

8. तीन इलेक्ट्रानिक यंत्र प्रत्येक क्रमशः 48 सैकेंड, 72 सैकेंड और 108 सैकेंड के बाद बजता है। ये तीनों एक साथ पूर्वाहन 10 बजे बीप करते हैं। वह समय बताएँ जब तीनों अगली बार एक साथ बजेंगे?
(A) 10 : 07 : 12 बजे

(B) 10 : 07 : 36 बजे
(C) 10 : 07 : 24 बजे
(D) 10 : 07 : 48 बजे

Show Answer/Hide

उत्तर – (A) 

व्याख्या – 48, 72 तथा 108 का ल.स. 
= 12 × 4 × 9 = 432 सैकेंड 
= 7 मिनट 12 सैकेंड
∴  अभीष्ट समय = 10 : 07 : 12 बजे

9. एक लड़की की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए दिव्या ने कहा उसकी कोई बहन या पुत्री नहीं है लेकिन उसकी माँ मेरी माँ की एकमात्र पुत्री है। तस्वीर में वह लड़की दिव्या की माँ से कैसे संबंधित है?
(A) पोती

(B) सिस्टर-इन-लॉ
(C) डॉटर-इन-लॉ
(D) पुत्री

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – अतः स्पष्ट है कि वह लड़की दिव्या की माँ की पोती है।

10. निम्नलिखित में से 4 किसी निश्चित प्रकार से एक समान हैं तथा उनका एक समूह बनाते हैं। वह कौन-सा एक है जो इस समूह में शामिल नहीं होता है?
(A) Cause

(B) Logic
(C) Reason
(D) Wisdom

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – Wisdom बुद्धि की क्षमता होती है जबकि अन्य तीनों ‘कारण’ के लिये प्रयोग किये जाते हैं।

Read Also :
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here

Daily MCQs – पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी – 25 May 2024 (Sat)

Daily MCQs : पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (Environment and Ecology)
25 May, 2024 (Saturday)

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. जुताई रहित कृषि के अंतर्गत फसल के पौधों को शुरू में नर्सरी में उगाया जाता है।
2. संरक्षण जुताई कृषि के अंतर्गत आधुनिक सिंचाई के तरीकों, जैसे- ड्रिप और स्प्रिंक्लर का प्रयोग किया जाता है।
3. संरक्षण जुताई कृषि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मददगार है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 2, और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 

  • पौधों को शुरू में नर्सरी में संरक्षण जुताई कृषि के अंतर्गत उगाया जाता है। यह खेती का बिल्कुल नया मॉडल है। जिसके अंतर्गत पर्यावरण को भी ध्यान में रखा जाता है। अतः कथन (1) सही नहीं है
  • संरक्षण जुताई कृषि के अंतर्गत ज़मीन को या तो बिल्कुल नहीं जोता जाता है या फिर कम-से-कम जुताई की जाती है। चूँकि, बिना जुते खेत कार्बन डाईऑक्साइड को सोख लेते हैं जिससे कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा को कम किया जा सकता है। इस प्रकार संरक्षण जुताई कृषि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में सहायक है।

 

2. निम्नलिखित में से जैविक कृषि के अवयव है/हैं?
(A) कार्बनिक खाद्य

(B) जैविक खरपतवार नियंत्रण पद्धति
(C) (a) और (b) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – 

  • जैविक खेती कृषि की वह विधि है जो संश्लेषित उर्वरकों एवं संश्लेषित कीटनाशकों के अनुप्रयोग या न्यूनतम प्रयोग पर आधारित है तथा भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिये फसल चक्र, हरी खाद, कम्पोस्ट खाद आदि का प्रयोग करती है।
  • जैविक कृषि के अवयव निम्नलिखित हैं-
    • कार्बनिक खाद
    • जैविक खरपतवार नियंत्रण पद्धति
    • जैविक कीट एवं रोग प्रबंधन

 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. जुताई रहित कृषि से भूमि के अंदर और बाहर जैव विविधता की क्षति नहीं होती है।

