21. भारत के संविधान (86वें संशोधन) अधिनियम, 2002 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) अनुच्छेद 21 A के अंतर्गत राज्य द्वारा निर्धारित ढंग से 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को एक मौलिक अधिकार बनाया गया था।
(b) इसने अनुच्छेद 45 के अंतर्गत छह वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा का प्रावधान बनाया।
(c) अनुच्छेद 51 A के अंतर्गत 6 और 14 वर्ष की आयु के बीच अपने बच्चे या आश्रित (वॉर्ड) को शिक्षा के अवसर प्रदान करना माता-पिता या अभिभावक का मौलिक कर्तव्य बनाया गया।
(d) अनुच्छेद 75 के अंतर्गत इसने इन प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के लिए एक केंद्रीय (नोडल) मंत्रालय स्थापित करना बाध्यकारी बना दिया।
Show Answer/Hide
22. अधःशैल (बैथोलिथ्स) ______ द्वारा निर्मित भू-आकृतियाँ हैं।
(a) ज्वालामुखीय गतिविधियों
(b) नदीय (फ्लूवियल) क्रिया
(c) भू-जल
(d) हिमनद (ग्लेशियर्स)
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अवस्फीति के संबंध में सही है?
(a) एक विशिष्ट अवधि में मूल्यों में समग्र कमी।
(b) अप्रत्याशित कारणों से मूल्यों में आकस्मिक अत्यधिक कमी।
(c) एक ऐसा परिदृश्य जिसमें मुद्रास्फीति मुख्य रूप से केवल कुछ ही वस्तुओं की मुद्रास्फीति के कारण होती है और सभी वस्तुओं की मुद्रास्फीति के कारण नहीं।
(d) एक विशिष्ट अवधि में मुद्रास्फीति की दर में कमी।
Show Answer/Hide
24. तोल्काप्पियर ______ भाषा के एक प्रसिद्ध प्राचीन वैयाकरण हैं।
(a) तमिल
(b) तेलुगु
(c) कन्नड़
(d) उड़िया
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से किस रोग का सार्वभौमिक रूप से निर्मूलन कर दिया गया है?
(a) प्लेग
(b) गिनिया कृमि रोग (ड्रैकंकुलियासिस)
(c) छोटी चेचक
(d) चेचक
Show Answer/Hide
26. सुरमा नदी, जिसे बराक नदी के भी नाम से जाना जाता है से निकलती है।
(a) मिजो पहाड़िचों
(b) मणिपुर की पहाड़ियों
(c) पटकई बूम पहाड़ियों
(d) नागा पहाड़ियों
Show Answer/Hide
27. भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई व्याख्या के अनुसार, फोन कॉल का दोहन (टैपिंग) संविधान के अनुच्छेद ______ में प्रदान किये गए मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है।
(a) 24
(b) 22
(c) 25
(d) 21
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग भारत के ‘आठ महत्वपूर्ण उद्योग’ में सम्मिलित नहीं है?
(a) उर्वरक
(b) कपास
(c) प्राकृतिक गैस
(d) इस्पात
Show Answer/Hide
29. यूरोपा किस का एक प्राकृतिक उपग्रह है?
(a) मंगल ग्रह का
(b) शनि ग्रह का
(c) अरुण (यूनेरस) ग्रह का
(d) बृहस्पति ग्रह का
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित गवर्नर-जनरलों में से किस ने एक कूट (कोड) प्रस्तुत किया जो न्यायिक प्रशासन ने राजस्व प्रशासन को अलग करने के लिए प्रदान किया गया था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स ने
(b) विलियम बेंटिंक ने
(c) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(d) लॉर्ड वेलेस्ली ने
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह गुजरात में स्थित नहीं है?
(a) दिघि बंदरगाह
(b) मुंदड़ा बंदरगाह
(c) सिक्का बंदरगाह
(d) ओखा बंदरगाह
Show Answer/Hide
32. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में कितने सदस्य नियुक्त किए जा सकते हैं?
(a) 31
(b) 22
(c) 39
(d) 18
Show Answer/Hide
33. कोरंडम किस का अयस्क है?
(a) तांबे का
(b) चांदी का
(c) लोहे का
(d) एल्युमिनियम का
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से कौन सा निकाय मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की अखंडता को बनाए रखने से संबंधित है?
(a) आई.एम.एफ (IMF)
(b) एफ.ए.टी.एफ. (FATF)
(c) ए.आई.आई.बी. (AIIB)
(d) ए.डी.बी (ADB)
Show Answer/Hide
35. काबिनी नदी किस की एक सहायक नदी है?
(a) कृष्णा की
(b) कावेरी की
(c) महानदी की
(d) गोदावरी की
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से वह कौन-सा पहला क्षेत्र था जो स्वतंत्रता के बाद भारत का अंग बना?
(a) पुडेचेरी
(b) गोवा
(c) दादरा और नगर हवेली
(d) सिक्किम
Show Answer/Hide
37. ______ 13 वर्ष की आयु में 65 वें भारतीय ग्रैंडमास्टर बन गए हैं।
(a) रौनक साधवानी
(b) पृथु गुप्ता
(c) आर. प्रज्ञानन्दा
(d) राहुल वैद
Show Answer/Hide
38. वृक्कों और इसके कार्यों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) सरीसृपों की पक्षियों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक वृक्काणु (नेफ्रॉन्स) कहा जाता है।
(b) उनकी मूल कार्यात्माक इकाईयों को वृक्काणु (नेफ्रॉन्स) कहा जाता है।
(c) वे पानी के संतुलन को बनाए रखते हैं और चयापचय अपशिष्ट को निष्कासित करते हैं।
(d) प्रत्येक वृक्काणु के दो भागों होते हैं- केशिका गुच्छ और वृक्क नलिका।
Show Answer/Hide
39. भारत में ‘बंदगाह आधारित विकास’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आधारभूत संरचना विकास परियोजना को क्या नाम दिया गया है?
(a) सागरनमन
(b) सागरमाला
(c) भारतमाला
(d) सागरमाता
Show Answer/Hide
40. ‘किशॉट’ (Quichotte) नामक उपन्यास ______ द्वारा लिखित है।
(a) वी. एस. नायपॉल
(b) सलमान रुश्दी
(c) अतिम चौधरी
(d) सुकुमार सेन
Show Answer/Hide