41. अक्टूबर 2019 में, आई.एम.एफ. (IMF) बोर्ड में भारत के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(a) सुबीर गोकर्ण को
(b) अमरजीत सिन्हा को
(c) आशा राम सिहाग को
(d) सुरजीत एस. भल्ला को
Show Answer/Hide
42. पूंजी बाजार के संदर्भ में, ‘FPO’ ______ का संक्षिप्त नाम है।
(a) फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर
(b) फर्स्ट पोर्टफोलियो ऑपरेशन
(c) फ्री पब्लिक ऑफर
(d) फर्स्ट पब्लिक ऑफर
Show Answer/Hide
43. तीन विभिन्न कालों, अर्थात् मौर्य काल, गुप्त काल और मुगल काल के शिलालेखों से युक्त एक स्तंभ कहाँ स्थित है?
(a) टोपरा में
(b) इलाहाबाद (प्रयागराज) में
(c) रुम्मिनदेई में
(d) लौरिया नंदनगढ़ में
Show Answer/Hide
44. अंतर-वसा (ट्रांस-वसा) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) उनकी निधानी-आयु (शेल्फ-लाइफ) प्राकृतिक वसा की तुलना में कम होती है।
(b) इनका सेवन एल.डी.एल. कोलेस्टेरॉल बढ़ाता है और एच.डी. एल. कोलेस्टेरॉल घटाता है।
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2023 तक उनके उन्मूलन का आहान किया है।
(d) वे हाइड्रोजनीकरण की औद्योगिकी प्रक्रिया से उत्पन्न होते हैं।
Show Answer/Hide
45. 2019 में आयोजित 20 वें आईफा (IIFA) अवार्ड्स में किस फिल्म ने ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का पुरस्कार जीता?
(a) पद्मावत ने
(b) संजू ने
(c) धड़क ने
(d) राजी ने
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन सी एक निष्क्रिय (नोबल) गैस नहीं है?
(a) नियॉन
(b) हाइड्रोजन
(c) आर्गन
(d) हीलियम
Show Answer/Hide
47. एक तारे के जीवन चक्र में, नीहारिका चरण निम्नलिखित में से किस को संदर्भित करता है?
(a) धूल और हाइड्रोजन का एक बादल
(b) किसी तारे का बाहरी आवरण
(c) वह चरण जिसमें बाहरी परतें विस्तारित होती हैं, ठंडी होती हैं और कम उज्जवल हो जाती हैं
(d) इसके जीवन का अंतिम चरण
Show Answer/Hide
48. दिल्ली सल्तनतम में राज्य और प्रशासन के संदर्भ में, ‘मुक्ति’ (‘मुक्ति’) शब्द का क्या अर्थ है?
(a) जिला स्तर का न्यायिक अधिकारी
(b) ग्राम पंचायत का मुखिया
(c) भूमि अभिहस्तांकन जिसे ‘इक्ता’ कहा जाता है, का धारक
(d) ग्राम समुदाय का प्रमुख
Show Answer/Hide
49. खिलाड़ी दुर्योधन सिंह नेगी किस खेल के लिए प्रसिद्ध हैं?
(a) निशानेबाजी (शूटिंग)
(b) मुक्केबाजी
(c) तीरंदाजी
(d) लॉन टेनिस
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन सा पारंपरिक नृत्य एक सामरिक कला (मार्शल आर्ट) स्वरूप नहीं है?
(a) भवई
(b) कलारीपयाटू
(c) छऊ
(d) लेज़िम
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|