2. संरक्षण जुताई कृषि में लेज़र की मदद से ज़मीन को समतल किया जाता है।
3. मिश्रित कृषि, फसल आवर्तन, कार्बनिक चक्र अनुकूलन जैविक कृषि के सिद्धांत हैं।
4. जैविक कृषि से वातावरण के दूषित होने से मनुष्य के स्वास्थ्य में गिरावट आती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन- से सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या –

  • ध्यातव्य है कि खेत की बार-बार जुताई से कई सूक्ष्मजीव प्रभावति होते हैं, कुछ जो मृदा उर्वरकता को बनाए रखने में सहायक होते हैं (जैसे- केचुएँ), नष्ट हो जाते हैं। जुताई न होने से छोटे जीव प्रभावित नहीं होते और जैव विविधता को समृद्ध करते हैं।
  • संपूर्ण विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या हेतु भोजन की आपूर्ति के लिये मानव द्वारा अधिक-से-अधिक उत्पादन हेतु तरह-तरह के रासायनिक खादों, जहरीले कीटनाशकों का प्रयोग, जैविक एवं अजैविक पदार्थों के मध्य चक्र को प्रभावित करते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति खराब हो जाती है। रासायनिक खादों एवं जहरीले कीटनाशकों से वातावरण भी दूषित हो जाता है जिससे मानव स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। अतः इन समस्याओं से निपटने के लिये जैविक खेती के सिद्धांत को अपनाया गया। जो कि पर्यावरण की दृष्टि से लाभदायक है। अतः कथन (4) सही नहीं है

 

4. दिक्-परिवर्तित कृषि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. द्विक् परिवर्तक कृषि के अंतर्गत एक ही खेत में एक समय में केवल एक ही पौधे की किस्में उगाई जाती हैं।

2. इसके अंतर्गत एक लंबे दीर्घकाल के पौधे को छोटी आयु के पौधे के साथ उगाया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या –

  • दिक् परिवर्तित कृषि या मिश्रित फसल पुरानी पद्धति है जिसमें एक ही खेत में एक ही समय में दो या दो से अधिक पौधों की किस्में उगाई जाती हैं। अतः कथन (1) सही नहीं है
  • इस पद्धति के अंतर्गत एक लंबे दीर्घकाल के पौधे को छोटी आयु के पौधे के साथ उगाया जाता है, ताकि परिपक्व होने के समय दोनों को पर्याप्त पोषण मिल सके। अतः कथन (2) सही है

 

5. दिक् परिवर्तक कृषि पद्धति की योजनाओं के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. पॉलीवैराइटल प्रकार की कृषि के अंतर्गत एक भूमि पर, एक ही समय में दो या दो से अधिक प्रकार के पौधे उगाए जाते हैं।

2. बहुशस्यन (Polyculture) प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न समयों में परिपक्व होने वाले विभिन्न प्रकार के पौधों की एक साथ बुआई की जाती है।
3. इंटरक्रॉपिंग विधि के अंतर्गत एक ही प्रकार के पौधों की विभिन्न किस्मों की फसलें उगाई जाती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या –

  • दिक् परिवर्तित कृषि पद्धति से फसल उपजाने में कई योजनाओं का प्रयोग होता है, जो इस प्रकार है-
    • पोलीवैराइटल (Polyvarietal) प्रकार की कृषि, इसमें एक ही प्रकार के पौधे की विभिन्न किस्मों की फसलें उगाई जाती हैं।
    • इंटरक्रॉपिंग विधिः इसमें एक भूमि पर एक ही समय पर दो या दो से अधिक प्रकार के पौधे उगाए जाते हैं।
    • बहुशस्यन (Poly Culture): इस प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न समयों में परिपक्व होने वाले विभिन्न प्रकार के पौधों की एक साथ बुआई की जाती है।

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily Quiz – Uttarakhand PCS GS (Paper – I) – 24 May 2024 (Friday)

Daily Quiz : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
24 May, 2024 (Friday)

1. कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?
(A) महान्यायवादी
(B) एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता)
(C) महान्यायअभिकर्ता
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)   

व्याख्या – एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) राज्य सरकार को कानूनी विषयों पर परामर्श देता है [अनुच्छेद 165(2)]। प्रत्येक राज्य का राज्यपाल, उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने की योग्यता धारण करने वाले किसी व्यक्ति को एडवोकेट जनरल नियुक्त करता है [अनुच्छेद 165 (1)]। वह राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है [अनुच्छेद 165 (3)]। यह राज्य सरकार का प्रथम विधिक सलाहकार होता है।

2. प्रकाश तरंगों के वायु से काँच में प्रवेश पर जो चर (Variables) प्रभावित होते हैं, वे हैं:
(A) तरंग दैर्ध्य, आवृत्ति और वेग
(B) वेग और आवृत्ति
(C) तरंग दैर्ध्य और आवृत्ति
(D) तरंग दैर्ध्य और वेग

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – जब कोई प्रकाश तरंग वायु काँच या एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है तो प्रकाश की आवृत्ति वही रहती है लेकिन उसका तरंग दैर्ध्य तथा वेग बदल जाता है।

   

3. दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किसके द्वारा कराया गया?
(A) फ़िरोज़ तुगलक
(B) इब्राहिम लोदी
(C) शेरशाह
(D) बाबर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या – दिल्ली स्थित पुराना किला के भवनों का निर्माण शेरशाह सूरी ने करवाया था। यहाँ किला-ए-कुहना मस्जिद, शेर मंडल आदि भवन शेरशाह द्वारा बनवाए गए थे।

 

4. वह जैन साधु कौन था जो अकबर के दरबार में कुछ वर्ष रहा और जिसे जगद्गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया?
(A) हेमचंद्र
(B) पद्मसुंदर
(C) हरिविजय सूरि
(D) उमास्वाति

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या – हरिविजय सूरि ही वह जैन साधु था, जो अकबर के दरबार में कुछ वर्ष तक रहा एवं जिसे जगद्गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया। 1582 ई. में अकबर ने उक्त जैनाचार्य को जैन सिद्धांतों को समझने की इच्छा से आहूत किया था। इनकी विद्वता एवं चिंतन तथा विनम्रता से प्रभावित होकर अकबर ने कुछ दिनों के लिए मांस भक्षण बंद कर दिया था एवं पशु-पक्षियों के बध पर भी रोक लगा दी थी। मुगल दरबार में भी हरिविजय सूरि 2 वर्ष तक रहे तथा इन्हें जगद्गुरु की उपाधि प्रदान की गई।

 

5. 19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे:
(A) सर जमशेदजी
(B) नवलजी टाटा
(C) सर रुस्तम बहरामजी
(D) बहरामजी एम. मालाबारी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – 19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक बहरामजी एम. मालाबारी थे। उनका जन्म बड़ौदा के पारसी परिवार में 1853 में हुआ था। इन्होंने में | बाल विवाह के खिलाफ तथा विधवा विवाह के समर्थन में एक परिपत्र का संपादन किया था। 1891 का ‘सम्मति आयु अधिनियम’ इन्हीं के प्रयासों से पारित हुआ था।

6. साइनोकोबालमिन किसका रासायनिक नाम है?
(A) विटामिन सी
(B) विटामिन बी-6
(C) विटामिन बी-2
(D) विटामिन बी-12

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या – विटामिन बी 12 का रासायनिक नाम साइनोकोबालामिन (Cyanocobalamin) है। यह जल में घुलनशील विटामिन है जिसका स्रोत मांस, मछली, यकृत, आंत के जीवाणु (Bacteria) इत्यादि हैं। इसकी कमी से शरीर में रुधिर क्षीणता (Anaemia) तथा तंत्रिका तंत्र की कार्यिकी (Physiology) गड़बड़ हो जाती है।

 

7. गैसोहोल है?
(A) एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
(B) प्राकृतिक गैस + एथिल एल्कोहल
(C) एल्कोहल में विलायित कोई गैस
(D) एथिल एल्कोहल + मिट्टी का तेल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – गैसोहोल ईंधन 10 प्रतिशत एनहाइड्रस एथेनाल (एथिल एल्कोहल) तथा 90 प्रतिशत गैसोलीन (पेट्रोल) का मिश्रण है।

 

