Computer mcq questions Archives | TheExamPillar

Computer mcq questions

Computer MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 6

 

1. यदि आप सिग्नल को बिना कम करे नेटवर्क की लंबाई का विस्तार करना चाहते हैं, तो आपको एक का उपयोग करना चाहिए।
(A) रिपीटर
(B) राऊटर
(C) गेटवे
(D) स्विच

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. कंप्यूटर नेटवर्क में एक फ़ायरवॉल क्या है?
(A) नेटवर्क की भौतिक सीमा
(B) कंप्यूटर नेटवर्क का एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए बनायीं गयी एक प्रणाली
(D) एक वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. इंटरनेट पर व्यापारिक वस्तुओं की प्रक्रिया को _____ रूप में जाना जाता है।
(A) ई-सेलिंग-एन-बाइंग
(B) ई-व्यापार
(C) ई-फाइनेंस
(D) ई-कॉमर्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. C ____ के द्वारा विकसित किया गया था।
(A) ऐडा बायरन
(B) बिल गेट्स
(C) ब्लेस पास्कल
(D) डेनिस रिची

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से क्या एक प्रोग्रामिंग भाषा है?
(A) Lotus
(B) Pascal
(C) MS-Excel
(D) Netscape

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. एक अवधि अमूर्त निर्देश जिसका उपयोग कंप्यूटर के द्वारा किए गए कार्य का वर्णन करने के लिए किया जाता है उसे
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) स्टोरेज
(D) इनपुट/आउटपुट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. कंप्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देशों के एक सेट को कहा जाता है।
(A) मेंटर
(B) इंस्ट्रक्टर
(C) कम्पाइलर
(D) प्रोग्राम
(E) डेबुग्गेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन से संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन कार्यक्रमों को जाता है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) हेल्पर सॉफ्टवेयर
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ______ एक विंडो यूटिलिटी प्रोग्राम है जो अनावश्यक टुकड़े को खोजता और अप्रयुक्त पुनर्व्यवस्थित करता है और डिस्क स्थान के लिए अप्रयुक्त संचालन करने के लिए अनुकूलन करता है।
(A) बैकअप
(B) डिस्क क्लीनअप
(C) डिस्क डेफ़ेग्मेंटेर
(D) रिस्टोर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. वह कमांड जो डॉस में एक डिस्क के लिए एक नाम स्थापित करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) VOLUME
(B) VOL
(C) LABEL
(D) DISKLABEL

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. सॉफ्टवेयर है कि सक्रिय रूप से अंत उपयोगकर्ताओं (वर्ड या पॉवरपॉइंट) द्वारा किया जाता है उसे कहते
(A) एक्शनवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. वितरित प्रसंस्करण में शामिल है?
(A) एक अलग कंप्यूटर से कंप्यूटर घटक समस्याओं का निवारण
(B) कंप्यूटिंग समस्याओं को सुलझाने के लिए छोटे छोटे भागों में तोड़कर अलग अलग कंप्यूटरों से ठीक करना
(C) एक नेटवर्क पर फ़ाइलों को साझा करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अनुमति देना
(D) उपयोगकर्ताओं को कार्यालय से दूर नेटवर्क संसाधनों का उपयोग करने की अनुमति दे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. एक इंट्रानेट क्या है?
(A) एक संगठन का एक लैन
(B) एक व्यापक क्षेत्र के लिए एक संगठन की सभी शाखाओं को जोड़ने वाला नेटवर्क
(C) एक कॉर्पोरेट कंप्यूटर नेटवर्क
(D) एक संगठन के सभी कंप्यूटर को जोड़ने वाला एक नेटवर्क और इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग करने वाला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. विशेष प्रोग्राम जो विशेष इनपुट या आउटपुट डिवाइस को बाकी के कंप्यूटर सिस्टम के साथ संचार करने की अनुमति देने के लिए बनाया गया है। उसे कहा जाता है?
(A) कंप्यूटर
(B) डिवाइस ड्राइवर्स
(C) इन्टेर्पेटर्स
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित में से क्या एक संदेश से गुप्त कोड को प्राप्त करने के लिए स्क्रेम्ब्लेस करता है ?
(A) एन्क्रिप्शन
(B) ऑडिट
(C) यूपीएस
(D) फायरवॉल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Computer MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 5

 

