SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (2nd Shift) - General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (2nd Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

21. लावा (मैग्मा) के ठण्डा होने से बनने वाली चट्टानों को क्या कहा जाता है?
(a) आग्नेय चट्टानें
(b) सेंधा नमक
(c) अवसादी चट्टानें
(d) रूपांतरित चट्टानें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. ______ अत्यंत खड़ी ढलान और सीधे पार्श्व भागों वाली एक गहरी घाटी होती है और इसके शीर्ष और तल की चौड़ाई लगभग एक समान होती है।
(a) संकीर्ण घाटी
(b) उभारदार भाग
(c) जलडमरूमध्य
(d) दर्रा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. कुचिपुड़ी नृत्य की उपत्ति भारत के किस राज्य में हुई थी?
(a) महाराष्ट्र में
(b) गुजरात में
(c) कर्नाटक में
(d) आंध्र प्रदेश में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. ‘द रिलेक्टेंट फैमिली मैन : शिवा इन एवरीडे लाइफ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मूल चंद शर्मा
(b) नीलिमा चितगोपेकर
(c) रीमा हूजा
(d) एम.एन. दीपक नाम्बियार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. केंद्रीय बजट 2019-20 के अनुसार, Rs.400 करोड़ तक के वार्षिक कुल बिक्री (टर्नओवर) वाली कंपनियो के लिए कर की दर तक कम कर दी गई है।
(a) 21%
(b) 11%
(c) 25%
(d) 19%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित में से किस वैश्विक नेता के साथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्टूबर 2019 में तमिलनाडु के मामल्लापुरम में द्वितीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता आयोजित की थी?
(a) शी जिनपिंग
(b) व्लादिमिर पुतिन
(c) शिन्जो आबे
(d) मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्नलिखित में से क्या पृथ्वी के वातावरण को यशास्थान बनाए रखने में सहायता करता है?
(a) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल
(b) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
(c) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना
(d) सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. रॉलेट अधिनियम (एक्ट) (1919) समेकित रूप से क्या था?
(a) यह सभी प्रकार के जन-आंदोलनों को प्रतिबंधित करने के लिए प्रतिपादित किया गया था।
(b) इसके राजनीतिक गतिविधियों को दबा दिया और राजनीतिक कैदियों को बिना किसी मुकदमे के दो वर्षों तक हिरासत में रखने की अनुमति दी।
(c) इसने शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की अनुमति दी थी।
(d) यह असहयोग-आंदोलन के विरुद्ध था।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. निम्नलिखित में से कौन सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी है?
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) लूनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. भारत के संविधान के अनुच्छेद 24 के अंतर्गत ______ वर्ष से कम आयु के बच्चे को किसी भी कारखाने में कार्य करने के लिए नियोजित नहीं किया जा सकता है।
(a) 16
(b) 14
(c) 15
(d) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्नलिखित में से पानी में घुलनशील विटामिन का चयन करें।
(a) विटामिन सी
(b) विटामिन डी
(c) विटामिन के
(d) विटामिन ए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता पत्र (NCMC) मानकों के आधार पर, परिवहन के लिए भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र कब आरंभ किया गया था?
(a) मार्च 2016 में
(b) मार्च 2017 में
(c) मार्च 2018 में
(d) मार्च 2019 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. मगध एक शक्तिशाली महाजनपद होते हुए भी वैशाली (बिहार) में अपनी राजधानी वज्जि सहित प्रशासन के एक अन्य स्वरूप के अधीन था जो ______ कहलाता था।
(a) लोकतंत्र
(b) गण या संघ
(c) पंचायती
(d) समाजवाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1945 में
(b) 1925 में
(c) 1939 में
(d) 1935 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. दिसम्बर 1907 में सूरत में राष्ट्रवादी प्रतिनिधियों के सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) श्री अरबिंदो ने
(b) लाला लाजपत राय ने
(c) फिरोजशाह मेहता ने
(d) दादाभाई नौरोजी ने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. ‘स्फटिव (क्वार्ट्ज़)’ का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) SiO5
(b) SiO3
(c) SiO1
(d) SiO2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. हाइनरिख रूडॉल्फ हर्ट्ज़ ने रेडियो, टेलीफोन और टेलीग्राफ के भविष्य के विकास की नींव रखी थी। उनके सम्मान में ______ की SI इकाई को ‘हज़’ नाम दिया गया था।
(a) ऊष्मा
(b) प्रकाश
(c) ध्वनि
(d) आवृत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. केंद्रीय बजट 2019-20 के अनुमानों के अनुसार, 2018-2030 के दौरान रेलवे की आधारिक संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) में कितने निवेश की आवश्यकता है?
(a) Rs. 50 लाख करोड़
(b) Rs. 60 लाख करोड़
(c) Rs. 40 लाख करोड़
(d) Rs. 30 लाख करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. निम्नलिखित में से कौन सा देश एशिया में तीसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है?
(a) जॉर्डन
(b) बांग्लादेश
(c) इंडोनेशिया
(d) इराक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित में से कौन सा धार्मिक समुदाय व्यावहारिक जीवन में दस सार्वभौमिक गुणों का पालन करके आत्म-शुद्धि और उत्थान के लिए प्रतिवर्ष ‘पर्युषण पर्व’ मनाता है?
(a) पारसी समुदाय
(b) हिंदू समुदाय
(c) सिख समुदाय
(d) जैन समुदाय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!