8. जब बर्फ पिघलती है तब:
(A) आयतन बढ़ता है
(B) द्रव्यमान बढ़ता है
(C) आयतन घटता है
(D) द्रव्यमान घटता है

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – बर्फ, एन्टिमोनी, बिस्मथ, पीतल, ढला हुआ लोहा,आदि गलने पर आयतन में सिकुड़ते हैं। इस प्रकार के ठोस अपने ही गले द्रव में प्लवन करते रहते हैं।

9. मूल्य स्थिरीकरण कोष के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसकी शुरुआत 2015 में कृषि-बागवानी उत्पादों के मूल्य नियंत्रण हेतु की गई थी।
2. यह एक केंद्रीय क्षेत्रक योजना है।
उपर्युक्त कथनों  में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या –

  • मूल्य स्थिरीकरण कोष की शुरुआत वर्ष 2015 में कृषि-बागवानी उत्पादों के मूल्य नियंत्रण हेतु की गई थी। अतः कथन 1 सही है
  • यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसमे केंद्र-राज्य सरकारों के मध्य समानुपात में लागत को वहन किया जाता है। अतः कथन 2 सही है

 

10. निर्गम मूल्य से तात्पर्य है:
(A) वह मूल्य जिस पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है।
(B) वह मूल्य जिस पर सरकार लोगों को भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से खाद्यान उपलब्ध कराती है।
(C) वह प्रापण/खरीद मूल्य जिसकी घोषणा फसल तैयार होने के बाद की जाती है।
A और B दोनों।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B) 

व्याख्या – निर्गम मूल्य वह मूल्य है जिस पर सरकार लोगों को भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से खाद्यान उपलब्ध कराती है। सरकार द्वारा ख़रीदे गये खाद्यानों का अस्थायी रूप से भंडारण संबंधित राज्य में किया जाता है बाद में इसका स्थांतरण निर्धारित भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में बफर स्टॉक के रूप में किया जाता है।

 

Read Also :
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here

Daily MCQs – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – 24 May 2024 (Fri)

Daily MCQs : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
24 May, 2024 (Friday)

1. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी जैविक युद्ध के कारण हो सकती है?
1. चेचक
2. बोटुलिज़्म
3. एंथ्रेक्स
4. प्लेग
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1, 2 और 3

(B) केवल 3 और 4
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या – जैव आतंकवाद एजेंट रोगजनक जीव या जैविक विषाक्त पदार्थ हैं जिनका उपयोग मनुष्यों, जानवरों या पौधों में मृत्यु और बीमारी पैदा करने के लिए किया जाता है। जैवआतंकवादी हमले वस्तुतः किसी भी रोगजनक सूक्ष्मजीव के कारण हो सकते हैं। सर्वोच्च प्राथमिकता वाले जैव-आतंकवादी एजेंट एंथ्रेक्स (बैसिलस एन्थ्रेसीस), बोटुलिज़्म (क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम), प्लेग (येरसिनिया पेस्टिस), चेचक (वेरियोला मेजर), टुलारेमिया (फ्रांसिसेला तुलारेन्सिस) और वायरल रक्तस्रावी बुखार (फिलोवायरस और एरेना वायरस) के कारण हैं।

2. परमाणु संलयन और परमाणु विखंडन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. परमाणु संलयन अभिक्रियाएँ केवल बहुत कम तापमान पर होती हैं, जैसे क्रायोजेनिक तापमान सीमा।
2. परमाणु संलयन ऊर्जा का कार्बन-मुक्त स्रोत है, और इसमें विकिरण जोखिम नगण्य है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – इन दोनों प्रक्रियाओं में बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है, लेकिन विखंडन की तुलना में संलयन में काफी अधिक ऊर्जा निकलती है। उदाहरण के लिए, हाइड्रोजन के भारी समस्थानिक, जिसे ट्रिटियम कहा जाता है, के दो नाभिकों के संलयन से यूरेनियम परमाणु के विखंडन से कम से कम चार गुना अधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो परमाणु रिएक्टर में बिजली पैदा करने की सामान्य प्रक्रिया है। अधिक ऊर्जा उपज के अलावा, संलयन ऊर्जा का कार्बन-मुक्त स्रोत भी है, और इसमें विकिरण जोखिम नगण्य है। लेकिन संलयन प्रतिक्रियाएं केवल बहुत उच्च तापमान पर होती हैं, जो सूर्य के मूल में मौजूद तापमान से 10 गुना अधिक है, और प्रयोगशाला में इस तरह के चरम वातावरण को बनाने के लिए भारी मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है। अतः केवल कथन 2 सही है