1. निम्न में किन स्थानों पर कॉमन डाटा एलिमेंट्स छोटे से बड़े के क्रम में होते हैं ?
(A) Character, File, Record, Field, Database, File
(B) Character, Record, Field, Database, File
(C) Character, Field, Record, File, Database
(D) Bit, Byte, Character, Record, Field, File, Database

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. पहली पीढ़ी के कंप्यूटरों के दौरान विकसित विश्लेषणात्मक इंजन (analytical engine) मेमोरी यूनिट के रूप में _____ का प्रयोग करते थे।
(A) RAM
(C) Cards
(D) Counter wheels
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. डाटा के बैकअप के लिये कौन सी डिवाइस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) Floppy Disk
(B) Tape
(C) Network Drive
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ROM, RAM, CPU और एक्सपैंशन काईस को रोकने/होल्ड करने के लिये निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) Computer bus
(B) Motherboard
(C) Cache memory
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. एक हाफ बाईट के रूप में जाना जाता है।
(A) data
(B) bit
(C) half byte
(D) nibble

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. आपके कंप्यूटर में बिल्ट स्थायी मेमोरी होती
(A) ROM
(B) CPU
(C) DVD-ROM
(D) RAM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. _____मेन मेमोरी के साथ संयोजन के रूप में काम करता है।
(A) RAM
(B) CPU
(C) Graphics card
(D) LAN

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. मैग्नेटिक टेप उन एप्लीकेशन के लिये अवहारिक नहीं है। जहाँ डाटा को आवश्यक रूप से तुरंत रिकॉल करना होता है, क्योंकि टेप _____ है
(A) एक यादृच्छिक अभिगम माध्यम (A random access medium)
(B) एक अनुक्रमिक पहँच मध्यम ( A sequential access medium)
(C) Aread-only medium
(D) एक महंगा भंडारण माध्यम ( An expensive storage medium)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. SRAM से तात्पर्य है –
(A) Special Random Access Memory
(B) Supreme Random Access Memory
(C) Static Random Access Memory
(D) Stable Random Access Memory

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. अर्धचालक RAM मेमोरी के ऊपर चुम्बकीय कोर मेमोरी का मुख्य लाभ क्या है ?
(A) अधिक कॉम्पैक्ट और छोटा
(B) अधिक किफायती
(C) रीड करने के बाद राईट करने के लिये एक बिट नहीं
(D) गैर वाष्पशील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. स्थायी निर्देश, टर्न ओवंर होते समय कंप्यूटर जिनका उपयोग करता है और जो अन्य निर्देशों से बदले नहीं जा सकते, वे ______ में होती हैं।
(A) ROM
(B) RAM
(C) ALU
(D) CPU

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. वर्चुअल मेमोरी _____ है
(A) हार्ड डिस्क में मेमोरी जिसे CPU एक एक्सटेंडेड RAM के रूप में उपयोग करता है.
(B) RAM में

(C) तभी जरुरी है, जब आपके कंप्यूटर में कोई RAM नहीं है।
(D) फ्लॉपी डिस्क के लिये एक बैकअप डिवाइस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. फ्लैश मेमोरी को _____ भी कहा जाता है।
(A) Flash RAM
(B) Flash ROM
(C) Flash DRAM
(D) Flash DROM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. USB से तात्पर्य है।
(A) Uniform Service Bus
(B) Universal Serial Bus
(C) Universal Sector Buffer
(D) Universe Service Bus

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. एक Winchester डिस्क एक _____ होती है।
(A) disk stack
(B) removable disk
(C) flexible disk
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Computer MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 4

 

1. निम्नलिखित में से क्या एक छोटे से, एकल साइट नेटवर्क को संदर्भित करता है?
(A) LAN
(B) DNS
(C) USB
(D) RAM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. _____ को अक्सर बस एक नेटवर्क के रूप में जाना जाता है, संचार चैनल से जुड़े हार्डवेयर घटकों और कंप्यूटर का एक संग्रह है, जो संसाधनों और सूचना के आदान-प्रदान की अनुमति देता हैं।
(A) Computer network
(B) Router
(C) Modem
(D) WWW

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. _____ संदेशों का आदान प्रदान के लिए या कंप्यूटिंग प्रणालियों के बीच दूरसंचार में उपयोग होने वाली डिजिटल संदेश स्वरूपों और नियमों की एक प्रणाली है।
(A) Communication protocol
(B) Router
(C) Modem
(D) DNS

