SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (2nd Shift) - General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (2nd Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

41. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 55
(b) अनुच्छेद 61
(c) अनुच्छेद 51
(d) अनुच्छेद 65

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. रक्त में कुछ निश्चित कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण रक्त का थक्का बनता है जो ______ कहलाती हैं।
(a) उपास्थ्यणु (कौन्ड्रोसाइट्स)
(b) लाल रक्त कोशिकाएँ (एरिथ्रोसाइट्स)
(c) लसीका कोशिकाएँ (लिंफोसाइट्स)
(d) बिंबाणु (प्लेटलेट्स)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. सी.वी. रमन के योगदान का स्मरणोत्सव मनाने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 28 फरवरी को
(b) 16 नवम्बर को
(c) 14 जनवरी को
(d) 19 दिसम्बर को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. केंद्रीय बजट 2019-20 की वर्तमान स्थिति के आधार पर भावी स्थिति के आकलन (प्रोजेक्शन) के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2019-20 में ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है।
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) तीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्नलिखित में से कौन प्रथम लोकसभा के उपाध्यक्ष थे?
(a) एम.एन. कौल
(b) ए.के. गोपालन
(c) रबी रे
(d) एम. अनंतशयनम अय्यंगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. जीवित प्राणियों में निषेचन के दौरान, एक कोशिका के निर्माण के लिए नर और मादा युग्मकों का संलयन होता है, जिसे ___कहा जाता है।
(a) शुक्राणु (sperm)
(b) भ्रूण (embryo)
(c) युग्मनज (zygote)
(d) डिंब (ovum)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. देश के अंदर और बाहर, दोनों स्थानों पर भारतीय कला की समझ को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए, भारत सरकार ने नई दिल्ली में ललित कला अकादमी (नेशनल एकेडमी ऑफ आर्ट्स) की स्थापना कब की थी?
(a) 1948 में
(b) 1960 में
(c) 1971 में
(d) 1954 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. भारत में निम्नलिखित में से किस बंदरगाह का नाम परिवर्तित करके दीनदयाल बंदरगाह रखा गया है?
(a) कोचीन
(b) मोरमुगाओ
(c) कांडला
(d) तूतीकोरिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित एम.पी बिड़ला मेमोरियल अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया है?
(a) शिराज मिनवाला को
(b) थानु पह्मनाभन को
(c) आभास मित्रा को
(d) नरसिम्हेंगर मुकुंद को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. 2019 में, किस भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी को छ: बार विजयी होने का कीर्तिमान बनाने पर ‘AIFF मेन्स फुटबॉलर ऑफ द इयर’ से नामित किया गया था?
(a) उदंता सिंह को
(b) अनिरुद्ध थापा को
(c) सुनील छेत्री को
(d) संदेश झिंगन को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read related post

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!