3. कभी-कभी समाचारों में दिखने वाले इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर, सेंसर और नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़े भौतिक उपकरणों, वाहनों और इमारतों की एक इंटर-नेटवर्किंग है।
2. फिलहाल यह केवल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) पर ही काम करता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – IoT परस्पर संबंधित कंप्यूटिंग उपकरणों, मैकेनिकल और डिजिटल मशीनों, वस्तुओं या लोगों की एक प्रणाली है जिन्हें विशिष्ट पहचानकर्ता प्रदान किए जाते हैं। इस प्रकार, यह कहा जा सकता है कि यह भौतिक उपकरणों, वाहनों, इमारतों और अन्य वस्तुओं की एक इंटर-नेटवर्किंग है – जो इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर, सेंसर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ एम्बेडेड है। इंटर-नेटवर्किंग में मानव-से-मानव या मानव-से-कंप्यूटर इंटरैक्शन की आवश्यकता के बिना नेटवर्क पर डेटा स्थानांतरित करने की क्षमता है। IoT को सूचना समाज का बुनियादी ढांचा भी कहा जाता है। यह मौजूदा नेटवर्क बुनियादी ढांचे में वस्तुओं को दूर से महसूस करने और नियंत्रित करने की अनुमति देता है। अतः कथन 2 सही नहीं है

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. एक्स-रे प्रतिदीप्ति का उपयोग आमतौर पर गैर-विनाशकारी तरीके से सामग्रियों की संरचना का अध्ययन करने के लिए किया जाता है।
2. जब सूर्य सौर ज्वालाएं छोड़ता है, तो बड़ी मात्रा में एक्स-रे विकिरण चंद्रमा पर गिरता है, जिससे एक्स-रे प्रतिदीप्ति शुरू हो जाती है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन गलत है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की सतह पर सोडियम के वैश्विक वितरण का नक्शा तैयार किया है। उन्होंने चंद्रयान-2 द्वारा ले जाए गए क्लास उपकरण (चंद्रयान-2 बड़े क्षेत्र सॉफ्ट एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर) का उपयोग किया। एक्स-रे फ्लोरोसेंट स्पेक्ट्रा का उपयोग करके चंद्र सतह पर सोडियम का वैश्विक स्तर पर माप प्रदान करने का यह पहला प्रयास है। एक्स-रे प्रतिदीप्ति का उपयोग आमतौर पर गैर-विनाशकारी तरीके से सामग्रियों की संरचना का अध्ययन करने के लिए किया जाता है। जब सूर्य सौर ज्वालाएं छोड़ता है, तो बड़ी मात्रा में एक्स-रे विकिरण चंद्रमा पर गिरता है, जिससे एक्स-रे प्रतिदीप्ति शुरू हो जाती है। अतः दोनों कथन सही हैं

5. वायरलेस मोबाइल चार्जर काफी तेजी से यूएसबी मोबाइल चार्जर की जगह ले रहा है। वायरलेस मोबाइल चार्जर निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर काम करता है?
(A) बर्नौली का सिद्धांत
(B) किरचॉफ का नियम
(C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का सिद्धांत
(D) पास्कल का नियम

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या – वायरलेस चार्जिंग इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के माध्यम से चार्जर से फोन के पीछे रिसीवर तक ऊर्जा स्थानांतरित करके काम करती है। चार्जर एक वैकल्पिक विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र बनाने के लिए एक इंडक्शन कॉइल का उपयोग करता है, जिसे फोन में रिसीवर कॉइल बैटरी में फीड करने के लिए वापस बिजली में परिवर्तित करता है। अतः विकल्प (C) सही है

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here
error: Content is protected !!