41. द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) बाबू जगजीवन राम
(b) ज्योतिबा फुले
(c) बी.पी. मंडल
(d) भीम राव अंबेडकर
Show Answer/Hide
42. 1857 के विद्रोह के दौरान, फैजाबाद में निम्नलिखित में से किसने नेतृत्व किया?
(a) मौलवी अहमदुल्लाह
(b) बेगम हज़रत महल
(c) खान बहादुर
(d) कुँवर सिंह
Show Answer/Hide
43. “खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी”, ______ द्वारा लिखी गई थी।
(a) महादेवी वर्मा
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) सुभद्रा कुमारी चौहान
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से किसने पीएम 2.5 (PM 2.5) नामक एक उपकरण का आविष्कार किया जो वाहनों में रवशामक नलिका (साइलेंसर पाइप) के पास लगाने पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करेगा?
(a) दीपक गुप्ता
(b) आशा शर्मा
(c) निकेश अरोड़ा
(d) देबायन साहा
Show Answer/Hide
45. भूविज्ञान की वह शाखा जिसमें डाइनोसॉर्स का अध्ययन किया जाता है, ______ की एक शाखा का उदाहरण है।
(a) ऊतक विज्ञान (हिस्टोलॉजी)
(b) सोफ्रोलॉजी
(c) जीवाश्म विज्ञान (पैलिओंटोलॉजी)
(d) पेट्रोलॉजी
Show Answer/Hide
46. कॉपस्मिथ बार्बेट क्या है?
(a) छोटा शाकाहारी जीव
(b) पक्षी
(c) मांसाहारी पौधा
(d) कीटक
Show Answer/Hide
47. तृतीय गोलमेज़ सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया था?
(a) 19931
(b) 1933
(c) 1930
(d) 1932
Show Answer/Hide
48. धोती-गमछा _ _का देशज वस्त्र का प्रतीक है।
(a) मेघालय
(b) नागालैण्ड
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
49. हैली धूमकेतु (Halley’s Comet) की आवधिकता कितने वर्ष की होती है?
(a) 45-46 वर्ष
(b) 30-31 वर्ष
(c) 75-76 वर्ष
(d) 85-86 वर्ष
Show Answer/Hide
50. अक्टूबर 2019 में, यूरोपीय लीग में किसने सर्वाधिक गोल–कर्ता (टॉप स्कोरर) के रूप में अपना छठा गोल्डन शू प्राप्त किया?
(a) फ्रांज़ बेकेनबाउसर
(b) लियोनेल मेसी
(c) जोहान क्राइफ
(d) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|