RSMSSB VDO Exam Paper 28 Dec 2021 (First Shift) Answer Key | TheExamPillar
RSMSSB VDO Exam Paper 28 Dec 2021 Answer Key

RSMSSB VDO Exam Paper 28 Dec 2021 (First Shift) Answer Key

61. पंचायत राज के संबंध में निम्न में कौनसा (प्रावधान -अनच्छेद) यग्ग गलत है?
(A) वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त – आयोग का गठन – 243 झ
(B) पंचायतों के लिए निर्वाचन – 243 क
(C) पंचायतों की अवधि – 243 ड़
(D) स्थानों का आरक्षण – 243 घ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. पंचायती राज संस्थाओं के मध्यवर्ती स्तर एवं संबंधित – राज्य के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए –
(A) तालुका पंचायत – गुजरात
(B) क्षेत्र पंचायत – उत्तरप्रदेश
(C) मंडल पंचायत – कर्नाटक
(D) पंचायत समिति – मध्यप्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (*)

63. निम्नलिखित विकल्पों में (राज्य – विधानसभा सदस्यों की संख्या) गलत युग्म चुनिए –
(A) बिहार – 243
(B) गुजरात – 182
(C) पंजाब – 150
(D) असम – 126

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. निम्नलिखित में राजस्थान किस क्षेत्रीय परिषद में शामिल है?
(A) पश्चिमी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C) पूर्वी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. किस वर्ष में राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना हुई ?
(A) 1996
(B) 1997
(C) 1998
(D) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना कब हुई?
(A) अप्रैल 1949
(B) नवम्बर 1950
(C) नवम्बर 1949
(D) अप्रैल 1950

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. राजस्थान में कौनसी जगह, पटवारी ट्रेनिंग स्कूल नहीं है?
(A) कोटा
(B) अलवर
(C) टोंक
(D) चित्तौड़गढ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?
(A) प्रधान
(B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को
(C) उपसरपंच
(D) पंचायत समिति के विकास अधिकारी को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. सूची – I का सूची – II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I सूची-II
(A) महाराणा प्रताप आम्र्ड बटालियन (i) उदयपुर
(B) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय
(ii) जयपुर
(C) पहला महिला कर्मचारी पुलिस थाना
(iii) जोधपुर
(D) मेवाड़ भील कोर
(iv) प्रतापगढ़

कूट –
(A) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(B) a-(i), b-(iii), c-(iv), d-(ii)
(C) a-(iii), b-(ii), c-(iv), d-(i)
(D) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. राजस्थान में अंतिम राष्ट्रपति शासन की अवधि क्या थी?
(A) 15 दिसंबर, 1992 – 03 दिसंबर, 1993
(B) 1 दिसंबर, 1998 – 04 जनवरी, 1999
(C) 30 अप्रैल, 1977 – 21 जून, 1977
(D) 13 मार्च, 1967 – 26 अप्रैल, 1967

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. एम.एस. एक्सेल फंक्शन = LEFT (“RAJASTHAN”, 3) & MID (GANGA”, 2, 2) का आउटपुट क्या है?
(A) RAJAN
(B) RAJ & A
(C) RAJA
(D) RAJ & AN

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. नेटवर्क टोपोलॉजी के संदर्भ में, निम्न का मिलान करें –
(A) मैश (1) मल्टीपॉइन्ट कनेक्शन
(B) स्टार (2) बल्क वायरिंग
(C) बस (3) हब
(A) (A) – (2), (B) – (3), (C) – (1)
(B) (A) – (1), (B) – (3), (C) – (2)
(C) (A) – (3), (B) – (2), (C) – (1)
(D) (A) – (2), (B) – (1), (C) – (3)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. कम्प्यूटरों की प्रथम से पंचम पीढ़ियों के संदर्भ में, निम्न में से कौनसी श्रृंखला सही है?’
(A) ट्रांजिस्टर्स, असेम्बली लैंग्वेज, CRAY-2, IC, ULSI
(B) वैक्यूम ट्यूव, जावा, IBM-7030, VLSI, MSI
(C) ENIAC, ट्रांजिस्टर्स, CDC-6600, VLSI, परम
(D) मशीन लैंग्वेज, ट्रांजिस्टर्स ULSI, JAVA,IBM-701

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्न में से कौनसे सत्य कथन हैं?
I: द्वितीयक भंडारण इकाईयों की तुलना में प्राथमिक भंडारण इकाईयों का एक्सेस टाइम तेज तथा भंडारण क्षमता कम होती है।
II: प्राथमिक भंडारण इकाईयां क्रमिक अधिगम – (सिक्वेंशियल एक्सेस) करती है।
III: द्वितीयक भंडारण इकाईयां गैर-वाष्पशील (नॉन-वोलेटाइल) भंडारण होती है।
(A) केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) I,II तथा III सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. अनुचित युग्म का चयन करें —
(A) JAVA, आई.वी.एम.
(B) C++, माइक्रोसॉफ्ट
(C) C, AT & T’s बेल लेबोरेट्रीज़ –
(D) LISP, एम.आई.टी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. एम.एस. वर्ड 2019 के निम्न स्क्रीन-पार्ट पर विचार करें –
I: क्विक एक्रोस टूलबार
II: डॉक्यूमेंट टैब
III: रिबन पर स्थित फाइल टैव
IV: स्टेटस बार
उपरोक्त में से कौन से सेव, अनडू तथा रिपीट विकल्प उपलब्ध कराते हैं?
(A) I तथा II
(B) III तथा IV
(C) I, II तथा II
(D) I तथा III

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. वर्कशीट में एक सैल में, अधिकतम कितने कैरेक्टर्स रख सकते हैं?
(A) 64
(B) 1280
(C) 512
(D) 256

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. एक प्रिंटर की आउटपुट गुणधर्म किससे मापी जाती
(A) डॉट प्रति वर्ग इंच
(B) डॉट प्रति इंच
(C) मुद्रित डॉट्स प्रति इकाई समय
(D) इनमें से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. हाई लेवल लैंग्वेज ‘C’ का आविष्कार किसने किया था?
(A) निकलस रिथ
(B) डोनाल्ड कुंथ
(C) डेनिस एम. रिची
(D) रोमुर पेपर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. एम.एस. पॉवर पॉइन्ट में विद्यमान प्रस्तुतीकरण खोलने के लिये, निम्न में से कौनसी शॉर्टकट कुंजी प्रयोग में ली जाती है?
(A) Ctrl + O
(B) Crtl + L
(C) Ctrl + A
(D) Ctrl + N

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!