41. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 55
(b) अनुच्छेद 61
(c) अनुच्छेद 51
(d) अनुच्छेद 65
Click To Show Answer/Hide
42. रक्त में कुछ निश्चित कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण रक्त का थक्का बनता है जो ______ कहलाती हैं।
(a) उपास्थ्यणु (कौन्ड्रोसाइट्स)
(b) लाल रक्त कोशिकाएँ (एरिथ्रोसाइट्स)
(c) लसीका कोशिकाएँ (लिंफोसाइट्स)
(d) बिंबाणु (प्लेटलेट्स)
Click To Show Answer/Hide
43. सी.वी. रमन के योगदान का स्मरणोत्सव मनाने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 28 फरवरी को
(b) 16 नवम्बर को
(c) 14 जनवरी को
(d) 19 दिसम्बर को
Click To Show Answer/Hide
44. केंद्रीय बजट 2019-20 की वर्तमान स्थिति के आधार पर भावी स्थिति के आकलन (प्रोजेक्शन) के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2019-20 में ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है।
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) तीन
Click To Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन प्रथम लोकसभा के उपाध्यक्ष थे?
(a) एम.एन. कौल
(b) ए.के. गोपालन
(c) रबी रे
(d) एम. अनंतशयनम अय्यंगर
Click To Show Answer/Hide
46. जीवित प्राणियों में निषेचन के दौरान, एक कोशिका के निर्माण के लिए नर और मादा युग्मकों का संलयन होता है, जिसे ___कहा जाता है।
(a) शुक्राणु (sperm)
(b) भ्रूण (embryo)
(c) युग्मनज (zygote)
(d) डिंब (ovum)
Click To Show Answer/Hide
47. देश के अंदर और बाहर, दोनों स्थानों पर भारतीय कला की समझ को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए, भारत सरकार ने नई दिल्ली में ललित कला अकादमी (नेशनल एकेडमी ऑफ आर्ट्स) की स्थापना कब की थी?
(a) 1948 में
(b) 1960 में
(c) 1971 में
(d) 1954 में
48. भारत में निम्नलिखित में से किस बंदरगाह का नाम परिवर्तित करके दीनदयाल बंदरगाह रखा गया है?
(a) कोचीन
(b) मोरमुगाओ
(c) कांडला
(d) तूतीकोरिन
Click To Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित एम.पी बिड़ला मेमोरियल अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया है?
(a) शिराज मिनवाला को
(b) थानु पह्मनाभन को
(c) आभास मित्रा को
(d) नरसिम्हेंगर मुकुंद को
Click To Show Answer/Hide
50. 2019 में, किस भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी को छ: बार विजयी होने का कीर्तिमान बनाने पर ‘AIFF मेन्स फुटबॉलर ऑफ द इयर’ से नामित किया गया था?
(a) उदंता सिंह को
(b) अनिरुद्ध थापा को
(c) सुनील छेत्री को
(d) संदेश झिंगन को
Click To Show Answer/Hide
Read Also : |
---|