SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (1ST Shift) - General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (1st Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

March 12, 2020

41. द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) बाबू जगजीवन राम
(b) ज्योतिबा फुले
(c) बी.पी. मंडल
(d) भीम राव अंबेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. 1857 के विद्रोह के दौरान, फैजाबाद में निम्नलिखित में से किसने नेतृत्व किया?
(a) मौलवी अहमदुल्लाह
(b) बेगम हज़रत महल
(c) खान बहादुर
(d) कुँवर सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. “खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी”, ______ द्वारा लिखी गई थी।
(a) महादेवी वर्मा
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) सुभद्रा कुमारी चौहान
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. निम्नलिखित में से किसने पीएम 2.5 (PM 2.5) नामक एक उपकरण का आविष्कार किया जो वाहनों में रवशामक नलिका (साइलेंसर पाइप) के पास लगाने पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करेगा?
(a) दीपक गुप्ता
(b) आशा शर्मा
(c) निकेश अरोड़ा
(d) देबायन साहा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. भूविज्ञान की वह शाखा जिसमें डाइनोसॉर्स का अध्ययन किया जाता है, ______ की एक शाखा का उदाहरण है।
(a) ऊतक विज्ञान (हिस्टोलॉजी)
(b) सोफ्रोलॉजी
(c) जीवाश्म विज्ञान (पैलिओंटोलॉजी)
(d) पेट्रोलॉजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. कॉपस्मिथ बार्बेट क्या है?
(a) छोटा शाकाहारी जीव
(b) पक्षी
(c) मांसाहारी पौधा
(d) कीटक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. तृतीय गोलमेज़ सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया था?
(a) 19931
(b) 1933
(c) 1930
(d) 1932

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. धोती-गमछा _ _का देशज वस्त्र का प्रतीक है।
(a) मेघालय
(b) नागालैण्ड
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. हैली धूमकेतु (Halley’s Comet) की आवधिकता कितने वर्ष की होती है?
(a) 45-46 वर्ष
(b) 30-31 वर्ष
(c) 75-76 वर्ष
(d) 85-86 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. अक्टूबर 2019 में, यूरोपीय लीग में किसने सर्वाधिक गोल–कर्ता (टॉप स्कोरर) के रूप में अपना छठा गोल्डन शू प्राप्त किया?
(a) फ्रांज़ बेकेनबाउसर
(b) लियोनेल मेसी
(c) जोहान क्राइफ
(d) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read related post

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop