RSMSSB VDO Exam Paper 28 Dec 2021 Answer Key

RSMSSB VDO Exam Paper 28 Dec 2021 (First Shift) Answer Key

61. पंचायत राज के संबंध में निम्न में कौनसा (प्रावधान -अनच्छेद) यग्ग गलत है?
(A) वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त – आयोग का गठन – 243 झ
(B) पंचायतों के लिए निर्वाचन – 243 क
(C) पंचायतों की अवधि – 243 ड़
(D) स्थानों का आरक्षण – 243 घ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. पंचायती राज संस्थाओं के मध्यवर्ती स्तर एवं संबंधित – राज्य के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए –
(A) तालुका पंचायत – गुजरात
(B) क्षेत्र पंचायत – उत्तरप्रदेश
(C) मंडल पंचायत – कर्नाटक
(D) पंचायत समिति – मध्यप्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (*)

63. निम्नलिखित विकल्पों में (राज्य – विधानसभा सदस्यों की संख्या) गलत युग्म चुनिए –
(A) बिहार – 243
(B) गुजरात – 182
(C) पंजाब – 150
(D) असम – 126

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. निम्नलिखित में राजस्थान किस क्षेत्रीय परिषद में शामिल है?
(A) पश्चिमी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C) पूर्वी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. किस वर्ष में राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना हुई ?
(A) 1996
(B) 1997
(C) 1998
(D) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना कब हुई?
(A) अप्रैल 1949
(B) नवम्बर 1950
(C) नवम्बर 1949
(D) अप्रैल 1950

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. राजस्थान में कौनसी जगह, पटवारी ट्रेनिंग स्कूल नहीं है?
(A) कोटा
(B) अलवर
(C) टोंक
(D) चित्तौड़गढ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?
(A) प्रधान
(B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को
(C) उपसरपंच
(D) पंचायत समिति के विकास अधिकारी को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. सूची – I का सूची – II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I सूची-II
(A) महाराणा प्रताप आम्र्ड बटालियन (i) उदयपुर
(B) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय
(ii) जयपुर
(C) पहला महिला कर्मचारी पुलिस थाना
(iii) जोधपुर
(D) मेवाड़ भील कोर
(iv) प्रतापगढ़

कूट –
(A) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(B) a-(i), b-(iii), c-(iv), d-(ii)
(C) a-(iii), b-(ii), c-(iv), d-(i)
(D) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. राजस्थान में अंतिम राष्ट्रपति शासन की अवधि क्या थी?
(A) 15 दिसंबर, 1992 – 03 दिसंबर, 1993
(B) 1 दिसंबर, 1998 – 04 जनवरी, 1999
(C) 30 अप्रैल, 1977 – 21 जून, 1977
(D) 13 मार्च, 1967 – 26 अप्रैल, 1967

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. एम.एस. एक्सेल फंक्शन = LEFT (“RAJASTHAN”, 3) & MID (GANGA”, 2, 2) का आउटपुट क्या है?
(A) RAJAN
(B) RAJ & A
(C) RAJA
(D) RAJ & AN

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. नेटवर्क टोपोलॉजी के संदर्भ में, निम्न का मिलान करें –
(A) मैश (1) मल्टीपॉइन्ट कनेक्शन
(B) स्टार (2) बल्क वायरिंग
(C) बस (3) हब
(A) (A) – (2), (B) – (3), (C) – (1)
(B) (A) – (1), (B) – (3), (C) – (2)
(C) (A) – (3), (B) – (2), (C) – (1)
(D) (A) – (2), (B) – (1), (C) – (3)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. कम्प्यूटरों की प्रथम से पंचम पीढ़ियों के संदर्भ में, निम्न में से कौनसी श्रृंखला सही है?’
(A) ट्रांजिस्टर्स, असेम्बली लैंग्वेज, CRAY-2, IC, ULSI
(B) वैक्यूम ट्यूव, जावा, IBM-7030, VLSI, MSI
(C) ENIAC, ट्रांजिस्टर्स, CDC-6600, VLSI, परम
(D) मशीन लैंग्वेज, ट्रांजिस्टर्स ULSI, JAVA,IBM-701

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्न में से कौनसे सत्य कथन हैं?
I: द्वितीयक भंडारण इकाईयों की तुलना में प्राथमिक भंडारण इकाईयों का एक्सेस टाइम तेज तथा भंडारण क्षमता कम होती है।
II: प्राथमिक भंडारण इकाईयां क्रमिक अधिगम – (सिक्वेंशियल एक्सेस) करती है।
III: द्वितीयक भंडारण इकाईयां गैर-वाष्पशील (नॉन-वोलेटाइल) भंडारण होती है।
(A) केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) I,II तथा III सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. अनुचित युग्म का चयन करें —
(A) JAVA, आई.वी.एम.
(B) C++, माइक्रोसॉफ्ट
(C) C, AT & T’s बेल लेबोरेट्रीज़ –
(D) LISP, एम.आई.टी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. एम.एस. वर्ड 2019 के निम्न स्क्रीन-पार्ट पर विचार करें –
I: क्विक एक्रोस टूलबार
II: डॉक्यूमेंट टैब
III: रिबन पर स्थित फाइल टैव
IV: स्टेटस बार
उपरोक्त में से कौन से सेव, अनडू तथा रिपीट विकल्प उपलब्ध कराते हैं?
(A) I तथा II
(B) III तथा IV
(C) I, II तथा II
(D) I तथा III

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. वर्कशीट में एक सैल में, अधिकतम कितने कैरेक्टर्स रख सकते हैं?
(A) 64
(B) 1280
(C) 512
(D) 256

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. एक प्रिंटर की आउटपुट गुणधर्म किससे मापी जाती
(A) डॉट प्रति वर्ग इंच
(B) डॉट प्रति इंच
(C) मुद्रित डॉट्स प्रति इकाई समय
(D) इनमें से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. हाई लेवल लैंग्वेज ‘C’ का आविष्कार किसने किया था?
(A) निकलस रिथ
(B) डोनाल्ड कुंथ
(C) डेनिस एम. रिची
(D) रोमुर पेपर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. एम.एस. पॉवर पॉइन्ट में विद्यमान प्रस्तुतीकरण खोलने के लिये, निम्न में से कौनसी शॉर्टकट कुंजी प्रयोग में ली जाती है?
(A) Ctrl + O
(B) Crtl + L
(C) Ctrl + A
(D) Ctrl + N

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!