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. आमतौर पर किसी भी नेटवर्क पर फ़ाइलों के आदान प्रदान के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोटोकॉल जो TCP आईपी प्रोटोकॉल का समर्थन करता है।
(A) FTP
(B) TCP
(C) SMTP
(D) HTTP

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. LAN कार्ड को के रूप में भी जाना जाता है.
(A) CIN
(B) INC
(C) NIC
(D) ICN

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकॉल दोनों टीसीपी और यूडीपी का उपयोग करता है?
(A) FTP
(B) SMTP
(C) Telnet
(D) DNS

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. एक डाटा संचार नेटवर्क है आवरण करता जो एक अपेक्षाकृत व्यापक भौगोलिक क्षेत्र का आवरणकरता है और शामिल प्रदान यह टेलीफोन कंपनियों के रूप में अक्सर प्रसारण सुविधाओं का उपयोग करता है।
(A) WAN
(B) LAN
(C) MAIN
(D) SAN

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. यदि एफ़टीपी के टेलनेट का उपयोग करते हैं, तो डाटा संचारित करने के लिए आप कौन सी उच्चतम परत का प्रयोग कर रहे हैं?
(A) Presentation
(B) Application
(C) Session
(D) Transport

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. एक लैन से फ्रेम एक और लैन में किस डिवाइस द्वारा प्रेषित किया जा सकता है।
(A) Router
(B) Bridge
(C) Repeater
(D) Modem

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. राऊटर OSI मॉडल की किस परत पर चलता है?
(A) Physical layer
(B) Data link layer
(C) Network layer
(D) All of these

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. किसमें एंड-से-एंड कनेक्टिविटी होस्ट-से-होस्ट से प्रदान की जाती है।
(A) Network layer
(B) Session layer
(C) Data line layer
(D) Transport layer

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. नेटवर्क में बैंडविड्थ का अर्थ क्या है?
(A) एक संचार चैनल की पारेषण क्षमता
(B) नेटवर्क में जुड़े कंप्यूटरों
(C) नेटवर्क में इस्तेमाल आईपी की क्लास
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्नलिखित में से कौन सा टीसीपी / आईपी प्रोटोकॉल इलेक्ट्रॉनिक मेल संदेशों को एक मशीन से दूसरे में स्थानांतरित करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) FTP
(B) SNMP
(C) SMTP
(D) RPC

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक वर्ग C नेटवर्क के लिए डिफ़ॉल्ट सबनेट मास्क क्या है?
(A) 127.0.0.1
(B) 255.0.0.0
(C) 255.255.0.0
(D) 255.255.255.0

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. हब्स के नेटवर्क में मौजूद होते हैं।
(A)लाइन असफलताओं का निदान करने के लिए, मापन और यातायात के प्रवाह का प्रबंधन और LANS के असमनुरूप को आसान बनाने के लिए
(B) WANs और लैन को आपस में जोड़ने के लिए
(C) नेटवर्क की जांच करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Computer MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 3

 

1. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम _____ द्वारा विकसित किया गया था।
(A) एप्पल इंक
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) विप्रो
(D) आईबीएम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. विन्डोज़ 98 (codename : Memphis) का _____ में विकसित किया गया था।
(A) 1989
(B) 1998
(C) 2005
(D) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ______ वह स्थिति है, जब अधिक पॉवर-प्रयोग करने वाले तत्व, जैसे मॉनिटर और हार्ड ड्राइव आदर्श स्थिति में रखा जाता है।
(A) हाइबरनेशन
(B) पॉवरडाउन
(C) स्टैंडबाई मोड
(D) दि शटडाउन प्रोसीजर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. सामान्य टर्म परिधीय उपकरण (peripheral equipment) के लिए प्रयोग किया जाता है-
(A) कोई भी डिवाइस जो कंप्यूटर प्रणाली से जुड़ा हो
(B) बड़े पैमाने पर कंप्यूटर प्रणाली
(C) एक प्रोग्राम संग्रह
(D) अन्य कार्यालय उपकरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. कौन सा डिवाइस डेटा और कार्यक्रमों के बीच के अंतर को समझ सकता हैं?
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) मेमोरी
(D) प्रोसेसर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. दो या दो से अधिक निर्देश के एक साथ निष्पादन होने को क्या कहा जाता है ?
(A) सेकुएन्टिअल एक्सेस
(B) रिड्यूस्ड इंस्ट्रक्शन सेट
(C) मल्टीप्रोसेसिंग
(D) डिस्क मिररोरिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. इंटरनेट का मानक प्रोटोकॉल क्या है?
(A) TCP/IP
(B) Java
(C) HTML
(D) Flash

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित कौन सी टर्म इंटरनेट/ई-मेल के साथ जुड़ी होती है।
(A) प्लॉटर
(B) स्लाइड प्रेजेंटेशन
(C) बुकमार्क
(D) पाई चार्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. IP Address 135.0.10.27 किस वर्ग को संबोधित करने के अंतर्गत आता है।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्न में से कौन सा प्रोग्राम स्वतंत्र रूप से सिस्टम से सिस्टम में यात्रा करता हैं और कंप्यूटर संचार को बाधित कर सकता हैं?
(A) ट्रोजन
(B) वायरस
(C) वर्म
(D) ड्रॉपर्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. पहला कंप्यूटर वायरस है ______
(A) क्रीपर
(B) ससर
(C) ब्लास्टर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. McAfee एक उदाहरण है।
(A) वायरस
(B) एंटीवायरस
(C) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(D) फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. LISP ______ संचालन के लिए उपयुक्त है.
(A) न्यूमेरिक
(B) अरिथमेटिक
(C) दोनों (A) और (B)
(D) करैक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक मैथेमैटिकल ओरिएंटेड हाई लेवल की लैंग्वेज़ अक्सर समय साझा करने में प्रयोग किया जाता
(A) ASCII
(B) ANSI
(C) ADA
(D) APL

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. APL का पूर्ण नाम बताइए?
(A) A Programming Language
(B) Procedure Language
(C) Array Programming Language
(D) Array Programming Level

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Computer MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 2

 

1. डिजिटल कंप्यूटर डाटा और प्रोग्राम को एनकोड करने के साथ निष्पादित करने की क्षमता को कहते है।
(A) सेमीकंडक्टर
(B) डेसीमल
(C) बाइनरी
(D) RAM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. कम्प्यूटर प्रणाली की एक मुख्य विशेषता _____ है, जो एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कार्यों का प्रदर्शन कर सकता हैं।
(A) Diligence
(B) Versatility
(C) Accuracy
(D) Speed

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. कुछ जो आसानी से समझ में आने वाले निर्देश है, उन्हें क्या कहा जाता है।
(A) Information
(B) Word processing
(C) Icon
(D) User friendly

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौन सा पद इंटरनेट पर लिंक के संग्रह को एक परस्पर नेटवर्क बनाने से सम्बंधित है?
(A) WWW
(B) Web
(C) World Wide Web
(D) ऊपर दिए गये सभी विकल्प

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. चीजों को संचालित और परिवर्तित करने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर कमांड्स जैसे फ़ाइल-एडिट, फॉर्मेट और टूल्स में सम्मिलित होते है?
(A) Menu bar
(B) Tool bar
(C) User friendly
(D) Word processor

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. पहले इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर में _____ निहित था ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक वाल्व
(B) न्यूरल नेटवर्क
(C) फजी लॉजिक
(D) सेमीकंडक्टर मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कंप्यूटर को उसका कार्य बताने वाले निर्देशों के एक सेट को क्या कहते है।
(A) Mentor
(B) Instructor
(C) Compiler
(D) Program

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस एक कंप्यूटर प्रणाली में कोम्पोनेट्स और क्षमताओं को जोड़ने के लिए। उपयोगकर्ता को अनुमति प्रदान करता है?
(A) System boards
(B) Storage devices
(C) Input devices
(D) Expansion slots

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ______ एक विंडो यूटिलिटी प्रोग्राम है जो संचालन का अनुकूलन करने के लिए अनावश्यक फ्रेगमेंट और पुर्नव्यवस्थित फील्ड और अपर्युक्त डिस्क स्पेस को अवस्थित और समाप्त करता है?
(A) Backup
(B) Disk cleanup
(C) Disk defragmenter
(D) Restore

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से किस एक्सटेंशन को सिस्टम फाइल के रूप में संदर्भित करता है?
(A) .COM
(B) .EXE
(C) .SYS
(D) .PRG

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. पद ‘time sharing’ किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है।
(A) multi-tasking system
(B) multi-programming system
(C) multi-processing system
(D) multi-execution system

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘Find’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए दबाएँ।
(A) Ctrl + F
(B) Alt + F
(C) Tab + F
(D) Ctrl + Alt + F

