21. ‘आर्कटिक होम ऑफ द वेदाज़’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) बिपिन चंद्र पाल
(b) अरबिंदो घोष
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) मैक्स मुलर
Click to show/hide
22. दीपा कर्माकर किस जिमनास्टिक वाल्ट्स शैली से संबंधित हैं?
(a) प्रोदुनोवा
(b) हैंडस्प्रिंग
(c) युरचेको
(d) सुकाहारा
Click to show/hide
23. किस भारतीय क्रिकेटर ने दो तिहरे टेस्ट शतक बनाए हैं?
(a) सुनील गावस्कर
(b) करुण नायर
(c) वीरेंद्र सहवाग
(d) विराट कोहली
Click to show/hide
24. भारत माता चित्र (पेंटिंग) मूल रूप से ______ द्वारा बनाया गया था।
(a) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(b) नंदलाल बोस
(c) जामिनी रॉय
(d) अबनींद्रनाथ टैगोर
Click to show/hide
25. तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भारत में किस वर्ष में राजनीतिक शरण की मांग की थी?
(a) 1957
(b) 1973
(c) 1959
(d) 1962
Click to show/hide
26. What is the term used for pollination by wind?
(a) Siciophily
(b) Anemophily
(c) Angioplasty
(d) Endophily
Click to show/hide
27. मानव विकास रिपोर्ट का प्रकाशन किस संगठन द्वारा किया जाता है?
(a) यू.एन.डी.पी. (UNDP)
(b) विश्व बैंक (वर्ल्ड बैंक)
(c) आई.एल.ओ. (ILO)
(d) डब्ल्यू.टी.ओ (WTO)
Click to show/hide
28. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण परिपथ (सर्किट) में विद्युत धारा की उपस्थिति का पता लगा सकता है?
(a) धारा मापी (गैल्वेनोमीटर)
(b) चुंबकत्वमापी (मैग्नेटोमीटर)
(c) वायुदाबमापी (बैरोमीटर)
(d) रक्तदाबमापी (स्फिग्मोमैनोमीटर)
Click to show/hide
29. विश्व भर में जीव संरक्षण की दृष्टि से, कई देशों को CITES के दायरे में लाया गया है जो 26 अगस्त, 2019 से प्रभावी है। इस संक्षिप्त शब्द में ‘E’ का क्या अर्थ है?
(a) खतरे में (Endangered)
(b) पर्यावरणीय (Environmental)
(c) विकासवादी (Evolutionary)
(d) पर्यावरण के अनुकूल (Eco-friendly)
Click to show/hide
30. प्रांतो में वैध शासन (डाईआर्की) के उन्मूलन की संस्तुति द्वारा की गई थी।
(a) 1935 के भारत सरकार अधिनियम
(b) 1947 के भारत सरकार अधिनियम
(c) 1858 के भारत सरकार अधिनियम
(d) 1919 के भारत सरकार अधिनियम
Click to show/hide
31. लंबाई की SI (इकाईयों की अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली) इकाई ______ है।
(a) किलोमीटर (km)
(b) मिलीमीटर (mm)
(c) सेंटीमीटर (cm)
(d) मीटर (m)
Click to show/hide
32. भारतीय प्रतिभूति (सेक्योरिटीज़) और विनिमय बोर्ड ______ में स्थित है।
(a) इंदौर
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) चंडीगढ़
Click to show/hide
33. मानव शरीर किस पीएच सीमा के भीतर काम करता है?
(a) 8.2 से 8.9
(b) 9.3 से 9.6
(c) 7.0 से 7.8
(d) 6.0 से 6.2
Click to show/hide
34. भारत का राष्ट्रीय गीत किस उपन्यास में परिलक्षित हुआ था?
(a) देवी चौधरानी
(b) आनंदमठ
(c) दुर्गेशनंदिनी
(d) सेवासदन
Click to show/hide
35. आठ बार के विश्व चैंपियन स्क्वैश खिलाड़ी निकोल डेविड किस देश के हैं?
(a) जर्मनी
(b) अर्जेंटीना
(c) मलेशिया
(d) घाना
Click to show/hide
36. माहेश्वरी साड़ी से संबंधित महारानी का नाम बताइए।
(a) अहिल्याबाई होलकर
(b) लक्ष्मीबाई
(c) कुंती
(d) मेहरुन्निसा
Click to show/hide
37. किस भारतीय इतिहासकार ने इज़राइल का प्रतिष्ठित डैन डेविड पुरस्कार जीता?
(a) इरफान हबीब
(b) सुमित सरकार
(c) मृदुला मुखर्जी
(d) संजय सुब्रहमण्यम
Click to show/hide
38. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में पहला विनिमय-व्यापारित सूचकांक व्युत्पन्न अनुबंध (एक्सचेंज-ट्रेडेड इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट) द्वारा किस वर्ष में व्यापार किया गया था?
(a) 1994
(b) 2004
(c) 1991
(d) 2000
Click to show/hide
39. ‘मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पिनेस’ पुस्तक के/की लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) अमिताव घोष
(b) झुम्पा लाहिड़ी
(c) अरुंधति रॉय
(d) अनीता देसाई
Click to show/hide
40. मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ______ रखा गया है।
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) दीन दयाल उपाध्याय
(d) राम मनोहर लोहिया
Click to show/hide