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. इंट्रानेट क्या है?
(A) एक संगठन का एक लैन
(B) एक संगठन की सभी शाखाओं को जोड़ने के लिए एक व्यापक क्षेत्र नेटवर्क
(C) एक कॉर्पोरेट कंप्यूटर नेटवर्क
(D) इंटरनेट प्रोटोकॉल के उपयोग से एक संगठन की सभी शाखाओं को जोड़ने के लिए एक नेटवर्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. कंप्यूटर सिस्टम से संचार करने के लिए विशेष रूप से इनपुट या आउटपुट डिवाइस की अनुमति बनाया गया विशेष कार्यक्रम कहलाता है।
(A) Computer
(B) Device drivers
(C) Interpreters
(D) Operating system

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित में से क्या एक गुप्त कोड को लागू करने से तुरंत संदेश प्रवाह करता है?
(A) Encryption
(B) Audits
(C) UPS
(D) Firewalls

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Computer MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 1 

 

1. _______कई फाइलों से ऑब्जेक्ट मॉड्यूल को जोड़ सकता है।
(A) Linker
(B) Loader
(C) Interpreter
(D) Compiler

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. प्रोग्राम लिखने के लिए एक संकेत क्या है, जो गणना और एल्गोरिथ्म के निर्देश हैं?
(A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) हार्डवेयर
(C) वेब ब्राउज़र
(D) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. ______ ह्यूमन लैंग्वेज और एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कौन-सा क्रॉस है।
(A) Pseudocode
(B) Java
(C) The java virtual machine
(D) The complier

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से किसको लो लेवल लैंग्वेज कहा जाता है?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) असेंबली लैंग्वेज
(C) (A) और (B) दोनों
(D) या तो (A) या (b)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ____ एक प्रक्रिया है जो बड़े खुदरा विक्रेताओं द्वारा प्रवृत्तियों का अध्ययन करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
(A) Data mining
(B) Data selection
(C) POS
(D) Data Conversion

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. COBOL, FORTRAN, और C सभी ______ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
(A) Procedure-oriented
(B) Object oriented
(C) Font oriented
(D) Visual Basic

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक ट्रांसलेटर को क्या कहते हैं जो इनपुट के रूप में असेंबली लैंग्वेज लेता है और आउटपुट के रूप में मशीन लैंग्वेज कोड देता है?
(A) Compiler
(B) Interpreter
(C) Debugger
(D) Assembler

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. Java’ एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो _____ के द्वारा विकसित की गयी थी।
(A) James Gosling
(B) Jack Simplot
(C) Jory Hamington
(D) John Nauchly

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. एक इटरप्रेटर क्या है?
(A) इंटरप्रेटर में लाइन से लाइन का रूपांतरण होता है। जिस रूप में प्रोग्राम रन करता है।
(B) एक इंटरप्रेटर से सिस्टम के तैयार होने का प्रतिनिधित्व करता है।
(C) एक इंटरप्रेटर एक सामान्य प्रयोजन की लैंग्वेज है जो बहुत ही कुशल निष्पादन प्रदान करती है।
(D) इंटरप्रेटर एक डिकोडर है जो बहुत ही कुशल निष्पादन प्रदान करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. BASIC एक ____ लैंग्वेज है।
(A) A procedural
(B) An object oriented
(C) (A) और (B) दोनो
(D) Calculating device

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. एक _____ लैंग्वेज लोगों की गणितीय को दर्शाती है।
(A) Cross-platform programming
(B) 3GL business programming
(C) Event-driven programming
(D) Functional programming

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. एक कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाली लैंग्वेज जो मानव की भाषाओं के समान होती है, उसे किस रूप में जानी जाती है
(A) सोर्स कोड
(B) मशीन लैंग्वेज
(C) हाई लेवल लैंग्वेज
(D) ऑब्जेक्ट कोड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ‘FORTRAN’ का पूर्ण रूप?
(A) Formation Transfer
(B) Formula Translation
(C) Fortune Translation
(D) Formula Transnetwork

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. उस त्रुटि को किस रूप में जाना जाता है जिसे कम्पाइलर से विकसित किया जा सकता है।
(A) Syntax errors
(B) Semantic errors
(C) Logical errors
(D) Internal errors

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. एक कम्पाइलर हाई लेवल प्रोग्राम का लो लेवल प्रोग्राम में रूपांतरण करता है, जिसे _____ कहा जाता है ?
(A) यूजर इंटरफ़ेस
(B) लैंग्वेज ट्रांसलेटर
(C) प्लेटफार्म
(D) स्क्रीन सेवर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!